बलिया : श्री रामकृष्ण सेवा समिति के तत्वाधान में समिति के पदाधिकारियों का हुआ गठन, इन लोगों को मिली जिम्मेदारी
बलिया।श्री रामकृष्ण सेवा समिति समाज में उल्लेखनीय योगदान एवं समाज कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहती है, समिति ने अपने पदाधिकारियों का चयन किया जिसमें समिति के संरक्षक रूप में श्री विजय नारायण व अध्यक्ष की जिम्मेदारी श्री संतोष शुक्ल को दिया गया। समिति के सदस्य का उद्देश्य सेवा भाव से समाज में उत्थान है। इस अवसर पर श्री स्वामी यत्तीशानन्द जी महाराज वाराणसी से चल कर समिति के सदस्यों का मार्गदर्शन किया। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आगामी 15 जुलाई से 15 अगस्त एक वृहद युवा सम्मेलन होने जा रहा है। जिसमें स्वामी जी और विभिन्न सन्तों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।समिति का उद्देश्य सेवा के साथ समाज का कल्याण और युवाओं को चरित्र का निर्माण करना है ।
समिति के पदाधिकारी-
संरक्षक - श्री विजय नारायण जी
अध्यक्ष - श्री संतोष शुक्ल जी
उपाध्यक्ष - श्री राजू सिंह जी
सचिव - श्री लव कुमार पाण्डेय जी
सह सचिव - श्री भीमेन्द्र सिंह जी
संयुक्त सचिव - श्री संतोष कुमार जी
प्रचार प्रसार - श्री विनीत शुक्ल जी
लेखा निरीक्षक - श्री वाल्मीकि जी
सदस्य - श्री धनश्याम सिंह जी
सदस्य - श्री प्रमोद सिंह जी
सदस्य - संजय कुमार सिंह जी


Comments
Post a Comment