बलिया : जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में बाल श्रम उन्मूलन समिति की बैठक का आयोजन

 




जनपद बलिया के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में बाल श्रम उन्मूलन समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लॉक दुबहर के 5 ग्राम पंचायतों को बाल श्रम मुक्त बनाने हेतु प्रस्ताव रखा गया, जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि बाल श्रम पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है सभी विभाग इसके लिए जिम्मेदार है, बाल श्रमिक बच्चों का शैक्षिक व आर्थिक पुनर्वासन कराने हेतु सभी विभाग अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करें, साथ ही ग्रामीण बालकल्याण संरक्षण समिति एवं ब्लाक बालकल्याण संरक्षण समिति की बैठक के लिए महिला कल्याण विभाग को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर बैठक कराकर ड्रॉपआउट और बाल श्रमिक बच्चों का मामला संज्ञान में लेकर उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करें तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा श्रम विभाग को निर्देशित किया गया कि 1 सप्ताह के अंदर बाल श्रम मुक्त किए गए ग्राम पंचायतों का सर्वेक्षण एवं बच्चों का पुनर्वासन प्रगति मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें एवं सभी विभागों के समन्वय से जनपद बलिया को बाल श्रम मुक्त बनाने का दिया आदेश.

इस बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्रम विभाग,महिला कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, समाज कल्याण विभाग, चाइल्डलाइन बाल कल्याण समिति, गैर सरकारी संस्था, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एक्शएड नई पहल से, मंडल तकनीकी सलाहकार यूनिसेफ से आदि लोग उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

डॉ ओमवीर सिंह होंगे बलिया के नवागत एसपी, विक्रांत वीर को मिला देवरिया...

JNCU साइकिल यात्रा: चार दिवसीय साइकिल यात्रा के सफल समापन पर वित्त अधिकारी आनंद दुबे ने किया भव्य स्वागत, भावविभोर हुए विधार्थी

बलिया: ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 6 सूत्री मांगों को लेकर चेतावनी