Posts

Showing posts from June, 2023

बलिया : जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से जनपद बलिया होगा बाल श्रम एवं बाल विवाह मुक्त।

Image
   बलिया के ब्लाक दुबहर,थाना बांसडीह रोड के अंतर्गत ग्राम-चंद्रपुरा मजरा रघुनाथपुर बेला में बाल संरक्षण के लिए चल रहे नया सवेरा सपनों की उड़ान कार्यक्रम के तहत बाल रैली ,सर्वे कार्य तथा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम में संस्कार संस्था कानपुर की टीम के साथ ग्राम प्रधान संजीत जी पंचायत सहायक कुमारी चंदा श्रम विभाग से 2 कर्मचारी प्रशासन से एसआई अखिलेश्वर जी तथा कॉन्स्टेबल पूर्णिमा गौर सोनी जी यूनिसेफ डी0टी0आर0पी0 सितारा जी संपूर्ण कार्यक्रम में शामिल रहे, संस्कार संस्था द्वारा प्रस्तुत किए गए नुक्कड़ नाटक में बाल श्रम, बाल तस्करी ,बाल विवाह, बाल हिंसा आदि विषय को उठाया गया, कार्यक्रम के उपरांत कॉन्स्टेबल पूर्णिमा गौर जी जोकि महिला सशक्तिकरण विषय पर प्रशासन की ओर से निरंतर काम करती रहती हैं महिलाओं को जागरूक करती रहती हैं उन्होंने सभी महिलाओं और ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहां की हम अपने बच्चों की गलतियों पर पर्दा ना डालें बल्कि उनको प्यार से समझाएं, सही और गलत की पहचान कराएं तथा गुड टच और बैड टच के बारे में भी लोगों को समझाया तथा महिला सुरक्षा के लिए 109...

श्रम विभाग व यूनिसेफ के संयुक्त कार्यक्रम नया सवेरा सपनों की उड़ान के तहत सर्वे कार्य और नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन

Image
  आज ग्राम शिवरामपुर डियर नंबरी में श्रम विभाग यूनिसेफ के संयुक्त कार्यक्रम नया सवेरा सपनों की उड़ान के तहत सर्वे कार्य और नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया जिसमें यूनिसेफ से डी. टी.आर.पी .सितारा सिद्दीकी तथा बी.ओ.सी.डब्ल्यू से कार्यकर्ता मौजूद रहे साथ ही आशा, आंगनवाड़ी, व प्रधान संजय कुमार यादव का पूर्णरूप से सहयोग प्राप्त हुआ, जिससे जनमानस में बाल श्रम ,बाल उत्पीड़न, बाल तस्करी ,बाल विवाह जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए चिंता जताई गई तथा इन सभी विषयों पर गंभीर चर्चा की गई ग्रामप्रधान श्री सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए यह आश्वासन दिया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए उनसे जो भी हो सकेगा वह पूरा सहयोग देंगे तथा डी.टी.आर.पी .मैडम ने लोगों से बात कर उनको उनकी जिम्मेदारी एवं नैतिक मूल्यों के बारे में समझाते हुए प्रोत्साहित किया।  श्याम वर्मा,सुनील सिंह, योगेंद्र सिंह, सविता, लक्ष्मी और विजय आदि कलाकारों ने अभिनय कर बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी के दुष्परिणामों को अभिनय कर लोगों को समझाया जिससे समाज में ऐसे समस्याएं उत्पन्न ना हो, कार्यक्रम के उपरांत लोगों से सवाल जवाब किए ...

बलिया : जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में बाल श्रम उन्मूलन समिति की बैठक का आयोजन

Image
  जनपद बलिया के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में बाल श्रम उन्मूलन समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लॉक दुबहर के 5 ग्राम पंचायतों को बाल श्रम मुक्त बनाने हेतु प्रस्ताव रखा गया, जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि बाल श्रम पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है सभी विभाग इसके लिए जिम्मेदार है, बाल श्रमिक बच्चों का शैक्षिक व आर्थिक पुनर्वासन कराने हेतु सभी विभाग अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करें, साथ ही ग्रामीण बालकल्याण संरक्षण समिति एवं ब्लाक बालकल्याण संरक्षण समिति की बैठक के लिए महिला कल्याण विभाग को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर बैठक कराकर ड्रॉपआउट और बाल श्रमिक बच्चों का मामला संज्ञान में लेकर उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करें तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा श्रम विभाग को निर्देशित किया गया कि 1 सप्ताह के अंदर बाल श्रम मुक्त किए गए ग्राम पंचायतों का सर्वेक्षण एवं बच्चों का पुनर्वासन प्रगति मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें एवं सभी विभागों के समन्वय से जनपद बलिया को बाल श्रम मुक्त बनाने क...

बलिया : नया सवेरा योजना के अंतर्गत बाल श्रम उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन

Image
  श्रम विभाग द्वारा संचालित नया सवेरा योजना के अंतर्गत माननीय सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त एवं जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में  बाल श्रम उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत ब्लॉक  दुबहर एवं चिलकहर के 20-20 गांव को बाल श्रम मुक्त घोषित किए जाने के संबंध में जन जागरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। यह कार्यक्रम जिले  प्रत्येक गांव में आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में कोई भी बचा अशिक्षित ना हो साथ ही बाल श्रमिक ना हो, किसी बच्चे का बाल विवाह ना हो, किसी बच्चे की तस्करी ना हो, कुल मिलाकर हमारे बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित एवं स्वस्थ रहे.