Posts

Showing posts from September, 2022

मुख्तार अंसारी को दोषी करार,दो साल कारावास की सजा

Image
  इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने आलमबाग थाने के एक आपराधिक मामले में माफिया मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने इस साल में मुख्तार को दो साल कारावास की सजा सुनाई है. हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने राज्य सरकार की अपील को मंजूर करते हुए फैसला सुनाया है. मामले में साल 2003 में तत्कालीन जेलर एसके अवस्थी ने थाना आलमबाग में मुख्तार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके अनुसार, जेल में मुख्तार अंसारी से मिलने आए लोगों की तलाशी लेने का आदेश देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी. साथ ही उनके साथ गाली गलौज करते हुए मुख्तार ने उन पर पिस्तौल भी तान दी थी. इस मामले में ट्रायल कोर्ट ने मुख्तार को बरी कर दिया था, जिसके खिलाफ सरकार ने अपील दाखिल की थी.  बांदा जेल में ही बंद हैं मुख्तार अंसारी मुख्तार अंसारी अभी बांदा जेल में बंद हैं और उनकी सुरक्षा के लिए जेल प्रशासन के साथ कानपुर के एक डिप्टी जेलर की ड्यूटी लगाई गई है. जेल प्रशासन के मुताबिक, मुख्तार की सुरक्षा में करीब 32 सुरक्षाकर्मी 24 घंटे में ड्यूटी पर लगाए गए हैं. जिसमे अंदर की ब...

बड़ी खबर : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन

Image
  कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था। दिल में कई ब्लॉकेज की रिपोर्ट सामने आने के बाद दिल्ली एम्स के डॉक्टर्स की टीम ने राजू की एंजियोग्राफी करने का निर्णय लिया। हालांकि उनकी हालत में ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिला। आखिरकार, बीते दिनों से वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव ने आज अपने प्राण त्याग दिए। राजू श्रीवास्तव के मौत की खबर सामने आने के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई नम आंखों से राजू को श्रद्धांजलि दे रहा है।  साभार-अमर उजाला

होमगार्ड विभाग द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण

Image
  पर्यावरण एवं जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत द्वितीय चरण में ब्लॉक मुरली छपरा में मुख्य अतिथि कन्हैया सिंह (ब्लाक प्रमुख) द्वारा अमृत सरोवर, सोनवर्षा पर एवं ब्लॉक बैरिया में मुख्य अतिथि राकेश सिंह द्वारा अमृत सरोवर, जगदेवा पर होमगार्ड जवानों के साथ 50-50 वृक्ष रोपित किए गए जिसमें जितेंद्र प्रताप सिंह बी.ओ., हरेंद्र यादव कंपनी कमांडर, संजय सिंह (सहायक कंपनी कमांडर) एवं दशरथ साहू (रनर) एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे साथ ही सभी लोगों ने वृक्षों की देख-भाल एवं रक्षा का शपथ लिया।

बलिया : रोजगार मेला 25 सितंबर को होगी आयोजित

Image
बलिया। राजकीय आई०टी०आई० के संयुक्त तत्वाधान में पं०दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म दिवस 25 सितम्बर को पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्मारक, अनुसंधान एवं आरोग्य केन्द्र महरेव चितबडागाव में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रो की टेक्निकल तथा नान टेक्निकल क्षेत्र की लावा कम्पनी नोएडा, सुनंस लिमिटेड नोएडा,शिवशक्ति बायोटेक्नोलाजी लि० वाराणसी, बजाज आटो लि० पूना महाराष्ट्र विस्टान प्रा०लि० बगलौर, स्चेन्डर इलेक्ट्रीक बंगलौर, डिक्सान टेक्नोलाजी नोएडा, जीफोर0 एस0 सिक्योरिटी लखनऊ, पशुपतिनाथ वायोटेक्नोलाजी गोरखपुर इत्यादि कम्पनिया प्रतिभाग कर रही है। साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। रोजगार मेले में 18 वर्ष से 35 वर्ष के 10वी, 12वी, स्नातक, आईटीआई डिप्लोमा में प्रशिक्षित युवा समस्त प्रमाण पत्रों के साथ प्रतिभाग कर सकते है। इस मेला मे प्रतिभाग करने हेतु संबंधित अभ्यर्थी को सेवायोजन के पोर्टल पर जाब सीकर के तहतपंजीकरण कराना आवश्यक है। विधान सभा निर्वाचन-2022 में ड्यूटी किये अधिकारी/कर्मचारी कोषागार से प्राप्त करें पारिश्रमिक की धनराशि बलिया। विधान सभा सामान...

