बलिया लोकसभा : केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बलिया लोकसभा की जनता से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के लिए मांगा समर्थन

 


 


बलिया।केन्द्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे का आगमन बलिया जनपद में हुआ। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा के प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में प्रेस वार्ता किया । श्री चौबे ने बलिया की बागी भूमि को स्वतंत्रता आन्दोलन का अगुवा बताते हुए कहा की "उत्तर प्रदेश में सनातन नाम की आड़ में समाजवादी पार्टी अपने राम विरोधी चेहरे को छुपाने का प्रयास कर रही है । जिन्होंने राम भक्तो के ऊपर अंधाधुन गोलियां चलवाई। " श्री चौबे ने कहा की  समाजवादी पार्टी के मुखिया अगर इतने ही सनातन प्रेमी है तो यह बताए की वह राम लला के मंदिर कब जा रहे है ।" उन्होंने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए बलिया के नागरिकों को कमल को वोट करने अपील किया । प्रेस वार्ता के उपरांत श्री चौबे ने अमर शहीद मंगल पाण्डेय स्मारक, नगवा में जाकर उनके स्मृति पर माल्यार्पण किया एवं नगवा , से नागरिकों से संवाद कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने हेतु अपील किया । उक्त कार्यक्रम में संजय यादव ( जिला अध्यक्ष) , टून जी पाठक , उमा शंकर दुबे , मार्कण्डेय शाही (लोकसभा प्रभारी), संजय मिश्रा (जिला उपाध्यक्ष), वशिष्ठ दत्त पाण्डेय, शशांक शेखर तिवारी , सियाराम यादव , रमेश राय सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

डॉ ओमवीर सिंह होंगे बलिया के नवागत एसपी, विक्रांत वीर को मिला देवरिया...

JNCU साइकिल यात्रा: चार दिवसीय साइकिल यात्रा के सफल समापन पर वित्त अधिकारी आनंद दुबे ने किया भव्य स्वागत, भावविभोर हुए विधार्थी

बलिया: ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 6 सूत्री मांगों को लेकर चेतावनी