बलिया की रैली में गृहमंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को चेताया बोले पीओके हमारा हम इसे लेकर रहेंगे, नीरज शेखर सच्चे सिपाही
गृहमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में जनसभा को किया सम्बोधित बोले पीओके हमारा है और इसे हम लेकर रहेंगे, बलिया में एक साल के अंदर बनेगा मेडिकल कॉलेज, तीसरी बार मोदी पीएम बने तो भारत दुनिया में और यूपी देश में नम्बर वन बनेगा। फायर ब्रांड नेता राम इकबाल सिंह और पूर्व मंत्री नारद राय को गृहमंत्री अमित शाह ने माला पहनाकर सम्मान के साथ ज्वाइन कराया भाजपा बलिया। पीओके हमारा है और इसे हम लेकर रहेंगे, गुजराती जो संकल्प लेते हैं उसे पूरा करते हैं। राम मंदिर का संकल्प पूरा हुआ, कश्मीर से 370 हटाने का संकल्प पूरा हुआ, अब पीओके लेने की बारी है। गुजराती हिसाब-किताब में पक्के होते है। एक बार में कई काम करते हैं। कहा कि एक ही बार में यदि तीन काम हों तो वह करना चाहिए। कहा कि नीरज शेखर को वोट देने से एक साथ तीन काम होगा। नीरज सांसद बनेंगे, मोदी पीएम बनेंगे और स्व चन्द्रशेखर को श्रद्धांजलि मिलेगी। गृहमंत्री अमित शाह ने शहर से सटे माल्देपुर मोड़ के पास भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में बुधवार को आयोजित चुनावी जनसभा में दोपहर ठीक ढाई बजे मंच पर आते ही बिना किसी ...