Posts

Showing posts from August, 2022

बड़ी खबर : योगी सरकार ने बुधवार शाम को प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल किया

Image
  यूपी की योगी सरकार ने बुधवार शाम को प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल किया है। एसीएस नवनीत सहगल को अपर मुख्य सचिव के पद से हटा दिया गया है। उन्हें खेलकूद विभाग में तैनात कर दिया गया है। केंद्र सरकार से प्रतिनियुक्ति के बाद लौटे पार्थसारथी सेन शर्मा को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ बनाया गया है। बुधवार रात जारी अधिसूचना के अनुसार, अमित मोहन प्रसाद को अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। हिमांशू कुमार को ग्राम्य विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग का मुख्य सचिव बनाया गया है। वे अभी समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण व मुस्लिम वक्फ बोर्ड के मुख्य सचिव थे। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पद पर नवनीत को हटाकर वरिष्ठ आईएएस संजय प्रसाद को तैनात किया गया है। बुधवार को अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी आखिरकार सेवानिवृत्त हो गए। उप्र. एक्सप्र्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) समेत उनके सभी विभागों का कार्यभार प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री व सूचना संजय प्रसाद को सौंपा गया है।   साभार-अमर उजाला

अनिल कुमार गुप्त प्रथम जीसी बाबू को किया गया सम्मानित

Image
  बलिया।अनिल कुमार गुप्त प्रथम जीसी बाबू के सेवानिवृत्ति के अवसर पर अनिल कुमार अग्निहोत्री मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट संघ बलिया के पदाधिकारियों कर्मचारियों एवं अधिकारीगण द्वारा अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह एवं बुके देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर अनवर राशि फारुकी इंद्रभान तिवारी डिप्टी कलेक्टर अश्वनी कुमार तिवारी प्रशासनिक  अधिकारी कलेक्ट्रेट अशोक कुमार सिंह भूपेंद्र नाथ तिवारी अनिल कुमार गुप्ता पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद गुप्ता श्रीमती साधना पांडे एवं मीडिया प्रभारी सुमंत पांडे अजय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे राम प्रसाद सरगम द्वारा अपने गीतों से भाव विभोर किया गया कार्यक्रम का संचालन श्री संजय कुमार भारती जिला मंत्री द्वारा किया गया अंत में कौशल कुमार उपाध्याय अध्यक्ष कलेक्ट्रेट बलिया द्वारा उपस्थित सभी का अभिवादन करते हुए कर्मचारियों के साथ जीसी बाबू को उनके घर तक पहुंचाया गया।

बड़ी खबर : समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर चला बुलडोजर

Image
  उत्तर प्रदेश में इन दिनों सरकारी और फुटपाथ की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. अवैध कब्जा किए गए जगहों पर बुलडोजर चलवा कर उसे कब्जा मुक्त कराया जा रहा है. इसी के तहत आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर बुलडोजर चलाया गया.  दरअसल लखनऊ नगर निगम ने समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर लगाई गई दुकानों के मालिकों को नोटिस दिए गए. उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन दुकानदारों ने अपनी दुकानें शिफ्ट नहीं कीं, जिसके बाद नगर निगम ने ये कार्रवाई की है.  साभार-आजतक

फील्ड स्तर पर तैनात कर्मचारियों के लिए डूडा द्वारा पहचान पत्र जारी

Image
बलिया। सर्व साधारण को सूचित किया जाता है, कि डूडा-बलिया द्वारा जनपद में संचालित जनकल्याणकारी योजना यथा प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के कार्यो हेतु फिल्ड स्तर पर तैनात किए गए कर्मचारियों को परियोजना अधिकारी व परियोजना निदेशक- डूडा के संयुक्त हस्ताक्षर से पहचान-पत्र निर्गत किए गए हैं। अत: योजना,से सम्बन्धित कोई भी सूचना/ अभिलेख मांगे जाने पर सम्बन्धित का पहचान पत्र अवश्य देखा जाए। सन्देह की दशा में परियोजना अधिकारी डुडा कार्यालय से संबंधित अधिकारी की पुष्टि हेतु निम्न नम्बर से संपर्क करे। संपर्क नंबर-8573000627/ 9532431621/ 7052152416

पेंशन अदालत का आयोजन 19 सितम्बर को, जिले के कोषागार में 09 सितम्बर तक तीन प्रतियो में जमा करें प्रार्थना पत्र

