Posts

Showing posts from March, 2025

बलिया: वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे ने पत्नी अर्चना के साथ मिलकर चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस पर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद चंदन व आम का वृक्ष लगाकर किया वृक्षारोपण

Image
  बलिया: वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे ने पत्नी अर्चना और बेटे विराज द्विवेदी के साथ मिलकर चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस पर ट्रेजरी परिसर में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना के बाद चंदन व आम का वृक्ष लगाकर किया वृक्षारोपण और समाज के हर तबके के लोगों को पर्यावरण संरक्षण का दिया अनोखा संदेश, ज्ञात हो कि पिछले दिनों श्री दुबे ने ट्रेजरी ऑफिस में स्थित पेंशनर वाटिका में पेंशनरों से वृक्ष गोंद लेने का आग्रह किया था जो पेंशनरों के बीच में क्रांति का संचार का काम किया जिसकी देन है कि सैंकड़ों की संख्या में पेंशनरों ने पेड़ों को गोंद लिए और औलाद की तरह पेड़ों की रखवाली करतें हैं। श्री दुबे ने चैत्र नवरात्र व हिन्दू नववर्ष की सभी को मंगल कामनाएं व हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां,बहन,बेटियां देवी का रूप होती है, हमें बड़े आदर भाव से इनका मान सम्मान एवं सुरक्षा करनी चाहिए, साथ ही श्री दुबे ने प्रकृति के बारे में बोलते हुए कहा कि पेड़ प्राकृतिक की सुंदरता और पृथ्वी का गहना है, जिससे मानव जाति सहित संपूर्ण जीव-जंतुओं का पृथ्वी पर जीवन का आधार है, इस लिए हम सभी को सामूहिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्...

बलिया: श्री जमुना राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय चितबड़ागांव की "राष्ट्रीय सेवा योजना" की इकाई द्वितीय, सप्त दिवसीय शिविर का आयोजन

Image
बलिया ।श्री जमुना राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय चितबड़ागांव बलिया की "राष्ट्रीय सेवा योजना" की इकाई द्वितीय, सप्त दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम सभा महरेव में किया गया, कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंगद प्रसाद गुप्ता द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित किया गया।  कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉo पूनम राय द्वारा 7 दिन तक चलने वाले विशेष शिविर की गतिविधियों एवं दिनचर्या से छात्रों को अवगत कराया गया तथा साफ सफाई की गई, साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हए बच्चों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए,इस दौरान कॉलेज प्रशासन व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

JNCU साइकिल यात्रा: चार दिवसीय साइकिल यात्रा के सफल समापन पर वित्त अधिकारी आनंद दुबे ने किया भव्य स्वागत, भावविभोर हुए विधार्थी

Image
  वित्त अधिकारी आनंद दुबे के नेतृत्व में साइकिल यात्रा का JNCU में भव्य स्वागत एवं अभिवादन से भावविभोर हुए विधार्थी बसंतपुर बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय(JNCU) की कुलाधिपति और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देशानुसार सामाजिक जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित चार दिवसीय साईकिल यात्रा का मंगलवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ। ज्ञात हो कि कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता द्वारा साईकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, यात्रा में प्रथम दिन विद्यार्थियों ने  ब्रह्माणी मन्दिर में दर्शन- पूजन किया और ब्रह्माइन गाँव के लोगों से संवाद किया,तद उपरांत वीर कुँवर सिंह, रामदहिन ओझा की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने के बाद विद्यार्थी शेर-ए-बलिया चित्तू पाण्डेय के गाँव रट्टूचक गये और उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके परिजनों, से संवाद किया। दूसरे दिन यात्रा बिहार  के बक्सर युद्धस्थल, विश्वामित्र आश्रम, रामरेखा घाट, रामेश्वर नाथ, ताड़का वधस्थल एवं चौसा युद्धस्थल का भ्रमण किया।तो वही तीसरे दिन पुनः यूपी में विद्यार्थी मंगला भवानी मन्दिर, मुक्तिनाथ मन्दिर दर्...