जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में परास्नातक पाठ्यक्रमो का परिणाम घोषित साथ ही शुरू हुआ प्रवेश प्रक्रिया
![]() |
| जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एसoएलo पाल |
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एसoएलo पाल ने बताया है कि 17 अगस्त को विश्वविद्यालय परिसर/सम्बद्ध महाविद्यालयों में परास्नातक पाठ्यक्रमों यथा एमoकामo, एमoएससीo (कृषि)-हार्टीकल्चर एवं एमoएससीo (कृषि)- एग्रोनोमी में प्रवेश हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा 2022 का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। सम्बन्धित अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट-
www.jncu.ac.in पर महाविद्यालय/ पाठ्यक्रम के विकल्प चयन हेतु आनलाइन काउंसलिंग/च्वायस फिलिंग का कार्य 30 अगस्त से 02 सितम्बर तक पांठ्यक्रमवार निम्नांकित रैंक प्राप्त करने वाले छात्र करेंगे। विषय/पाठ्यक्रम में प्रथम चरण हेतु एम०काम० 01 से 360 तक के समस्त अभ्यर्थी, एम०एससी० (कृषि) एग्रोनामी 01 से 30 तक के समस्त अभ्यर्थी, एम०एससी०(कृषि)-हार्टीकल्चर 01 से 30 तक के समस्त अभ्यर्थी तथा काउंसलिंग के उपरान्त अभ्यर्थियों को महाविद्यालय/पाठ्यक्रम का आनलाईन आवंटन 03 सितम्बर को पूर्वाहन 10 बजे कर दिया जायेगा तथा अभ्यर्थी आवंटन पत्र डाउनलोड करके आवंटित संस्था के समक्ष दिनांक: 03 सितम्बर से 05 सितम्बर तक प्रातः10: 30 बजे से सायं 03:30 बजे तक प्रवेश हेतु निम्नांकित अभिलेखों के साथ उपस्थित होंगे। पासपोर्ट साइज चार फोटोग्राफ, समस्त शैक्षिक अभिलेखों की मूल प्रति के साथ एक सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति। संस्था का निर्धारित शिक्षण व अन्य शुल्क प्रवेश के समय संस्था में ही जमा करना अनिवार्य होगा। प्रवजन (माइग्रेशन)/स्थानान्तरण प्रमाण पत्र की मूल प्रति। आरक्षण/भारांक का लाभ लेने वाले अभ्यर्थी सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत मूल प्रमाण पत्र के साथ लायेंगे। उक्त के अभाव में आरक्षण/भारांक का लाभ अनुमन्य नहीं होगा।

Comments
Post a Comment