Posts

Showing posts from June, 2022

मौसम विभाग : यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

Image
   मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें आज़मगढ़, गाजीपुर, गोंडा, चित्रकूट, अम्बेडकरनगर कौशाम्बी, कुशीनगर, गोरखपुर, चंदौली, जौनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, बस्ती, बांदा, बलिया, बहराइच, बलरामपुर, मिर्जापुर, लखीमपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, सीतापुर, सुल्तानपुर के आसपास के इलाके शामिल हैं।

बलिया : नियमित दिनचर्या के साथ शुद्ध आहार ही लंबे स्वस्थ जीवन का आधार है- श्री उद्भव जी

Image
  बलिया।आज नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, माल्देपुर - बलिया मे विद्या भारती पूर्वी उत्तरप्रदेश  द्वारा आयोजित शारीरिक आचार्य प्रशिक्षण वर्ग के छठवें दिन के प्रथम सत्र में कार्यक्रम का शुभारंभ माॅं सरस्वती के चरणों में  दीप प्रज्ज्वलन, पुष्प अर्पित और सरस्वती वंदना के साथ किया गया ।  कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि प्रान्तीय संगठन मंत्री द्वय श्रीमान डॉ राम मनोहर जी- काशी प्रांत एवं श्रीमान रामय जी- गोरक्ष प्रांत,श्रीमान ललित मोहन जी- विद्या भारती क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख-उत्तर क्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक एथलीट , श्रीमान राकेश अग्रहरी जी-गोरक्ष प्रांत शारीरिक प्रमुख, मुख्य वक्ता श्रीमान उद्भव जी- फाउंडर ऑफ योर हेल्थ एकेडमी - प्रयागराज और उनके सहयोगी श्रीमान विशाल जी-भूतपूर्व छात्र सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य श्रीमान अरविंद सिंह चौहान उपस्थित रहे।  मुख्य वक्ता उद्धव जी ने आचार्यों को बताया कि अपने आपको स्वस्थ रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम एक बेहतर डाइट लें, तभी हम अपने आपको फिट रख सकते हैं साथ ही कई ...

अग्निपथ योजना : यूपी के इन पांच जिलों से जेल में बंद इतने प्रदर्शकारियों से होगी क्षतिपूर्ति की वसूली

Image
  वाराणसी में दो दिन पूर्व अग्निपथ योजना के विरोध में भारी बवाल हुआ था। जिला प्रशासन के अनुसार 12 लाख 97 हजार रुपये की आर्थिक क्षति हुई। जिला जेल में बंद पांच जिलों के 27 उपद्रवियों से  क्षतिपूर्ति की वसूली जाएगी। गुप्त सूत्रों से जुटाई जा रही जानकारी   17 जून की घटना में जिन और व्यक्तियों की संलिप्तता सामने आएगी, उसके अनुसार वसूली के लिए और नाम दावा प्राधिकरण को भेजे जाएंगे। ऐसे व्यक्तियों की सूचना वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी कर्मचारियों और गुप्त सूत्रों से और अन्य जनपदों के अधिकारियों से जुटाई जा रही है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार थाना सिगरा और जैतपुरा में गाजीपुर पचरुखवा, रेहरी मालीपुर, जौनपुर के नगोली, सैदखानपुर, गोबरा, बहरीपुर, लाल मझवार, भगरी व खवाजपुरा, आजमगढ़ के रासेपुर, मऊ के कुसवू व वाराणसी के हथियर, हजीपुर, मूढ़ादेव, देवराईदान, चोलापुर और गोसाईपुर से लोगों को निरुद्ध किया गया है।  साभार-अमर उजाला

एक ही परिवार के नौ लोगों के शव मिलने से चारों तरफ हड़कंप

Image
  महाराष्ट्र के सांगली जिले में सोमवार को बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। जिले के म्हैसल में एक ही परिवार के नौ सदस्य मृत अवस्था में अपने ही घर में मिले हैं। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसपी सांगली ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रथम द्रष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।  जिले के एसपी दीक्षित गेदाम ने इसके बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमें एक घर में नौ लोगों के शव मिले हैं। तीन शव एक जगह और बाकी के छह शव घर के अलग-अलग हिस्सों में पाए गए हैं। आत्मह्त्या की आशंका पर उन्होंने कहा कि प्रथम द्रष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन हम अन्य एंगल से भी इसकी जांच कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल पुलिस मौके पर है और मौत के कारणों की जांच की जा रही है।  साभार-अमर उजाला