Image
बलिया। राज्य सरकार के सेवानिवृत्त/ मृत सरकारी सेवकों के लम्बित पेंशन/ पारिवारिक पेंशन यथास्थान निस्तारित किये जाने के उद्देश्य से 19 सितम्बर को प्रातः 11 बजे मण्डलायुक्त महोदय की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया है। मण्डल के राज्य सरकार के 01 जुलाई, 2010 से सेवानिवृत्त/मृत राजकीय पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के लम्बित पेंशन प्रकरणों का निस्तारण उनके प्रार्थना पत्र पर पेंशन अदालत में किया जायेगा। सम्बन्धित पेंशनर इस हेतु अपने जनपद के कोषागार से प्रार्थना पत्र का प्रारूप प्राप्त कर उसे तीन प्रतियों में भरकर सम्बन्धित कोषागार को 09 सितम्बर तक अवश्य जमा कर दें। इसके पश्चात प्राप्त आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। माननीय न्यायालयों में विचाराधीन/न्यायालय अथवा शासन द्वारा निर्णीत प्रकरण पेंशन अदालत में सम्मिलित नहीं होंगें। सम्बन्धित मुख्य/वरिष्ठ कोषाधिकारी पेंशनर से प्राप्त आवेदन पत्र को सम्बन्धित विभाग से आख्या प्राप्त कर उसे 14 सितम्बर तक संयोजक पेंशन अदालत/अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। इसके अतिरिक्त मुख...

महिला विकास मंच के पहल पर वंदना गुप्ता गिरफ्तार,प्रदेश भर के तमाम महिला संगठनो में खुशी की लहर

Image
  पटना के गायघाट महिला रिमांड होम में रहने वाली लड़कियों और युवतियों के यौन शोषण मामले में छह महीने से अधिक समय तक चली जांच के बाद पटना पुलिस ने शनिवार को बालिका गृह की प्रभारी (अधीक्षक) वंदना गुप्ता को गिरफ्तार किया। उन्हें शनिवार को पूछताछ के लिए महिला थाना बुलाया गया था। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया और फिर अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सर्वविदित है कि उक्त मामले पर सबसे पहले पहल महिला विकास मंच द्वारा किया गया था। महिला विकास मंच में अथक प्रयासों का नतीजा है कि आज वंदना गुप्ता की गिरफ्तारी हुई है। न्यायालय के इस फैसले का स्वागत करते हुए महिला विकास मंच ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें पूरे संगठन के तरफ से न्यायालय व सरकार को धन्यवाद दिया गया साथ ही आगे भी ऐसे मामलों में न्यायालय त्वरित हस्तक्षेप करें और जल्द जल्द शोषितों को न्याय दिलाने का प्रयास करें। महिला विकास मंच द्वारा बहुत जल्द पूर्णिया सेल्टर होम के कई मामलों का खुलासा भी किया जाएगा,वहाँ की स्थिति और भी भयावह है। संगठन बिहार भर में कार्य कर रही है और अब इसे सरकार औ...

बलिया : बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा भी दी जाए- सौम्या अग्रवाल, डीएम

Image
  बलिया । जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने उच्च प्राथमिक विद्यालय,रसड़ा के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जहां स्काउट गाइड की छात्राओं ने उनका स्वागत किया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर किया। यहां पर उन्होंने बच्चों को पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों और उनके अभिभावकों से संवाद स्थापित किया और उन्हें अपने बच्चों के भविष्य के प्रति गंभीर रहने का आह्वान किया। जिलाधिकारी ने कहा कि आपके बच्चे भाग्यशाली हैं कि उन्हें सुविधाजनक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है। यही बच्चे आगे चलकर इंजीनियर, खिलाड़ी,अफसर, राजनेता बनेंगे। उन्होंने कहा कि अक्सर अध्यापकों की शिकायत रहती है कि हम लोग बच्चों को पूरे मन से पढ़ाते हैं परंतु घर पर माता-पिता द्वारा ध्यान न देने के कारण बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि बच्चों का प्रथम विद्यालय उनका घर ही  होता है। जहां उन्हें संस्कृति की शिक्षा मिलती है। जिलाधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देते हुए कहा कि स्कूल की बिल्ड...

