बलिया जिले की तमाम छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए जरूर देखें 'BBSPECIALNEWS'






1-जिला पर्यावरण समिति की बैठक संपन्न


बलिया। कलेक्ट्रेट सभागार में अध्यक्ष जिला पर्यावरण समिति/जिला वृक्षारोपण समिति / जिला गंगा समिति बलिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वर्ष 2022-23 में कराये गये वृक्षारोपण की सुरक्षा सफलता के सम्बन्ध में चर्चा कर उपस्थित समस्त कार्यदायी विभाग, जिला वृक्षारोपण समिति, बलिया / समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पौधरोपण के पश्चात् उनकी सफलता सुनिश्चित करने हेतु निर्धारित तिथियों को वृक्षारोपण हेतु आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष कराये गये समस्त वृक्षारोपण स्थलों पर सिचाई एवं सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए सुरक्षा सिंचाई व समुचित रख-रखा सुनिश्चित किया जाय तथा पौधों की जीवितता हेतु पौधों की सुरक्षा की व्यवस्था पौधों की नियमित सिंचाई वृक्षारोपण वर्ष तथा अगले दो वर्षो तक करायी जाय। पौधों की निराई-गुडाई,मरे/ सूखे पौधों को उचित ऊँचाई के स्थलो से बदला जाय। पौधों की सुरक्षा, सिंचाई व अनुमान कार्यों के नियमित अनुभवण हेतु स्थलवार नोडल अधिकारी नामित किया जाय, हरितिमा अमृत वन मोबाइल के माध्यम से जियो टैगिंग में तीव्रता लाई जाय यथा सम्भव वृक्षारोपण को गोद लेने हेतु संस्थाओं / संगठनों / व्यक्तियों को प्रेरित किया जाय ताकि रोपित पौधों की क्षति न हो व सफलता मानक के अनुरूप बनी रहे।

समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों एवं गंगा समिति के सदस्यों को निर्देशित किया गया कि नमामि गंगे योजनान्तर्गत 'फारेस्ट्री इन्टरवेशन फार गंगा योजना' में विकासखण्ड सुबह बेलहरी मुरलीछपरा, बैरिया में सोहाय के गंगा पंचायतों में एग्रीकल्चर लैण्डप योजनान्तर्गत 64 क्षेत्र संतृप्त किये जाने हेतु योजना संचालित है। इच्छुक कृषक से सम्पर्क कर दिनांक 28 सितम्बर 2022 तक वन विभाग, जीरावस्ती, बलिया के कार्यालय में आवेदन हेतु प्रेरित करे तथा साथ ही साथ जिला गंगा समिति की कार्ययोजना वर्ष 2021-22 के सापेक्ष गतिविधियों के क्रियान्यन हेतु वार्षिक कार्ययोजना भी प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
--------------------


2-आगामी विशेष लोक अदालत दिनांकित 26, 27, 28, व 29.09.2022 को एन0आई0एक्ट की धारा-138 के अन्तर्गत लम्बित मामलों के निस्तारण हेतु आहूत प्री-ट्रॉयल बैठक


बलिया। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार, श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-03, नोडल अधिकारी (लोक अदालत) की अध्यक्षता में आज दिनांक 13/09/2022 को दीवानी न्यायालय बलिया में समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट की प्री-ट्रायल बैठक, विशेष लोक अदालत दिनांकित 26, 27, 28 व 29.09.2022 को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी। जिसका संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के न्यायाधीश/सचिव सर्वेश कुमार मिश्र के द्वारा किया गया। उक्त बैठक में एन0आई0एक्ट की धारा-138 के अन्तर्गत लम्बित मामलों के निस्तारण हेतु विचार विमर्श किया गया। श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-03, नोडल अधिकारी (लोक अदालत) बलिया द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि आगामी विशेष लोक अदालत को, अपने न्यायालय में लम्बित एन.आई.एक्ट के मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करें, तथा विशेष लोक अदालत में निस्तारण हेतु चिन्हांकित किये गये वादों की सूची यथासम्भव शीघ्र कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया को प्रेषित करें। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सर्वेश कुमार मिश्र द्वारा जनसामान्य से यह आवाहन किया गया कि धारा - 138 एन.आई.एक्ट से सम्बन्धित अपने मामलों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , बलिया के तत्वाधान में दिनांक 26, 27, 28, व 29.09.2022 को आयोजित होने वाले विशेष लोक अदालत में लगवाकर सुलह-समझौता द्वारा निस्तारण करायें तथा इस सस्ते, सुलभ न्यायिक प्रक्रिया का लाभ उठायें व लाभान्वित होवें।
-------------------------------------------------------


3-आगामी विशेष लोक अदालत दिनांकित 17.09.2022 को आर्बिट्रेशन सम्बन्धित मामलों के निस्तारण हेतु आहूत प्री-ट्रॉयल बैठक