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने सब्जी व्यापारियों के साथ की बैठक

Image
बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में सब्जी व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक का उद्देश्य सब्जी व्यापारियों और किसानों की आय बढ़ाना था। सब्जी व्यापारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि उनके यहां के किसान हर तरह की सब्जी उगाने में सक्षम है क्योंकि यहां की मिट्टी बहुत ही उर्वरा है। उन्होंने बताया कि पहले वे लोग अपना सब्जी बनारस जैसे जनपदों में भी भेजा करते थे लेकिन परिवहन की असुविधा होने के कारण उन्हें अपना माल दूसरे जनपदों में भेजने में समस्या आती है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके लिए परिवहन की व्यवस्था करा दी जाएगी साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारी उनसे संपर्क करके इस समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे । जिलाधिकारी ने ग्राम उद्योग अधिकारी और कृषि उपनिदेशक को निर्देश दिया कि समय-समय पर व्यापारियों और किसानों की बैठक करते रहें जिससे कि उनकी समस्याएं सुनी जा सके और उनका निस्तारण समय से हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्वांचल माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री जी का क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र में विकास की अपार संभावना है। पूर्वांचल की सब्जिय...

टीडी कालेज के कई प्राध्यापकों को प्रोफेसर पद एवं वेतनमान की संस्तुति छानबीन सह मूल्यांकन समिति

Image
  बलिया: श्री मुरली मनोहर टाउन पीजी कॉलेज, बलिया के लिए रविवार का दिन बेहद खास रहा। महाविद्यालय के कई प्राध्यापकों को प्रोफेसर पद एवं वेतनमान की संस्तुति छानबीन सह मूल्यांकन समिति की ओर से प्रदान की गयी। समिति ने हिंदी विभाग से डॉ अमलदार 'नीहार', डॉ अखिलेश कुमार राय, डॉ जैनेन्द्र कुमार पाण्डेय, समाजशास्त्र से डॉ आरपी सिंह, डॉ रामनरेश यादव, बीएड विभाग से डॉ ओंकार सिंह, डॉ रमाकांत सिंह, डॉ संजय सरोज, कृषि संकाय से डॉ ओपी सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉ बृजेश सिंह व डॉ अशोक सिंह, गणित विभाग से डॉ भागवत प्रसाद, जंतु एवं विज्ञान विभाग के डॉ दयालानन्द राय को प्रोफेसर पद की संस्तुत दी। इनके अलावा डॉ विजयानंद पाठक, डॉ अनिल सिंह, डॉ सुधा सिंह आदि प्राध्यापकों को भी एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर सीनियर स्केल पर प्रोन्नति के लिए संस्तुति प्रदान की गयी। टीडी कालेज के शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अखिलेश राय ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस कार्य में कॉलेज के प्राचार्य डॉ रविन्द्र नाथ मिश्र ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। इस मौके पर उन्होंने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो कल्पलता पाण्डेय व प्रबंधक राक...

सदर व बैरिया तहसील के 5861 किसानों को कृषि निवेश अनुदान का लाभ

Image
  बलिया: बाढ़ प्रभावित गांवों के 5861 किसानों को कृषि निवेश अनुदान राशि का लाभ मिलेगा। इसमें वह किसान शामिल है जिनकी 33 प्रतिशत से अधिक फसल नुकसान बाढ़ की वजह से हुआ है। इसमें सदर तहसील के 31 गांवों के 5481 किसान तथा बैरिया तहसील के 4 गांवों के 380 किसान शामिल हैं। बैरिया तहसील सभागार में एसडीएम बैरिया आत्रेय मिश्र ने दस किसानों को प्रमाण पत्र वितरित कर अनुदान राशि देने के कार्य का शुभारंभ किया। वहीं सदर तहसील सभागार में एसडीएम प्रशांत नायक ने 16 किसानों को अनुदान राशि प्रमाण पत्र दिया। बता दें कि बाढ़ प्रभावित गांवों में सर्वे कराने के निर्देश एसडीएम ने दिए थे। जिन किसानों की फसल में 33 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ मिला, उनका आधार कार्ड, बैक पासबुक एवं खतौनी लेकर कृषि निवेश लाभ पाने के लिए राहत आयुक्त के पोर्टल पर अपडेट किया गया। इसके बाद अनुदान राशि देने की कार्यवाही की गई।

