अग्निपथ योजना : इन दर्जनों कोचिंग संस्थान संचालकों को भेजा गया जेल

 


यूपी के अलीगढ़ स्थित टप्पल इलाके में बीते शुक्रवार को अग्निपथ योजना के विरोध में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ था. इस उपद्रव को लेकर आधा दर्जन से अधिक कोचिंग संचालकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. इन संचालकों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता भी शामिल है. जानकारी निकलकर सामने आई है कि अलीगढ़ के टप्पल में यंग इंडिया के नाम से कोचिंग चलाने वाले सुधीर शर्मा अलीगढ़ में BJP के मंडल उपाध्यक्ष हैं. जिन पर शुक्रवार के हिंसक प्रदर्शन में युवाओं को उकसाने के बाद बवाल कराने का आरोप लगा है. पुलिस ने अब कुल 9 कोचिंग संचालकों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है.

यंग इंडिया कोचिंग संचालक सुधीर शर्मा सहित जट्टारी इलाके में स्थित चौधरी कोचिंग के संचालक, तिरुपति के संचालक रामकुमार सिंह और केशव, केडी इंस्टीट्यूट के संचालक गौरव चौधरी और रोबिन चौधरी, गुरुकुल कोचिंग सेंटर के संचालक नवीन वैष्णव और अमित कुमार शामिल हैं.

 अलीगढ़ रेंज के डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि अलीगढ़ जनपद में छिटपुट हिंसा की घटनाएं हुईं. शुरुआती जांच में सामने आया कि युवाओं को कुछ लोगों ने भड़काया था. इसके लिए सोशल मीडिया और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट का इस्तेमाल किया गया था. इसी के मद्देनजर अलीगढ़ सहित आस-पास के जिलों में बाइक सवार युवकों की चेकिंग की जा रही है, जिसमें उनके मोबाइल में सोशल साइट्स को चेक किया जा रहा है. 







साभार-आजतक




Comments

Popular posts from this blog

डॉ ओमवीर सिंह होंगे बलिया के नवागत एसपी, विक्रांत वीर को मिला देवरिया...

JNCU साइकिल यात्रा: चार दिवसीय साइकिल यात्रा के सफल समापन पर वित्त अधिकारी आनंद दुबे ने किया भव्य स्वागत, भावविभोर हुए विधार्थी

बलिया: ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 6 सूत्री मांगों को लेकर चेतावनी