बलिया लोकसभा चुनाव 2024 : जनसंवाद यात्रा के दौरान बोले नीरज शेखर,मैं जनता का सेवक और पीएम मोदी का सिपाही हूं।
बलिया लोकसभा। देश भर में चुनावी समर 2024 के कुरूक्षेत्र में अबतक चार चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है जबकि तीन चरण का चुनाव बाकी है,इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की बलिया लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर चुनावी रण में पूरी ताकत के साथ पीएम मोदी की योजनाओं का जनता के बीच जाकर प्रचार कर रहे हैं।श्री सिंह के साथ लोकसभा क्षेत्र में युवा, बुजुर्ग एवं महिलाएं आगे आकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
श्री सिंह लोकसभा क्षेत्र में जनसंवाद यात्रा के दौरान नगर विधानसभा क्षेत्र के सलेम पुर ग्राम सभा पहुंचे जहां पर जिला कार्य समिति सदस्य (पिछड़ा वर्ग) के नेता विजय शंकर पटेल , अभिषेक नारायण सिंह (ज़िला उपाध्याय, युवा मोर्चा), प्रियांशु मौर्या सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं , महिलाओं एवं बुजुर्गों ने श्री सिंह का ज़ोरदार स्वागत किया।इस भाजपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता नागेंद्र पांडेय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रसव से लेकर मरण की चिंता हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी के लिए किए हैं। सभी को इज्जत घर, आवास दिया है वहीं विजय शंकर पटेल ने कहा कि पूरे भारत में पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास के बड़े बड़े कार्य हुए हैं जो पिछले कांग्रेस की 60 साल के दौरान नहीं हुए, हम सभी मिलकर श्री सिंह को बलिया लोकसभा से भारी मतों से विजई बनाकर पीएम मोदी को पुनः यशस्वी प्रधानमंत्री बनने का कार्य करेंगे।
भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपके बीच सेवक के रूप में आशिर्वाद लेने आया हूं और यह भरोसा दिलाने के लिए आया हूं कि हमारे आपके पीएम मोदी जी का खून का एक एक कतरा देशहित एवं देश के विकास के लिए समर्पित रहेगा, श्री सिंह ने कहा कि मैं पीएम मोदी का एक सिपाही हूं जो उनका संदेश पहुंचाने के लिए आपके बीच आया हूं साथ ही आप सभी का आशीर्वाद लेने आया हूं जिससे की पुनः देश का विकास पीएम मोदी के नेतृत्व में अनवरत जारी है।क्षेत्र की जनता ने ताली बजाकर श्री सिंह का अभिवादन एवं साथ देने का वादा भी किया। इस दौरान जिले आला नेता में नागेन्द्र पाण्डेय, पूर्व विधायक भगवान पाठक,टुनजी पाठक, धर्मेन्द्र सिंह आदि नेतागण उपस्थित रहे।



Comments
Post a Comment