बलिया : जिला अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Image
  बलिया: सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर का उद्घाटन परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह व राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने किया।  इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू, सीएमओ डा जयंत कुमार, सीएमएस डा वीके सिंह, एसीएमओ डा वीरेंद्र कुमार, डा शशि प्रकाश, डा संतोष चौधरी, डीपीएम डा आरबी यादव आदि उपस्थित थे।

पीएम मोदी के 72वें जन्म दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेशन परिसर में सूचना विभाग की ओर से भव्य प्रदर्शनी का आयोजन, मंत्री दयाशंकर सिंह ने.......

Image
बलिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्म दिवस के अवसर पर शनिवार को रेलवे स्टेशन परिसर में सूचना विभाग की ओर से भव्य प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी के माध्यम से पीएम मोदी के जीवन से जुड़े तमाम पहलुओं व घटनाक्रम की जानकारी आम जन को दी गयी। इसका उद्घाटन परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों से जुड़ी प्रचार साहित्य का वितरण सूचना विभाग की ओर से किया गया। मंत्री श्री सिंह ने इस अभिलेखीय प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की बचपन से लेकर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री काल की उपलब्धियों के बारे में जिस तरह वर्णन हुआ है, काबिलेतारीफ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का बचपन से लेकर अब तक का जीवन प्रेरित करने वाला है। उनके संस्कार व जीवन संघर्ष से हम सबको सीख लेनी चाहिए। प्रधानमंत्री बनते ही उन्होंने आम जन के हित में तमाम निर्णय लिए। वीआईपी कल्चर को खत्म करते हुए हर व्यक्ति को एक समान होने के संदेश दिए। सबसे बड़ी बात कि उनके हर निर्णय में देशहित सबसे ऊपर होता है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, भाजपा जिल...

जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में समाज कार्य विभाग में कौशल विकास प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

Image
  जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के निदेशक शैक्षणिक डॉक्टर पुष्पा मिश्रा के निर्देशन में समाज कार्य विभाग के छात्रों हेतु व्यवसायिक कौशल बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत छात्रों में समूह चर्चा एवं प्रस्तुतीकरण से संबंधित कुशलता विकसित करने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को कई समूहों में विभाजित किया गया तथा ग्रामीण स्तर पर सामाजिक समस्याएं और उनके समाधान विषय पर चर्चा कर प्रस्तुतीकरण करने को कहा गया। छात्रों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया कि बलिया के ग्रामीण इलाकों में शिक्षा और निर्धनता यहाँ की मुख्य समस्या है साथ ही छात्रों ने समाज कार्य द्वारा किये जाने वाले प्रयासों पर भी चर्चा की। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य डॉ रूबी एवं सहायक आचार्य डॉ प्रेम भूषण यादव द्वारा किया गया ।

बड़ी खबर : 53 यात्रियों से लदी बस खाई में गिरी,इतने लोगों की मौत

Image
झारखंड।गिरिडीह से रांची जा रही एसएसटी बस हजारीबाग टाटीझरिया के सिवाने पुल के पास भीषण हादसे की शिकार हो गई. पुल पर पहुंचते ही सवारियों से भरी बस नदी में गिर गई, जिससे छह लोगों की मौत हो गई. वहीं अन्य कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.  जानकारी के अनुसार, एसएसटी बस गिरिडीह से रांची जा रही थी. इसी दौरान हजारीबाग टाटीझरिया के सिवाने पुल के पास भीषण हादसा हो गया. बस जैसे ही पुल पहुंची तो चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया, जिससे सवारियों से भरी बस नदी में जा गिरी. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है. बस में सिख समुदाय 53 यात्री सवार थे. सभी रांची में होने वाले एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. यह धार्मिक कार्यक्रम रांची स्थित गुरुद्वारा में होना था. रास्ते में जब बस दारू थाना क्षेत्र के हजारीबाग में पहुंची तो हादसे का शिकार हो गई. मृतक में दो महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं. साभार-आजतक

