बलिया लोकसभा चुनाव : नीरज शेखर के समर्थन में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनता से मांगा समर्थन और कहा आगामी 4 जून को समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जायेगी।"
बलिया । भाजपा के लोकसभा बलिया से प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बैरिया विधानसभा क्षेत्र के तालिबपुर खेल के मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। इस विशाल जनसभा में मंच पर पूर्व सांसद भरथ सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, सुनीता श्रीवास्तव, अनूप चौबे, विजय बहादुर सिंह, जय प्रकाश साहू, राकेश सिंह, मंटन वर्मा, अमिताभ उपाध्याय, अरविंद सिंह, मुक्तेश्वर सिंह, रंजीत मौर्य करण, परमेश्वर गिरी सहित हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया ।
सभा को संबोधित करते हुए श्री मौर्य ने कहा कि बलिया के लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा, "हमने पिछले वर्षों से जिस तरह से विकास कार्य चल रहे हैं, उसी गति से आगे भी काम करेंगे। बलिया के हर नागरिक को उनकी जरूरतें और सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। हमारा उद्देश्य सबका साथ, सबका विकास, और सबका विश्वास प्राप्त करना है।"समाजवादी पार्टी के कार्यकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि "इस बार उत्तर प्रदेश की जनता परिवादवाद, भ्रष्टाचार, हिंदू विरोधी मानसिकता, गुंडागर्दी जैसे दल को सत्ता के नही देखना चाहती है। इनके माफियाओं द्वारा गरीबों असहाय लोगों पर किया गया अत्याचार वो बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के बनाए संविधान के लोकतांत्रिक तरीके से लेगी। आगामी 4 जून को समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जायेगी।"

Comments
Post a Comment