बलिया। माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के न्यायाधीश/सचिव, सर्वेश कुमार मिश्र के संचालन में आज दिनांक 13/09/2022 को माननीय महोदय के विश्राम कक्ष में समस्त अपर जनपद न्यायाधीश व फाइनेन्स कम्पनी के प्रबन्धक/ अधिवक्तागण के साथ प्री-ट्रायल बैठक, विशेष लोक अदालत दिनांक 17.09.2022 को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी। उक्त बैठक श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डेय माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि आगामी विशेष लोक अदालत दिनांकित 17.09.2022 को, अपने न्यायालय में लम्बित आर्बिट्रेशन संबंधित मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करें, तथा उक्त बैठक में उपस्थित फाइनेन्स कम्पनी के प्रबन्धक/अधिवक्तागण को निर्देशित किया गया है कि आपकी कम्पनी से सम्बन्धित आर्बिट्रेशन एवं कन्सीलिएशन एक्ट के तहत न्यायालयों में लम्बित अधिक से अधिक निष्पादन वादों को आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सर्वेश कुमार मिश्र द्वारा जनसामान्य से यह आवाहन किया गया कि आर्बिट्रेशन से सम्बन्धित अपने मामलों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के तत्वाधान में दिनांक 17.09.2022 को आयोजित होने वाले विशेष लोक अदालत में लगवाकर सुलह-समझौता द्वारा निस्तारण करायें तथा इस सस्ते, सुलभ न्यायिक प्रक्रिया का लाभ उठायें व लाभान्वित होवें। उपरोक्त बैठकों में श्री दिनेश कुमार मिश्रा विशेष न्यायाधीश (एस.सी./एस.टी.एक्ट), श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-03, नोडल अधिकारी (लोक अदालत), श्री महेश चन्द्र वर्मा विशेष न्यायाधीश(ई0सी0 एक्ट), श्री गोविन्द मोहन अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-8, श्री ओमकार शुक्ला विशेष न्यायाधीश (गैंगेस्टर एक्ट) कोर्ट सं0-5, श्री ओम प्रकाश विशेष न्यायाधीश (एन0डी0पी0एस0 एक्ट), श्री नितिन कुमार ठाकुर अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-2, श्री अरूण कुमार-तृतीय अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-4, श्री प्रशान्त बिलगैया अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी. प्रथम, श्री विनोद कुमार अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी. द्वितीय, श्री नरेन्द्र पाल राणा, अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी. तृतीय, सर्वेश कुमार मिश्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया, श्रीमती तपस्या त्रिपाठी सिविल जज (सी0डि0)/एफ.टी.सी., एवं श्री राजीव रंजन मिश्रा न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, उपस्थित रहें।
-------------------


4-कृषि भूमि एवं घरों के समीप पौधों के रोपण हेतु प्रोत्साहन योजना


बलिया। श्रद्धा यादव, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग बलिया ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि नमामि गंगे योजनान्तर्गत फारेस्ट्री इन्टरवेंशन फॉर गंगा हेतु वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2021-22 में स्वीकृत वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2019-20 के सापेक्ष एग्रीवल लैण्डस्केप में कृषि भूमि एवं घरो के समीप पौधों के रोपण की प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत जनपद के विकास खण्डों के 41 ग्राम पंचायतों में किसानों के मांग के अनुसार पौधों के रोपण हेतु योजना संचालित की जानी है। जनपद के दुबहङ,बैलहरी, मुरलीछपरा, बैरिया और सोहॉव विकास खण्डों की गोपालपुर, दयाछपरा,खेहरपुर, बघौच,बेलहरी, नन्दपुर, बहादुरपुर,एकौना, मुकाडीह ,गंगापुर, मझौवा, रेपुरा,उदवन्त छपरा, बजरहाँ, भरसौता,हल्दी,दोपही, कछुआ, ओझवलिया, जमुओं, नगर्यो, बन्धुचक, दुबहड़ , भरसड़, जनाडी,उदयपुरा, दलकी, मुरारपट्ट्, रामपुर, कोहरा , हृदयपुर,कोड़हरा नौबरार, शिवपुर, बहुआरा, नरही, रुयों ,बसन्तपुर, कुतुबपुर ,नसीरपुर कला, शौहपुर (शिवपुर), सिकन्दरपु ,उजियार ग्राम पंचायतों में यह योजना संचालित होनी है।
ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत नमामि गंगे योजनान्तर्गत " फारेस्ट्री इन्टरवेंशन फॉर गंगा" के वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2021-22 में स्वीकृत वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2019-20 के सापेक्ष एग्रीक्लचर लैण्डस्के योजना में कुल 640 क्षे0 क्षेत्र संतृप्त किया जाना है। वृक्षारोपण कृषि भूमि एवं घरों के समीप किया जायेगा वृक्षारोपण हेतु प्रजाति का निर्णय कृषकों एवं समुदाय द्वारा किया जायेगा। वृक्षारोपण सफलता के आधार पर प्रथम 'द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के अन्त में कृषकों एवं समुदायों को अनुदान दिया जायेगा। योजना का विस्तृत विवरण कार्यालय प्रभागीय निदेशक समाजिक वानिकी प्रभाग, बलिया जीरावस्ती, बलिया में किसी भी कार्यालय दिवस में देखा जा सकता है, अथवा क्षेत्रीय वन अधिकारी छाता मो०- 7839434327, क्षेत्रीय वन अधिकारी बैरिया मो० 9149381935, क्षेत्रीय वन अधिकारी फेफना मो0- 7839434328 से दूरभाष पर सम्पर्क कर जानकारी ली जा सकती है।
पौध प्रोत्साहन योजनान्तर्गत ऊपर वर्णित ग्राम पंचायतों के कृषकों से प्रस्ताव दिनांक 28.09.2022 तक आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक कृषक कृषि भूमि का क्षेत्रफल लगाये जाने वाले प्रजाति के पौध इत्यादि का विवरण लेकर वन विभाग कार्यालय जीराबस्ती बलिया में सम्पर्क कर सकते है। 

Comments

Popular posts from this blog

डॉ ओमवीर सिंह होंगे बलिया के नवागत एसपी, विक्रांत वीर को मिला देवरिया...

JNCU साइकिल यात्रा: चार दिवसीय साइकिल यात्रा के सफल समापन पर वित्त अधिकारी आनंद दुबे ने किया भव्य स्वागत, भावविभोर हुए विधार्थी

बलिया: ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 6 सूत्री मांगों को लेकर चेतावनी