मौसम विभाग : इतने तारीख तक भारी बारिश की चेतावनी, यूपी में बीते 24 घंटे में 22 लोगों की मौत

Image
  उत्तर भारत के राज्यों में बारिश की गतिविधियां जारी हैं. यूपी  की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. भारी बारिश के कारण यूपी में बीते 24 घंटे में 22 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें बारिश के बीच लखनऊ में एक निर्माणाधीन दीवार गिरने से मलबे में दबकर नौ लोगों की जान गई है. लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अभी बारिश से राहत नहीं मिलने की संभावना जताई है. IMD के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के कारण यूपी, बिहार और उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के जिलों में बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और ओडिशा में आज (शनिवार), 17 सितंबर को भी भारी  बारिश हो सकती है. उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में भारी से बहुत भारी बरसात का पूर्वानुमान है.  20 सितंबर तक बारिश का अनुमान मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, व...

ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए 23 सितम्बर तक जमा करें, अपना आवेदन पत्र

Image
  बलिया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया में व्यवसाय- कार-ट्रक ड्राइविंग में 20 सीटों के आधार पर सीधे प्रवेश हेतु 23 सितम्बर तक नोडल संस्थान–बलिया में उपस्थिति होकर आवेदन पत्र जमा किया जाना है। जिसमें निम्न अर्हता आठवी या हाईस्कूल उर्त्तीण, आधार कार्ड, आवेदन शुल्क (Gen./OBC- 250 (दो सौ पचास रू० मात्र) SC/ST-150 (एक सौ पचास रू० मात्र) प्रशिक्षण अवधि 03 माह (फीस 40 प्रति माह) इच्छुक अभ्यर्थी उक्त तिथि तक आवेदन कर सकते है। चयन का आधार पूर्णतः मेरिट आधार पर सीधे प्रवेश होगा एवं राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ द्वारा जारी दिशा-निर्देश मान्य होंगे। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय नोडल संस्थान में उपस्थिति होकर कार्यदेशक- श्री पन्ना लाल गुप्ता, मो0नं0 9450390125 पर समय 10 बजे से सांय 05 बजे तक सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते है।

जिला प्रशासन एवं एक्शन एड द्वारा संचालित नई पहल परियोजना के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बाल संरक्षण पर समन्वय बैठक

Image
    बलिया। बलिया जिले के गढ़वार ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन यूनिसेफ और एक्शन-एड के सहयोग से संचालित नई पहल परियोजना के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी ,सहायक विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम सचिव, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, पुलिस बाल कल्याण अधिकारी, ग्राम प्रधान, तकनीकी रिसोर्स पर्सन नया सवेरा, सामाजिक कार्यकर्ता, एवं बी डी सी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नया सवेरा के तकनीकी रिसोर्स पर्सन के द्वारा  बाल सरंक्षण समिति एवं विद्यालय प्रबंधन समिति की भूमिका के विषय में बात करते हुए, बाल सरंक्षण, बाल श्रम, बाल विवाह, स्कूल से ड्रॉपआउट बच्चे, बाल श्रमिक विद्या योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बाल सेवा सामान्य योजना एवं कन्या सुमंगला योजना, श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताते हुए टॉल फ्री नंबर जैसे-1090, 181, 1098, 176, 112 पर चर्चा की गई, मोहम्मद एजाज ब्लॉक कोऑर्डिनेटर  एक्शन एड नई पहल के द्वारा  नई पहल परियोजना का उद्देश्य एवं...

बलिया : सचिव मोहिनी श्रीवास्तव के नेतृत्व में महिलाओं ने लिया अगरवत्ती बनाने का प्रशिक्षण

Image
  बलिया।आज बलिया जिले के मुरली छपरा ब्लाक पर शांति मेमोरियल सोसायटी से आबद्ध आदिति स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र मुरली छपरा में सोसायटी की सक्रिय सचिव श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव के नेतृत्व में 20 से अधिक महिलाओं को अगरवत्ती बनाने का प्रशिक्षण श्री हरिशंकर शर्मा ने दिया। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं में काफी उत्साह दिखा साथ ही महिलाओं ने अगरवत्ती बनाने की कला को बखूबी सीखा।  सोसायटी की सचिव मोहिनी श्रीवास्तव ने कहा की आज महिलाएं समाज को आगे ले जाने के लिए अपना सक्रिय योगदान दे रही है। इस मौके पर स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र की अध्यक्षा चुन्नी सिंह व क्षेत्र की महिलाएं मौजूद रही।