बलिया : श्री रामकृष्ण सेवा समिति के तत्वाधान में समिति के पदाधिकारियों का हुआ गठन, इन लोगों को मिली जिम्मेदारी

Image
   बलिया। श्री रामकृष्ण सेवा समिति समाज में उल्लेखनीय योगदान एवं समाज कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहती है, समिति ने अपने पदाधिकारियों का चयन किया जिसमें समिति के  संरक्षक रूप में श्री विजय नारायण व  अध्यक्ष की जिम्मेदारी श्री संतोष शुक्ल को दिया गया।  समिति के सदस्य का उद्देश्य सेवा भाव से समाज में उत्थान है। इस अवसर पर श्री स्वामी यत्तीशानन्द जी महाराज वाराणसी से चल कर समिति के सदस्यों का मार्गदर्शन किया। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आगामी 15 जुलाई से 15 अगस्त एक वृहद युवा सम्मेलन होने जा रहा है। जिसमें स्वामी जी और विभिन्न सन्तों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।समिति का उद्देश्य सेवा के साथ समाज का कल्याण और युवाओं को चरित्र का निर्माण करना है । समिति के पदाधिकारी- संरक्षक - श्री विजय नारायण जी अध्यक्ष - श्री संतोष शुक्ल जी उपाध्यक्ष - श्री राजू सिंह जी सचिव - श्री लव कुमार पाण्डेय जी सह सचिव - श्री भीमेन्द्र सिंह जी संयुक्त सचिव - श्री संतोष कुमार जी प्रचार प्रसार - श्री विनीत शुक्ल जी  लेखा निरीक्षक - श्री वाल्मीकि जी सदस्य - श्री धनश्याम सिंह जी सदस्य ...

अग्निपथ योजना : इन दर्जनों कोचिंग संस्थान संचालकों को भेजा गया जेल

Image
  यूपी के अलीगढ़ स्थित टप्पल इलाके में बीते शुक्रवार को अग्निपथ योजना के विरोध में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ था. इस उपद्रव को लेकर आधा दर्जन से अधिक कोचिंग संचालकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. इन संचालकों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता भी शामिल है.  जानकारी निकलकर सामने आई है कि अलीगढ़ के टप्पल में यंग इंडिया के नाम से कोचिंग चलाने वाले सुधीर शर्मा अलीगढ़ में BJP के मंडल उपाध्यक्ष हैं. जिन पर शुक्रवार के हिंसक प्रदर्शन में युवाओं को उकसाने के बाद बवाल कराने का आरोप लगा है. पुलिस ने अब कुल 9 कोचिंग संचालकों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है. यंग इंडिया कोचिंग संचालक सुधीर शर्मा सहित जट्टारी इलाके में स्थित चौधरी कोचिंग के संचालक, तिरुपति के संचालक रामकुमार सिंह और केशव, केडी इंस्टीट्यूट के संचालक गौरव चौधरी और रोबिन चौधरी, गुरुकुल कोचिंग सेंटर के संचालक नवीन वैष्णव और अमित कुमार शामिल हैं.  अलीगढ़ रेंज के डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि अलीगढ़ जनपद में छिटपुट हिंसा की घटनाएं हुईं. शुरुआती जांच में सामने आया कि युवाओं को कुछ...

बड़ी खबर : रक्षा मंत्रालय ने किया घोषणा अग्निवीरों को मिलेगा इतना प्रतिशत आरक्षण साथ ही 12वीं और बैचलर डिग्री पर.....…..

