बलिया लोकसभा चुनाव : बागी बलिया होगा मोदी के संग, विकास के लिए जातिवाद से ऊपर उठकर वोट करें - सीएम मोहन यादव




बागी बलिया होगा मोदी के संग, विकास के लिए जातिवाद से ऊपर उठकर वोट करें - सी एम मोहन यादव


बलिया। आज बलिया लोकसभा क्षेत्र के बैरिया विधानसभा में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। नगर के पी एन इंटर कॉलेज में आयोजित इस सभा को संबोधित करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिरकत किया।

मोहन यादव ने कहा - बलिया के इस पावन माटी पर आना मेरा सौभाग्य है। बलिया, मंगल पांडे, चंद्रशेखर जी की माटी है। इस माटी को भृगु बाबा का आशीर्वाद सदेव मिलता है। यह एक ऐसे माटी है जहां गंगा और सरयू जैसी पवित्र नदियां आशीर्वाद बहाती हैं।

उन्होंने कहा कि विपक्ष चायवाला कहकर प्रधानमंत्री मंत्री जी का मजाक उड़ाता है। क्या चाय बेचकर अपनी आजीविका चलाना गलत है?

उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम का मज़ाक उड़ाने वाले लोगो को जनता इस बार जरूर जवाब देगी।
मोहन यादव ने लोगो को प्रधानमंत्री का द्वारका दर्शन याद कराया, और पूछा कि क्या भगवान कृष्ण को अपना स्थान मिलना चाहिए की नहीं।
उन्होंने जनता से अपील किया की आपका वोट सुरक्षित बॉर्डर और समृद्ध किसान के लिए जाना चाहिए।

2014 से लेकर 2024 तक जो परिवर्तन हुआ है उसमें प्रधानमंत्री जी के 45 सालों के संघर्ष और अटल दृष्टिकोण से संभव हो पाया है।

सीएम ने जनता से 1 जून को भारी मतदान कर भाजपा को पूर्ण बहुमत देने की अपील की।

भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने जनता को प्रचंड गर्मी में  उपस्थित होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

नीरज शेखर ने जनता को 1 जून को 1 नंबर का बटन दबाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का शपथ दिलाया।

कार्यक्रम के दौरान बलिया जिलाध्यक्ष संजय यादव,पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी जी, पूर्व विधायक व सांसद भरत सिंह,पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, विवेक ठाकुर, लोकसभा प्रभारी मारकंडे शाही,पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनूप चौबे ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

डॉ ओमवीर सिंह होंगे बलिया के नवागत एसपी, विक्रांत वीर को मिला देवरिया...

JNCU साइकिल यात्रा: चार दिवसीय साइकिल यात्रा के सफल समापन पर वित्त अधिकारी आनंद दुबे ने किया भव्य स्वागत, भावविभोर हुए विधार्थी

बलिया: ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 6 सूत्री मांगों को लेकर चेतावनी