श्रम विभाग व यूनिसेफ के संयुक्त कार्यक्रम नया सवेरा सपनों की उड़ान के तहत सर्वे कार्य और नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन

 



आज ग्राम शिवरामपुर डियर नंबरी में श्रम विभाग यूनिसेफ के संयुक्त कार्यक्रम नया सवेरा सपनों की उड़ान के तहत सर्वे कार्य और नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया जिसमें यूनिसेफ से डी. टी.आर.पी .सितारा सिद्दीकी तथा बी.ओ.सी.डब्ल्यू से कार्यकर्ता मौजूद रहे साथ ही आशा, आंगनवाड़ी, व प्रधान संजय कुमार यादव का पूर्णरूप से सहयोग प्राप्त हुआ, जिससे जनमानस में बाल श्रम ,बाल उत्पीड़न, बाल तस्करी ,बाल विवाह जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए चिंता जताई गई तथा इन सभी विषयों पर गंभीर चर्चा की गई ग्रामप्रधान श्री सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए यह आश्वासन दिया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए उनसे जो भी हो सकेगा वह पूरा सहयोग देंगे तथा डी.टी.आर.पी .मैडम ने लोगों से बात कर उनको उनकी जिम्मेदारी एवं नैतिक मूल्यों के बारे में समझाते हुए प्रोत्साहित किया।


 श्याम वर्मा,सुनील सिंह, योगेंद्र सिंह, सविता, लक्ष्मी और विजय आदि कलाकारों ने अभिनय कर बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी के दुष्परिणामों को अभिनय कर लोगों को समझाया जिससे समाज में ऐसे समस्याएं उत्पन्न ना हो, कार्यक्रम के उपरांत लोगों से सवाल जवाब किए गए जिसमें बहुत सारे बच्चों ने भी ने भाग लिया, सही जवाब देने पर गांव के ही दो बच्चें विक्की यादव और अमित यादव  को ग्रामप्रधान और डी. टी.आर.पी .द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

डॉ ओमवीर सिंह होंगे बलिया के नवागत एसपी, विक्रांत वीर को मिला देवरिया...

JNCU साइकिल यात्रा: चार दिवसीय साइकिल यात्रा के सफल समापन पर वित्त अधिकारी आनंद दुबे ने किया भव्य स्वागत, भावविभोर हुए विधार्थी

बलिया: ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 6 सूत्री मांगों को लेकर चेतावनी