Image
  रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले अग्निवीरों को रक्षा मंत्रालय की नौकरियों में 10% तक आरक्षण मिलेगा. ये 10% आरक्षण भारतीय तटरक्षक बल और दूसरे सिविलियन पोस्ट और सभी 16 रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में लागू किया जाएगा. यह आरक्षण भूतपूर्व सैनिकों के लिए मौजूदा आरक्षण के अलावा होगा.  CAPF की भर्ती में 10 परसेंट रिजर्वेशन इससे पहले 18 जून शनिवार को गृह मंत्रालय ने अग्निवीरों के लिए एक और ऐलान किया था. गृह मंत्रालय ने कहा कि जब अग्निवीर 4 साल की सेवा के बाद बाहर आते हैं तो उनके लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और असम राइफल्स की नौकरियों में उन्हें 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.  इसके अलावा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और असम राइफल्स में अग्निवीरों की भर्ती में उपरी आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी. जबकि अग्निवीरों के पहले बैच के लिए ये छूट 5 साल होगी.  आयु सीमा में छूट अग्निपथ स्कीम की लॉन्चिंग के साथ कई छात्रों ने इस बात को लेकर चिंता जताई कि पिछले दो सालों में कोरोना की वजह से भर्तियां नहीं हुई हैं. इसलिए वे अग्निपथ स्कीम...

सेना ने कहा चार राज्य अग्निवीरों को देंगें पुलिस में वरियता, चार साल बाद क्या करेंगे युवा सेना ने दिया जवाब, आइए विस्तार से जानें।

Image
  अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से कई राज्यों में उग्र प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन का आज पांचवां दिन है। बीते चार दिनों में प्रदर्शनकारियों ने कई इलाकों में ट्रेन के डिब्बों को आग के हवाले कर दिया और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान तेलंगाना में एक व्यक्ति की मौत भी हुई। इस बीच तीनों सेनाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान सेना ने महत्वपूर्ण बातें कहीं.... एक करोड़ रुपये का मिलेगा मुआवजा   सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अरुण पुरी ने कहा कि देश की सेवा में बलिदान देने वाले अग्निवीरों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा मिलेगा। सुविधाएं नियमित सैनिकों जैसी मिलेंगी   'अग्निवीर' को सियाचिन और अन्य क्षेत्रों जैसे क्षेत्रों में वही भत्ता और सुविधाएं मिलेंगी जो वर्तमान में नियमित सैनिकों पर लागू होती हैं। सेवा शर्तों में उनके साथ कोई भेदभाव नहीं होगा।  थलसेना में 1 जुलाई से भर्ती प्रक्रिया शुरू   विरोध प्रदर्शन के बीच सेना ने प्रेस कांफ्रेंस में तीनों सेनाओं भर्ती प्रक्रिया के लिए तारीखों का एलान कर दिया है। थलसेना ने कहा है कि उसकी भ...

अग्निपथ योजना : बलिदान देने वाले अग्निवीरों को इतना करोड़ रुपये का मिलेगा मुआवजा, युवाओं पर FIR होने पर सेना का बड़ा बयान नहीं मिलेगा भर्ती में.......

Image
  FIR होने पर नहीं मिलेगा मौका: सेना   सेना ने देशभर में हो रहे प्रदर्शन को लेकर नाराजगी भी व्यक्त की है। सेना ने कहा कि कुछ संस्थान जिन्होंने छात्रों से तैयारी के पैसे ले लिए हैं वे उन्हें उकसा रहे हैं। सेना एक बात साफ कर देना चाहती है कि अगर किसी भी युवा के खिलाफ FIR होती है तो उसे सेना में भर्ती होने का मौका नहीं दिया जाएगा।  बलिदान देने वाले अग्निवीरों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा मिलेगा   अनिल पुरी ने कहा कि देश की सेवा में बलिदान देने वाले अग्निवीरों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा मिलेगा। 'अग्निवर' को सियाचिन और अन्य क्षेत्रों जैसे क्षेत्रों में वही भत्ता और सुविधाएं मिलेंगी जो वर्तमान में नियमित सैनिकों पर लागू होती है। सेवा शर्तों में उनके साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। 

अग्निपथ योजना : भर्ती प्रक्रिया के लिए तीनों सेनाओं ने किया तारीखों का ऐलान, इस तारीख से सुरू होगी...

Image
  सेना ने तीनों सेनाओं में अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए तारीखों का एलान कर दिया है। थलसेना ने कहा है कि उसकी भर्ती प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो जाएगी। वहीं वायुसेना की भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी जबकि नौसेना की भर्ती प्रक्रिया 25 जून से शुरू होगी।   

रक्त संबंधियों के बीच संपत्ति हस्तांतरण पर स्टांप शुल्क में छूट की अधिसूचना जारी ,अब स्टांप ड्यूटी की अधिकतम सीमा 5000 रुपये......

