बलिया लोकसभा चुनाव 2024: जहूराबाद विधानसभा में नीरज शेखर ने लिया जनता का आशीर्वाद, कहा -इतिहास रचने को तैयार बलिया
नीरज शेखर ने भाजपा के लोक कल्याणकारी नीतियों से जनता जनार्दन को कराया रूबरू
बलिया। बलिया लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने जहूराबाद विधानसभा के विभिन्न स्थानों का दौरा किया एवं लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनसंवाद कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से लगातार तीसरी बार सत्ता में लाने तथा भारत को वैश्विक क्षितिज पर दैदीप्यमान करने के संकल्प से सभी कार्यकर्ताओं एवं जनमानस को परिचित कराया।
जहूराबाद के दर्जनों जनसभाओं में भाजपा के जनकल्याणकारी योजनाओं और राष्ट्रवादी विचार से लोगों को लगातार तीसरी बार भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत नरेंद्र मोदी जी को पुनः भारत का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया।
उन्होंने कहा कि - बलिया की जनता जिस उत्साह और उमंग के साथ मोदी जी के विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने में लगी है,उसी स्वप्न के साथ विकसित बलिया का भी सम्बन्ध बहुत ही मजबूती के साथ जुड़ा हुआ है।
नीरज शेखर ने जहूराबाद के जहूराबाद नगर पंचायत, सिपाह, मुबारकपुर, गठियां, सम्मनपुर, शक्करपुर, मुसल्लहपुर, शिदऊत, महेशपुर, सीउरीडीह का दौरा कर जनसभा को संबोधित किया।

Comments
Post a Comment