JNCU साइकिल यात्रा: चार दिवसीय साइकिल यात्रा के सफल समापन पर वित्त अधिकारी आनंद दुबे ने किया भव्य स्वागत, भावविभोर हुए विधार्थी

 

वित्त अधिकारी आनंद दुबे के नेतृत्व में साइकिल यात्रा का JNCU में भव्य स्वागत एवं अभिवादन से भावविभोर हुए विधार्थी



बसंतपुर बलिया।जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय(JNCU) की कुलाधिपति और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देशानुसार सामाजिक जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित चार दिवसीय साईकिल यात्रा का मंगलवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ। ज्ञात हो कि कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता द्वारा साईकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, यात्रा में प्रथम दिन विद्यार्थियों ने  ब्रह्माणी मन्दिर में दर्शन- पूजन किया और ब्रह्माइन गाँव के लोगों से संवाद किया,तद उपरांत वीर कुँवर सिंह, रामदहिन ओझा की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने के बाद विद्यार्थी शेर-ए-बलिया चित्तू पाण्डेय के गाँव रट्टूचक गये और उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके परिजनों, से संवाद किया। दूसरे दिन यात्रा बिहार  के बक्सर युद्धस्थल, विश्वामित्र आश्रम, रामरेखा घाट, रामेश्वर नाथ, ताड़का वधस्थल एवं चौसा युद्धस्थल का भ्रमण किया।तो वही तीसरे दिन पुनः यूपी में विद्यार्थी मंगला भवानी मन्दिर, मुक्तिनाथ मन्दिर दर्शन के बाद कनुआन, गाजीपुर के प्रगतिशील किसान विजय आनंद राय के कृषि फार्म गये और व्यावसायिक कृषि की बारीकियों को सीखने के उपरांत करीमुद्दीनपुर की कष्टहरणी माता का दर्शन-पूजन किया। यात्रा के अंतिम और चौथे दिन विद्यार्थी कामेश्वरनाथ धाम, कारों, चितबड़ागाँव के बरइयां पोखर, बावरी पंथ के मठ का भ्रमण किया और ग्रामीणों से संवाद किया तद उपरांत दल आगे गड़वार पहुँचा और जंगली बाबा का दर्शन करने के बाद अपायल और बसंतपुर गाँव बलिया पहुँचा जहाँ विद्यार्थियों ने ग्रामीणों से संवाद किया। 


25 विद्यार्थीयों के दल ने बड़े उत्साह के साथ 200 किमी की इस यात्रा को पूरी करने  के पश्चात् विद्यार्थियों का दल JNCU पहुँचा। साइकिल यात्रा के विद्यार्थियों और उनके साथ गए प्राध्यापकों डाॅ. विवेक कुमार यादव, डाॅ. प्रवीण नाथ यादव तथा डाॅ. रामसरन यादव का JNCU के लोकप्रिय एवं बच्चों के प्रति समर्पित वित्त अधिकारी आनंद दूबे, शैक्षणिक निदेशक डाॅ. पुष्पा मिश्रा, कुलानुशासक डाॅ. प्रियंका सिंह तथा अन्य प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया साथ ही साइकिल यात्रा में शामिल विद्यार्थियों एवं उपस्थित गणमान्य जनों में मिष्ठान वितरित किया गया। 


वित्त अधिकारी आनंद दुबे ने बताया कि महामहिम राज्यपाल व यूपी सरकार के निर्देशन में समाजिक जागरूकता अभियान के अंतर्गत यह साइकिल यात्रा कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में अपने उद्देश्यों को  प्राप्त करने में सफल रहा जिसका मुख्य केन्द्र बिन्दु हमारे उर्जावान विद्यार्थी रहे, श्री दुबे ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य समाज में जनजागरूकता फैलाना साथ ही विद्यार्थियों को नशामुक्ति, कन्या भ्रूणहत्या का समापन, दहेज प्रथा उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण के साथ राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश जनसामान्य तक पहुंचाना मुख्य उद्देश्य रहा,श्री दुबे ने कहा कि आज के युवाओं को आगे आकर अपने कर्तव्यों को शुद्ध अंतःकरण से राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता को कायम रखने के लिए अपनी संपूर्ण उर्जा लगानी चाहिए,श्री दुबे ने कहा राष्ट्र की उन्नति एवं प्रगति से ही हमरी उन्नति एवं प्रगति हो सकती है, श्री दुबे ने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि JNCU  की उन्नति एवं प्रगति के लिए हम सदैव समर्पित है, JNCU एवं यहां के छात्र-छात्राओं का सुनहरा एवं स्वर्णिम भविष्य हो, JNCU के विद्यार्थी अपना और JNCU का नाम राष्ट्र एवं विश्व पटल रोशन करें यही इश्वर से प्रार्थना करता हूं ।JNCU एवं वित्त अधिकारी द्वारा मिले सम्मान से यात्रा में शामिल वद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी एवं उत्साह था साथ ही विद्यार्थियों ने JNCU एवं वित्त अधिकारी व यात्रा में शामिल प्रोफेसर गण की भूरी-भूरी प्रसंशा किया।

Comments

Popular posts from this blog

डॉ ओमवीर सिंह होंगे बलिया के नवागत एसपी, विक्रांत वीर को मिला देवरिया...

बलिया: ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 6 सूत्री मांगों को लेकर चेतावनी