बलिया : रोडवेज सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में कर्मचारियों ने नशा मुक्ति का लिया संकल्प।
बलिया। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 'श्रेष्ठ चरित्र निर्माण एवं चित्र प्रदर्शनी' में आज रोडवेज बलिया डिपो में प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के, वंदना दीदी, जागृति दीदी, पूजा दीदी, कमलाकर भाई एवं अभिषेक भाई द्वारा चालक परिचालकों को नशा मुक्त, तनाव मुक्त होने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।इस मौके पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में उपस्थित कर्मचारियों ने नशा को तन से नहीं बल्कि मन से त्यागने का दृढ़ संकल्प लिया।इस दौरान सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश श्रीवास्तव , गिरिजेश उपाध्याय, दीपक सिंह, अवधेश सिंह, चित्तू राम परिचालक, जयराम गौतम बीसी, सुभाष प्रसाद परिचालक आदि उपस्थित रहे ।


Comments
Post a Comment