बलिया: वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे ने पत्नी अर्चना के साथ मिलकर चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस पर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद चंदन व आम का वृक्ष लगाकर किया वृक्षारोपण
बलिया: वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे ने पत्नी अर्चना और बेटे विराज द्विवेदी के साथ मिलकर चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस पर ट्रेजरी परिसर में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना के बाद चंदन व आम का वृक्ष लगाकर किया वृक्षारोपण और समाज के हर तबके के लोगों को पर्यावरण संरक्षण का दिया अनोखा संदेश, ज्ञात हो कि पिछले दिनों श्री दुबे ने ट्रेजरी ऑफिस में स्थित पेंशनर वाटिका में पेंशनरों से वृक्ष गोंद लेने का आग्रह किया था जो पेंशनरों के बीच में क्रांति का संचार का काम किया जिसकी देन है कि सैंकड़ों की संख्या में पेंशनरों ने पेड़ों को गोंद लिए और औलाद की तरह पेड़ों की रखवाली करतें हैं। श्री दुबे ने चैत्र नवरात्र व हिन्दू नववर्ष की सभी को मंगल कामनाएं व हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां,बहन,बेटियां देवी का रूप होती है, हमें बड़े आदर भाव से इनका मान सम्मान एवं सुरक्षा करनी चाहिए, साथ ही श्री दुबे ने प्रकृति के बारे में बोलते हुए कहा कि पेड़ प्राकृतिक की सुंदरता और पृथ्वी का गहना है, जिससे मानव जाति सहित संपूर्ण जीव-जंतुओं का पृथ्वी पर जीवन का आधार है, इस लिए हम सभी को सामूहिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्...