आजादी की लडाई में हिंदी भाषा की महत्त्वपूर्ण भूमिका--कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पाण्डेय

Image
  बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में हिन्दी दिवस के अवसर पर  ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन प्रशासनिक भवन के सभागार में किया गया।  कुलपति प्रो.कल्पलता पाण्डेय ने कहा कि आजादी की लडाई में हिंदी भाषा की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।  हमारी संस्कृति और हमारा चिंतन जिस भाषा में हो उस भाषा को अवश्य सीखना  चाहिए । उन्होंने कहा कि हमारे देश की राष्ट्रीय चेतना भाषाई चेतना से जुडी हुयी है और अपनी भाषा को बहुत स्वाभिमान और गौरव के साथ आगे बढ़ाना चाहिए। एनसीईआरटी नई दिल्ली से भाषा शिक्षा विभाग के प्रो.लालचंद राम ने हिंदी भाषा की वर्तमान चुनौतियों पर अपना विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारतीय एकता और अखंडता के लिए हिंदी का व्यवहार आवश्यक है। भूमंडलीकरण ने हिंदी को हिंग्लिश बना दिया है यह आज के समय में चुनौतीपूर्ण  है। पूर्वोत्तर पर्वतीय केन्द्रीय  विश्वविद्यालय,शिलांग मेघालय के हिंदी विभागाध्यक्ष  प्रो .हितेंद्र मिश्र  ने पूर्वोत्तर में हिंदी भाषा की वर्तमान चुनौतियों पर एक सारगर्भित व्याख्यान दिया। हिंदी ज्ञान की भाषा है और हमें वाचिक ज्ञान परम्परा का भ...

12-19 सितम्बर तक विद्युत समाधान सप्ताह,दो दिनों में 712 शिकायतों का निस्तारण

Image
  बलिया: 12 सितम्बर से 19 सितम्बर तक सभी उपकेन्द्रों पर शिविर आयोजित कर इस सप्ताह को "विद्युत समाधान सप्ताह" के रूप में मनाया जा रहा है। इन शिविरों में विद्युत उपभोक्ताओं की विभिन्न प्रकार की शिकायतों का समाधान किया जायेगा। अधीक्षण अभियंता कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं से उनके बकाये विद्युत बिलों का भुगतान प्राप्त करना एवं बिल सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण, कनेक्शन या लोड बढ़ाने या मीटर लगाने के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। सभी प्रकार के विद्युत संयोजन (कनेक्शन) से सम्बन्धित शिकायतों का त्वरित निस्तारण, ट्रांसफार्मर फीडर, लोड/वोल्टेज अथवा जर्जर तार जैसी शिकायतों का हरसम्भव निदान भी होगा। झूल रहे ढीले तार अथवा विद्युत दुर्घटना की आशंका वाली लाईन/परिवर्तक के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के अलावा विद्युत उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्थापित जले/खराब/क्षतिग्रस्त मीटरों को बदलने के साथ-साथ पुराने मीटरों के स्थान पर नवीन मीटर स्थापित कराने का कार्य व अन्य विद्युत सम्बन्धी समस्याओं से सम्बन्धित निवेदनों एवं सुझावों पर विचार होगा। शिविर क...

