जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में परास्नातक पाठ्यक्रमो का परिणाम घोषित साथ ही शुरू हुआ प्रवेश प्रक्रिया




जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एसoएलo पाल


बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एसoएलo पाल ने बताया है कि 17 अगस्त को विश्वविद्यालय परिसर/सम्बद्ध महाविद्यालयों में परास्नातक पाठ्यक्रमों यथा एमoकामo, एमoएससीo (कृषि)-हार्टीकल्चर एवं एमoएससीo (कृषि)- एग्रोनोमी में प्रवेश हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा 2022 का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। सम्बन्धित अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट-
www.jncu.ac.in पर महाविद्यालय/ पाठ्यक्रम के विकल्प चयन हेतु आनलाइन काउंसलिंग/च्वायस फिलिंग का कार्य 30 अगस्त से 02 सितम्बर तक पांठ्यक्रमवार निम्नांकित रैंक प्राप्त करने वाले छात्र करेंगे। विषय/पाठ्यक्रम में प्रथम चरण हेतु एम०काम० 01 से 360 तक के समस्त अभ्यर्थी, एम०एससी० (कृषि) एग्रोनामी 01 से 30 तक के समस्त अभ्यर्थी, एम०एससी०(कृषि)-हार्टीकल्चर 01 से 30 तक के समस्त अभ्यर्थी तथा काउंसलिंग के उपरान्त अभ्यर्थियों को महाविद्यालय/पाठ्यक्रम का आनलाईन आवंटन 03 सितम्बर को पूर्वाहन 10 बजे कर दिया जायेगा तथा अभ्यर्थी आवंटन पत्र डाउनलोड करके आवंटित संस्था के समक्ष दिनांक: 03 सितम्बर से 05 सितम्बर तक प्रातः10: 30 बजे से सायं 03:30 बजे तक प्रवेश हेतु निम्नांकित अभिलेखों के साथ उपस्थित होंगे। पासपोर्ट साइज चार फोटोग्राफ, समस्त शैक्षिक अभिलेखों की मूल प्रति के साथ एक सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति। संस्था का निर्धारित शिक्षण व अन्य शुल्क प्रवेश के समय संस्था में ही जमा करना अनिवार्य होगा। प्रवजन (माइग्रेशन)/स्थानान्तरण प्रमाण पत्र की मूल प्रति। आरक्षण/भारांक का लाभ लेने वाले अभ्यर्थी सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत मूल प्रमाण पत्र के साथ लायेंगे। उक्त के अभाव में आरक्षण/भारांक का लाभ अनुमन्य नहीं होगा।

Comments

Popular posts from this blog

डॉ ओमवीर सिंह होंगे बलिया के नवागत एसपी, विक्रांत वीर को मिला देवरिया...

JNCU साइकिल यात्रा: चार दिवसीय साइकिल यात्रा के सफल समापन पर वित्त अधिकारी आनंद दुबे ने किया भव्य स्वागत, भावविभोर हुए विधार्थी

बलिया: ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 6 सूत्री मांगों को लेकर चेतावनी