बलिया: ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 6 सूत्री मांगों को लेकर चेतावनी
बलिया। ठीकेदार संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के समस्त ठीकेदारों ने अपनी 6 सूत्री मांगों के समर्थन में चेतावनी दी है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती है तब तक हम लोगों का कार्य का निविदा बहिष्कार जारी रहेगा,श्री सिंह ने याद दिलाया कि विगत 18 नवम्बर को उत्तर प्रदेश ठीकेदार कल्याण समिति के महामंत्री राजू वर्मा की उपस्थिति में प्रमुख अभियंता कार्यालय में हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनी थी कि सड़कों के निर्माण में 5 वर्षों तक अनुरक्षण की शर्तों को इस वर्ष से लागू नहीं किया जाएगा,इतना ही नहीं लोक निर्माण प्रबंधन द्वारा प्रदेश के अभियंताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस आशय के निर्देश भी जारी कर दिए गए, जिसका अनुपालन करते हुए प्रदेश के कई जनपद में सड़कों के 5 वर्षों के रखरखाव की शर्तों को हटाकर निवेदन आमंत्रित की गई,लेकिन पुनःदूसरे ही दिन शुद्धि पत्र के माध्यम से सड़कों के रखरखाव की शर्तों को जोड़ दिया गया, जिसके विरोध में ठेकेदार संघ ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि जब-तक सहमति के शर्तो का विभागीय अधिकारियो द्वारा अनुपालन सुनिश्चित नही किया जाता तबतक संघ का निविदा वहिष्कार जारी रहेगा,इस मौके पर दिनेश सिंह, विजय बहादुर सिंह, खड़क सिंह मस्तान, सुधीर सिंह, राम अवध यादव, माया शंकर पांडेय, सुनील तिवारी व सदस्यगण मौजूद रहे.

Comments
Post a Comment