बलिया की स्वास्थ्य व्यवस्था, सड़क एवं अन्य जनहित के मुद्दों पर सीएम योगी से मिले पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल


सीएम योगी आदित्यनाथ से वार्ता करते भाजपा पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल 

बलिया: भाजपा पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से उनके लखनऊ स्थित शासकीय आवास 5 कालिदास मार्ग पर शनिवार देर शाम भेंट कर विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं राजनैतिक विषयों पर वार्ता किया ।श्री शुक्ल ने मुख्यमंत्री को बलिया जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को और सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक सुझाव व अनुरोध करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय बलिया को हटाने, यथा शीघ्र रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति, बर्न वार्ड की बंद पड़ी ए. सी. को तत्काल चालू कराने, नियमित निश्चित समय से ओ पी डी संचालित कराने सहित विभिन्न सी एच सी व पी एच सी पर चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु प्रभावी कार्रवाई करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का आग्रह किया तो वहीं जल जीवन मिशन की कार्यदायी संस्थाओं द्वारा ग्रामीण सड़को को पुनर्निर्मित नहीं करने की विकट समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए श्री शुक्ल ने हैबतपुर से सागरपाली तक पी डब्ल्यू डी की सीमा में ही जल जीवन मिशन का पाईप लाइन बिछाने पर पर भविष्य में सड़क के चौड़ीकरण में आने वाली बाधाओं का भी संज्ञान कराया श्री शुक्ल ने जिला पंचायत द्वारा शासन द्वारा आवंटित धन के सापेक्ष अधिक निविदा निकालने की शिकायत करते हुए बताया कि इस कारण गुणवत्ता में भारी गिरावट आने के साथ भ्रष्टाचार व मनमानी से प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने का जिला पंचायत द्वारा निरन्तर कुप्रयास किया जा रहा है । श्री शुक्ल ने मुख्यमंत्री योगी द्वारा प्रदेश में भेदभाव विहीन योजनाएं संचालित करने , हर जाति वर्ग के योग्य युवा- युवती को समान अवसर देने , प्रदेश का चतुर्दिक विकास करने एवं सनातन गौरव हेतु अहर्निश चलायमान योजनाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया ।

Comments

Popular posts from this blog

डॉ ओमवीर सिंह होंगे बलिया के नवागत एसपी, विक्रांत वीर को मिला देवरिया...

JNCU साइकिल यात्रा: चार दिवसीय साइकिल यात्रा के सफल समापन पर वित्त अधिकारी आनंद दुबे ने किया भव्य स्वागत, भावविभोर हुए विधार्थी

बलिया: ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 6 सूत्री मांगों को लेकर चेतावनी