बलिया : डीएम ने आदर्श नगरपालिका रसड़ा में सामुदायिक शौचालय का किया लोकार्पण

Image
  बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने आदर्श नगर पालिका परिषद, रसड़ा का निरीक्षण किया। जहां पर नगरपालिका रसड़ा की चेयरमैन मोतीरानी सोनी ने उनका स्वागत किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने आदर्श नगर पालिका के कक्षों का निरीक्षण किया और उसकी साफ सफाई की व्यवस्था देखी। जिलाधिकारी ने नगर पालिका मे स्थित गांधी पार्क का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने नगरपालिका में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया। साथ ही नवनिर्मित शौचालय की व्यवस्था को भी देखा।

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में परास्नातक पाठ्यक्रमो का परिणाम घोषित साथ ही शुरू हुआ प्रवेश प्रक्रिया

Image
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एसoएलo पाल बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एसoएलo पाल ने बताया है कि 17 अगस्त को विश्वविद्यालय परिसर/सम्बद्ध महाविद्यालयों में परास्नातक पाठ्यक्रमों यथा एमoकामo, एमoएससीo (कृषि)-हार्टीकल्चर एवं एमoएससीo (कृषि)- एग्रोनोमी में प्रवेश हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा 2022 का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। सम्बन्धित अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट- www.jncu.ac.in पर महाविद्यालय/ पाठ्यक्रम के विकल्प चयन हेतु आनलाइन काउंसलिंग/च्वायस फिलिंग का कार्य 30 अगस्त से 02 सितम्बर तक पांठ्यक्रमवार निम्नांकित रैंक प्राप्त करने वाले छात्र करेंगे। विषय/पाठ्यक्रम में प्रथम चरण हेतु एम०काम० 01 से 360 तक के समस्त अभ्यर्थी, एम०एससी० (कृषि) एग्रोनामी 01 से 30 तक के समस्त अभ्यर्थी, एम०एससी०(कृषि)-हार्टीकल्चर 01 से 30 तक के समस्त अभ्यर्थी तथा काउंसलिंग के उपरान्त अभ्यर्थियों को महाविद्यालय/पाठ्यक्रम का आनलाईन आवंटन 03 सितम्बर को पूर्वाहन 10 बजे कर दिया जायेगा तथा अभ्यर्थी आवंटन पत्र डाउनलोड करके आवंटित संस्था के समक्ष दिनांक: 03 सितम्बर से 05 सितम्बर तक...

बलिया : रोडवेज सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में कर्मचारियों ने नशा मुक्ति का लिया संकल्प।

Image
  बलिया। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 'श्रेष्ठ चरित्र निर्माण एवं चित्र प्रदर्शनी' में आज रोडवेज बलिया डिपो में प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के, वंदना दीदी, जागृति दीदी, पूजा दीदी, कमलाकर भाई एवं अभिषेक भाई  द्वारा चालक परिचालकों को नशा मुक्त, तनाव मुक्त होने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।इस मौके पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में उपस्थित कर्मचारियों ने नशा को तन से नहीं बल्कि मन से त्यागने का दृढ़ संकल्प लिया।इस दौरान सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक  राकेश श्रीवास्तव , गिरिजेश उपाध्याय, दीपक सिंह, अवधेश सिंह, चित्तू राम परिचालक, जयराम गौतम बीसी, सुभाष प्रसाद परिचालक आदि उपस्थित रहे ।

जस्टिस यूयू ललित ने ली मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ

Image
  देश के मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस यूयू ललित ने आज शपथ ले ली है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई। यह कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुआ। जस्टिस ललित भारत के 49वें चीफ जस्टिस हें। शपथग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। न्यायमूर्ति ललित से पहले प्रधान न्यायाशीध के रूप में सेवाएं देने वाले न्यायमूर्ति एन वी रमण भी इस मौके पर मौजूद थे। साभार- आजतक

बलिया : मंत्री द्वय ने सुनी जनसमस्या, योजनाओं का किया स्थलीय सत्यापन

Image
  बलिया: राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालु व राज्यमंत्री सुरेश राही ने शुक्रवार को शहर के काजीपुरा में जनसमस्याएं सुनी। चिलकहर ब्लॉक के गुरगुजपुर में जनचौपाल में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय सत्यापन किया। बछईपुर वृहद गौशाला का भी निरीक्षण किया और व्यवस्था में सुधार लाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। काजीपुरा में मंत्री दयाशंकर मिश्र के सामने जलभराव की समस्या प्रमुख रूप से आई, जिस पर अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। आम जनता की ओर से मिली शिकायत का निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री श्री दयालु गुरगुजपुर पहुंचे और वहां जन चौपाल में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत कर जमीनी सच्चाई जानी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि मोदी व योगी सरकार की मंशानुरूप गांव-गांव में हर योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। कंपोस्ट खाद बनाने पर दिया विशेष जोर आयुष मंत्री श्री दयालु ने बछईपुर में वृहद गो-आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कंपोस्ट खाद बनाने के बाबत जानकारी ली। निर्देश दिया कि यहां से...