Image
  शासन ने रक्त संबंधियों के बीच संपत्ति हस्तांतरण पर स्टांप शुल्क में छूट की अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी। स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की प्रमुख सचिव वीना कुमारी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार अगर प्रदेश का कोई व्यक्ति अपनी संपत्ति अपने रक्त संबंधियों के नाम करना चाहे तो उसे इसके लिए अब स्टांप ड्यूटी की अधिकतम सीमा 5000 रुपये कर दी गई है। इस व्यवस्था को छह माह के लिए लागू किया गया है। अधिसूचना के अनुसार स्टांप ड्यूटी की अधिक तम सीमा पिता, माता, पति, पत्नी, पुत्र, पुत्री, पुत्रवधू (पुत्र की पत्नी), दामाद (पुत्री का पति), सगे भाई, सगी बहन, पुत्र/पुत्री का पुत्र/पुत्री के नाम हस्तांतरित की जाने वाली अचल संपत्ति के लिए लागू होगी। अब तक अर्जित संपत्ति को परिजनों को दान करने पर संपत्ति को बेचने पर लगने वाले शुल्क के बराबर राशि जमा करनी पड़ती थी। 14 जून को कैबिनेट ने इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी थी। साभार-अमर उजाला

बड़ी खबर : स्पाइस जेट के विमान की कराई गई इमरजैंसी लैंडिंग. विमान के इंजन में आग लगने की खबर!

Image
  पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां के एक एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट के विमान की इमरजैंसी लैंडिंग कराई गई है. विमान में आग की खबर है. दिल्ली जा रही इस विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया है. इस विमान में 185 लोग सवार थे. अबतक की रिपोर्ट के अनुसार विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.  विमान से निकल रही थी आग की लपटें लोगों ने देखा कि विमान के एक पंखे से आग का लपटें निकल रही थी. लोगों ने इस घटना की सूचना तत्काल पटना पुलिस को दी. इसके बाद इस घटना की सूचना एयरपोर्ट को दी गई. फिर इस विमान को वापस लाया गया.  साभार-आजतक

अग्निपथ भर्ती योजना : युवाओं द्वारा ट्रेनों में आगजनी और तोड़फोड़ से इतने सौ करोड़ राजस्व का नुक्सान, आइए जानें एक सामान्य बोगी से लेकर एसी कोच को बनाने में कितने रुपयें होते हैं खर्च?

Image
  भारत सरकार ने हाल में अग्निपथ भर्ती योजना (Agnipath Scheme) पेश की है. इसे लेकर देशभर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान कई रेलगाड़ियों को फूंक दिया गया और रेलवे को करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ. क्या आप जानते हैं कि एक रेलवे बोगी की लागत कितनी आती है? 40-50 लाख में बनता है खाली डिब्बा रेलवे अधिकारियों के मुताबिक एलएचबी तकनीक से बनने वाले एक खाली डिब्बे (बिना किसी सीट या सामान के) की कीमत मौजूदा वक्त में करीब 40 लाख रुपये होती है. इसके बाद इसमें सीट, पंखे, टॉयलेट इत्यादि सामान लगाने पर अलग से 50 से 70 लाख रुपये का खर्च आता है. ये खर्च उस बोगी की श्रेणी (जनरल या स्लीपर) पर निर्भर करता है. इस तरह एक जनरल कोच की कीमत 80 से 90 लाख रुपये तक तो स्लीपर कोच की कीमत 1.25 करोड़ रुपये तक हो सकती है. AC कोच का खर्च 3 करोड़ से अधिक इसी तरह जब इस खाली डिब्बे को AC कोच में बदला जाता है, तब इसमें एसी की पूरी व्यवस्था, सीटों की प्रीमियम क्वालिटी, पर्दे, ग्लास विंडो पर भी अच्छी खासी रकम खर्च होती है. इस तरह थर्ड एसी और सेकेंड एसी कोच की लागत 2 से 2.5 करोड़ रुपये तक जाती है. जबकि First AC या Execu...