बड़ी खबर : बिना फार्म भरे नहीं मिलेगी अब फ्री बिजली

Image
  सीएम का बड़ा ऐलान, बिना फार्म भरे नहीं मिलेगी फ्री बिजली। मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली में अब उन्हीं लोगों को बिजली सब्सिडी मिलेगी, जो इसके लिए आवेदन करेंगे.   सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग फ्री बिजली नहीं लेना चाहते. ऐसे में अब दिल्ली में उन्हीं लोगों को बिजली सब्सिडी मिलेगी जो इसके लिए आवेदन करेंगे.  1 अक्टूबर से लागू होगी सुविधा अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में पहले बिजली बहुत जाती थी. हमने इसे ठीक किया. अब बिजली 24 घंटे मिल रही है. दिल्ली में बिजली फ्री में मिल रही है. भ्रष्टाचार रोककर जो पैसा बचाया, उससे लोगों को सुविधा दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली में बिजली के 58 लाख उपभोक्ता हैं, इनमें से 30 लाख के बिजली बिल जीरो आते हैं. 17 लाख उपभोक्ता के आधे बिल आते हैं. हम उन्ही को सब्सिडी देंगे जो सब्सिडी मांगेगा. यह सुविधा 1 अक्टूबर से लागू रहेगी.  भरना होगा फॉर्म बिजली के बिल के साथ एक फॉर्म आएगा. बिजली के बिल केंद्र में फॉर्म जमा करना होगा. उन्होंने कहा कि हम एक नंबर (7011311111) जारी कर रहे हैं. इस नंबर पर मिस्ड क...

जम्मू-कश्मीर में भीषण हादसा, बस खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत

Image
  जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भीषण हादसे की घटना हुई है. यहां बस खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 25 यात्री घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल 6 यात्रियों को एयरलिफ्ट कर जम्मू किया गया है. हादसा उस वक्त हुआ जब बस पुंछ जिले के ही सौजियां से मंडी जा रही थी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और सेना को सूचना दी और फौरन ही बचाव अभियान शुरू कर दिया. हादसे में घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गोवा : कांग्रेस को बड़ा झटका, कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक बीजेपी में शामिल

Image
  गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए. पार्टी में शामिल होने से पहले कांग्रेस के इन बागी विधायकों ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से भी मुलाकात की.  बीजेपी जॉइन करने वाले विधायकों में पूर्व सीएम दिगंबर कामत, माइकल लोबो, देलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, अलेक्सो सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस शामिल हैं. इससे पहले बीजेपी के गोवा प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनावड़े ने भी दावा किया था कि आज कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी में शामिल होंगे.  साभार-आजतक

कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय द्वारा की गई भोजपुरी7 म्यूजिक की शुरुआत।

Image
  बिहार में जल्द सेंसर बोर्ड व फ़िल्म पॉलिसी का निर्माण,भोजपुरी 7 के लॉन्चिंग पर कला संस्कृति मंत्री ने की घोषणा  बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय द्वारा भोजपुरी7 म्यूजिक की शुरुआत आज पटना के एक होटल में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान केक काट कर की गई। कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकार गुंजन सिंह व कला संस्कृति से जुड़े शहर के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहें। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय मौजूद रहें व अपने संबोधन में कहा कि भोजपुरी 7 के साथ मेरी सुभकामनाएँ हैं। ये अच्छे अच्छे कंटेंट दर्शको तक उपलब्ध करवाती रहे।  सूबे में कला संस्कृति के बढाबा वाले मुद्दे पर कहा कि बहुत ही जल्द हम तमाम छोटे बड़े कलाकारों संग मीटिंग करेंगे व क्षेत्रीय भाषा के फिल्मो के विकास के लिए कदम उठाएंगे। फ़िल्म सेंसर बोर्ड का निर्माण व फ़िल्म पॉलिसी पर बहुत जल्द बिहार सरकार लागू करेगी। वर्तमान सरकार सूबे के कलाकारों व कला से जुड़े हुए लोगो के लिए काफी सजग है। कार्यक्रम में भोजपुरी सुपरस्टार गुंजन सिंह भी मौजूद रहें। गुंजन सिंह ने मीडिया संबोधन मे...

बलिया जिले की तमाम छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए जरूर देखें 'BBSPECIALNEWS'

