बलिया : जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से जनपद बलिया होगा बाल श्रम एवं बाल विवाह मुक्त।
बलिया के ब्लाक दुबहर,थाना बांसडीह रोड के अंतर्गत ग्राम-चंद्रपुरा मजरा रघुनाथपुर बेला में बाल संरक्षण के लिए चल रहे नया सवेरा सपनों की उड़ान कार्यक्रम के तहत बाल रैली ,सर्वे कार्य तथा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम में संस्कार संस्था कानपुर की टीम के साथ ग्राम प्रधान संजीत जी पंचायत सहायक कुमारी चंदा श्रम विभाग से 2 कर्मचारी प्रशासन से एसआई अखिलेश्वर जी तथा कॉन्स्टेबल पूर्णिमा गौर सोनी जी यूनिसेफ डी0टी0आर0पी0 सितारा जी संपूर्ण कार्यक्रम में शामिल रहे, संस्कार संस्था द्वारा प्रस्तुत किए गए नुक्कड़ नाटक में बाल श्रम, बाल तस्करी ,बाल विवाह, बाल हिंसा आदि विषय को उठाया गया, कार्यक्रम के उपरांत कॉन्स्टेबल पूर्णिमा गौर जी जोकि महिला सशक्तिकरण विषय पर प्रशासन की ओर से निरंतर काम करती रहती हैं महिलाओं को जागरूक करती रहती हैं उन्होंने सभी महिलाओं और ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहां की हम अपने बच्चों की गलतियों पर पर्दा ना डालें बल्कि उनको प्यार से समझाएं, सही और गलत की पहचान कराएं तथा गुड टच और बैड टच के बारे में भी लोगों को समझाया तथा महिला सुरक्षा के लिए 1098 ,181 टोल फ्री नंबर ओं के बारे में विस्तार से समझाया और शिक्षा के महत्व को समझाते हुए उन्होंने कहा की बचपन से ही अगर कोई बच्चा शिक्षा की धारा से जुड़ता है तो उसका फ्यूचर बहुत ही ब्राइट होता है, इसके बाद यूनिसेफ से डी0टी0आर0पी0 मैडम ने लोगों से बात करते हुए बाल श्रम ,बाल विवाह ,बाल तस्करी जैसी समस्याओं को लेकर चर्चा की तथा बाल श्रमिक विद्या योजना जैसी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया और फिर अंत में संस्कार संस्था के टीम लीडर श्री श्याम वर्मा जी ने लोगो को उनके सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद किया 'टीम के सभी लोगों के साथ मिलकर बच्चे जब पड़ जाएंगे तो समाज और घर का नजारा क्या होगा' विषय पर गीत गाकर अपने कार्यक्रम का समापन किया।


Comments
Post a Comment