एक्टर यश कुमार की अघोरी वाली तस्वीर सोशल मिडिया पर खूब हो रही वायरल

Image
   यश अब बने अघोरी,पहली बार अघोरी को केंद्रीय भूमिका में देखेंगे दर्शक  भोजपुरी सिनेमा के वर्सटाइल एक्टर यश कुमार की अघोरी वाली तस्वीर सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर लखनऊ में फ़िल्म अघोरी के सेट से जारी की गई है। फिल्म के मुख्य अभिनेता भोजपुरी फ़िल्म के सुपरस्टार यश कुमार हैं जो अघोरी के किरदार में नजर आने वाले हैं। नए नए प्रयोग करने में माहिर यश इस फ़िल्म को पहले के तमाम फिल्मो से कहीं ज्यादा रोचक और रोमांचक बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते। इस बार फ़िल्म में यश का रूप बेहद बदला हुआ नजर आ रहा है। जिससे यश के फैन्स काफी आश्चर्यचकित हैं।  यश इस फ़िल्म में अघोरी का किरदार निभाते दिखेंगे और इस किरदार को पर्दे पर और भी दिलचस्प बनाने के लिए वह कई दिनों तक अघोरी साधुओं के संपर्क में रहे हैं और उनकी जीवन शैली को करीब से देखा और समझा है। यश ने इसके लिए खास ट्रेनिंग ली। भारतीय सिनेमा में पहली बार अघोरी को केंद्रीय भूमिका में रख कर फ़िल्म का निर्माण किया जा रहा है। अघोरी के रूप में खुद को बड़े पर्दे पर देखने को लेकर उत्साहित यश ने कहा, “मैं हमेशा नई चीजें सीखना ...

देश और तिरंगा है तो हम सब है, बिना देश, तिरंगे की कल्पना करना असंभव- मनोज हंसराज पांडे, राष्ट्रीय अध्यक्ष,RVKSRT/फिल्म राइटर

Image
  हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा फहराते राष्ट्रवाद कला संस्कृति एवं रोजगार ट्रस्ट के पदाधिकारी भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आज पूरे देश में जश्न का माहौल है,आज पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसमें देश के प्रत्येक नागरिक हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होकर राष्ट्र भक्ति की भावना को जागृत कर पराकाष्ठा लिख रहे हैं,इसी क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के पावन बेला एवं आजादी के 75वीं वर्षगांठ के पावन बेला की पूर्व संध्या पर राष्ट्रवाद कला संस्कृति एवं रोजगार ट्रस्ट परिवार द्वारा सभी देशवासियों एवं विश्व के कोने-कोने में भारत का परचम लहराने वाले सभी भारतवासियों को महापर्व की अनंत शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी गई। राष्ट्रवाद कला संस्कृति एवं रोजगार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फिल्म राइटर श्री मनोज हंसराज पांडे जी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारा दुर्भाग्य है कि हम आजादी के वक्त नही रहे, पर आज आजादी के अमृत महोत्सव को देखकर लग रहा है कि शायद यही महौल उस वक्त भी रहा होगा।श्री पांडे ने कहा कि आज देश और तिरंगा है तो हम सब है, बिना द...

बलिया : डिप्टी कमांडेंट अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा को बलिया डीएम ने सराहा, होमगार्डों को लेकर दिया बड़ा बयान

Image
  जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल को बुके देकर स्वागत करते हुए होमगार्ड विभाग के डिप्टी कमांडेंट अनिल कुमार यादव बलिया। आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम के तहत  शुक्रवार को दोपहर डिप्टी कमांडेंट, होमगार्ड विभाग अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में 150 होमगार्डों और कर्मचारियों ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाला। होमगार्ड कार्यालय से निकली तिरंगा यात्रा भ्रमणशीलता के दौरान आकर्षण का केन्द्र रही।  कदम से कदम मिलाकर कतारवद्घ चल रहे जवानों के हाथ में तिरंगा और जुबां पर भारत माता का जयकारा और वंदेमातरम्...। लगभग 3  किलोमीटर  में एसपी, डीएम बंगाल व कलेक्ट्रेट भ्रमण के बाद तिरंगा यात्रा बहुदेशीय सभागार पहुंचा जहां डीएम सौम्या अग्रवाल ने तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने सभी को प्रमाण किया साथ ही शुभकामनाएं एवं धन्यवाद भी ज्ञापित किया, उन्होंने होमगार्डों की तारीफ करते हुए  कहा कि आज थानों और कार्यालयों की ड्यूटी बिना होमगार्डों की कल्पना करना मुश्किल है, होमगार्ड हमारे अभिन्न अंग बन चुके...