Image
1-जिला पर्यावरण समिति की बैठक संपन्न बलिया। कलेक्ट्रेट सभागार में अध्यक्ष जिला पर्यावरण समिति/जिला वृक्षारोपण समिति / जिला गंगा समिति बलिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वर्ष 2022-23 में कराये गये वृक्षारोपण की सुरक्षा सफलता के सम्बन्ध में चर्चा कर उपस्थित समस्त कार्यदायी विभाग, जिला वृक्षारोपण समिति, बलिया / समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पौधरोपण के पश्चात् उनकी सफलता सुनिश्चित करने हेतु निर्धारित तिथियों को वृक्षारोपण हेतु आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष कराये गये समस्त वृक्षारोपण स्थलों पर सिचाई एवं सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए सुरक्षा सिंचाई व समुचित रख-रखा सुनिश्चित किया जाय तथा पौधों की जीवितता हेतु पौधों की सुरक्षा की व्यवस्था पौधों की नियमित सिंचाई वृक्षारोपण वर्ष तथा अगले दो वर्षो तक करायी जाय। पौधों की निराई-गुडाई,मरे/ सूखे पौधों को उचित ऊँचाई के स्थलो से बदला जाय। पौधों की सुरक्षा, सिंचाई व अनुमान कार्यों के नियमित अनुभवण हेतु स्थलवार नोडल अधिकारी नामित किया जाय, हरितिमा अमृत वन मोबाइल के माध्यम से जियो टैगिंग में तीव्रता लाई जाय यथा सम्भव वृक्ष...

बलिया : जुलाई माह का खाद्यान्न सितंबर में इस तारीख से इस तारीख के माध्य निःशुल्क होगा वितरण

Image
  बलिया। जनपद के समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को सूचित करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि माह जुलाई के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का खाद्यान्न 14 से 20 सितंबर के मध्य प्रति यूनिट पांच किग्रा (केवल चावल) खाद्यान्न नि:शुल्क अपने उचित दर विक्रेता से प्राप्त करें। साथ ही जिन कार्ड धारकों के अंगूठा ई-पास मशीन पर आधार प्रमाणीकरण में असफल हो जाएगा उन्हें मोबाइल ओटीपी आधारित पाक्सी के माध्यम से वितरण किया जाएगा।

बलिया में पेंशन अदालत अब इतने सितम्बर को होगा आयोजित

Image
  बलिया। राज्य सरकार के सेवानिवृत्त/ मृत सरकारी सेवकों के लम्बित पेंशन/ पारिवारिक पेंशन यथास्थान निस्तारित किये जाने के उद्देश्य से 19 सितम्बर को प्रातः 11 बजे मण्डलायुक्त महोदय की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया था। किन्तु अपरिहार्य कारण से तिथि में संशोधन करते हुए अब 20 सितम्बर को 11 बजे यथा स्थान पर आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी ममता सिंह ने दी है।

देश का पहला भोजपुरी ओटीटी मितवा टीवी ने पूरे किए अपने एक साल

Image
  देश का पहला लोकप्रिय भोजपुरी ओटीटी मितवा टीवी ने पूरे किए अपने एक साल,176 देशो में विश्वव्यापी दर्शकों के लिए कई बेहतरीन कंटेन्ट का दर्शक मुफ्त में उठा रहे लुफ्त कोविड काल के बाद मनोरंजन के स्वरूप बदल गए थे। फ़िल्म, गाने और न्यूज के दर्शक मोबाइल पे सिमट चुके थे। सिनेमाघरों के बंद होने के बाद उसकी जगह टीवी और डिजिटल प्लेटफार्म ले चुकी थी। ओटीटी पे आएं बेहतरीन कंटेंट को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इन्ही बातों को ध्यान में रख कर भोजपुरी का पहला ओटीटी लॉंच किया गया था।  मितवा टीवी नाम के इस ओटीटी को पूरे देशी अंदाज में लांच किया गया था। जिसे दर्शको का भरपूर प्यार मिला। मनोरंजन के तरीके को पूर्णतः परिभाषित करते हुए मितवा ने इस वर्ष सफलता पूर्वक अपना एक साल पूरा किया। वर्ष 2021 में मितवा टीवी की नींव रखी गयी और फरवरी 22 से इसका टेस्ट फिड शुरू कर दिया गया था। मितवा टीवी पर फिलहाल 176 देशो में विश्वव्यापी दर्शकों के लिए कार्यक्रमो का  प्रदर्शन शुरु किया जा चुका है जिसके कारण मितवा टीवी ने बहुत ही कम समय मे दर्शको के बीच काफी लोकप्रियता हासिल कर चुकी है। देश और विदेशों में अपने दर्...

पीएम किसान पोर्टल पर इतने सितम्बर तक आवश्य कराये ईकेवाईसी

Image
बलिया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद में अब तक कुल 67 प्रतिशत कृषकों के द्वारा ही पीएम किसान पोर्टल पर ईकेवाईसी पूर्ण कराया गया है। जनपद के अन्य समस्त लाभार्थी किसान भाईयों को सूचित करते हुए उप कृषि निदेशक इंद्राज ने बताया है कि पीएम किसान पोर्टल पर मालब 14 सितम्बर तक नही कराये तो योजना की अगली किश्त से वंचित हो जायेंगे। समस्त लाभार्थी कृषकों से अनुरोध है कि पीएम किसान की वेबसाइट www.pmkisan. gov.in पर जाकर अपने एण्ड्रायड मोबाईल नम्बर से ओटीपी के माध्यम से अथवा अपने क्षेत्र के नजदीकी किसी भी कॉमन सर्विस सेण्टर/जनसेवा केन्द्र पर जाकर आधार कार्ड से पीएम किसान पोर्टल पर अपना ईकेवाईसी बायोमेट्रिक प्रोसेस के द्वारा 14 सितम्बर तक अवश्य करा ले, अन्यथा की स्थिति में योजना की धनराशि प्राप्त नहीं हो सकेगी।

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों की हुई टीम में वापसी

Image
  ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. सोमवार शाम को बीसीसीआई द्वारा टीम का ऐलान किया गया, जिसमें कोई भी चौंकाने वाला फैसला नहीं दिखता है. जैसी उम्मीद की जा रही थी बिल्कुल वैसे ही स्क्वॉड का ऐलान किया गया है. टीम इंडिया के फैन्स के लिए खुशी की बात है कि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टीम में वापसी हुई है. टी-20 वर्ल्डकप का आगाज 16 अक्टूबर होना है और 13 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा. टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:  रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह. स्टैंडबाय खिलाड़ी  - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर. साभार-आजतक

दिशा की बैठक में बोले सांसद, जितना बेहतर संवाद होगा, उतना बेहतर समाधान होगा

Image
  दिशा की बैठक में सड़क, सुरक्षा, बिजली, पानी व अन्य जनसुविधाओं से जुड़ी योजनाओं की हुई समीक्षा बलिया: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक सोमवार को सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में सड़क, सुरक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी व अन्य जनता की सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा हुई। सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ हुई बैठक में जिले में हो रहे विकास कार्यों व संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तृत पूर्वक चर्चा हुई। सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधियों का यही प्रयास हो कि सरकार की योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। इसके लिए जितना बेहतर संवाद होगा, उतना ही बेहतर समस्याओं का समाधान भी होगा। उन्होंने कहा कि हर जनप्रतिनिधि के क्षेत्र में सरकारी योजना के क्रियान्वयन की निगरानी की जिम्मेदारी उनकी भी है। सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि व अफसर मिलकर जनपद के विकास को नई दिशा दें। कहीं कोई समस्या आए तो उसके समाधान के प्रति मिलजुल कर प्रयास करें। बैठक में विभिन्न योजनाओं से संबंधित अधिकारियों से प...

वाराणसी जिला जज अदालत का बड़ा फैसला,कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की अपील किया खारिज

Image
  ज्ञानवापी परिसर स्थित श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन के मामले पर जिला जज  अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की अपील खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि मामला सुनने योग्य है। काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र-ज्ञानवापी परिसर छावनी में तब्दील है।   हिंदू पक्ष में खुशी की लहर, हर-हर महादेव के नारे ज्ञानवापी स्थित श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन और विग्रहों के संरक्षण को लेकर फैसला दिया है, जिससे हिंदू पक्ष में खुशी की लहर फैल गई है। कोर्ट को आज यही फैसला करना था कि यह याचिका सुनने योग्य है या फिर नहीं। वहीं मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी गई है। जज ने जैसे ही आदेश दिया, हर-हर महादेव के नारे लगने लगे।  हिंदू पक्ष के पैरोकार सोहन लाल आर्य ने कहा कि आज हिंदू समाज को बहुत बड़ी जीत मिली है। अगली सुनवाई 22 को होगी। ज्ञानवापी मंदिर के लिए यह मील का पत्थर है। हम सभी लोगों से शांति की अपील करते हैं।  सभी पक्ष संयम और विवेक से कार्य करें ज्ञानवापी मामले में महिला वादियों के पैरौकार व विश्व वैदिक संघ से प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन ने कहा कि संपूर्ण...