बलिया:कुलपति प्रोफेसर संजीत गुप्ता के मार्गदर्शन एवं वित्त अधिकारी आनंद दुबे के देखरेख में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में तेजी चल रहा विकास का कार्य।
बसंतपुर, बलिया।यूपी के बलिया में हनुमानगंज अंतर्गत बसंतपुर सुरसा ताल के प्राकृतिक वातावरण में स्थित बलिया का इकलौता जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय अपना मूर्त रूप ले रहा है, जहां पर विकास के क्रम में बच्चों का क्लासरूम, प्रशासनिक भवन, लाइब्रेरी आदि का निर्माण कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है, जिसकी मॉनिटरिंग जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति संजीत कुमार गुप्ता एवं वित्त अधिकारी आनंद दुबे द्वारा किया जा रहा है। पत्रकारों से बात करते हुए कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारे यहां एकेडमिक भवन एवं पूर्वांचल का सबसे बड़ा लाइब्रेरी भवन का निर्माण कार्य अंतिम रूप में चल रहा है,जो विश्वविद्यालय एवं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा, प्रोफेसर गुप्ता ने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के उन्नति एवं प्रगति के लिए जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों से सहयोग के लिए आग्रह किया है, तो वही अपने कार्यों से समाज में अलग पहचान बनाने वाले वित्त अधिकारी आनंद दुबे ने दोहरी जिम्मेदारी निभाते हुए विश्वविद्यालय में चल रहे विकास कार्यों में कुलपति का भरपूर सहयोग कर रहे हैं, श्री दुबे द्वारा चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों का बारीकी से अध्ययन करने के बाद जरूरी बदलाव का सुझाव दिया जा रहा है, जिससे की विश्वविद्यालय के निर्माण में कोई त्रुटि ना रहे,श्री दुबे का लक्ष्य है कि बलिया का यह विश्वविद्यालय अन्य विश्वविद्यालयों की श्रेणी में अग्रणी भूमिका निभायें,श्री दुबे ने कहा कि शिक्षा किसी भी क्षेत्र, समाज और देश के विकास का आधार होता है,जिसमें विश्वविद्यालय केंद्र होता है,जहां पर बच्चों का सुनहरा भविष्य सजता एवं सवरता है, श्री दुबे ने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव गुप्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि कुलपति महोदय विश्वविद्यालय के विकास के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, उनके कुशल मार्गदर्शन में हम सभी विश्वविद्यालय की उन्नति एवं प्रगति के लिए तत्पर है, श्री दुबे ने कहा कि बीएचयू के तर्ज पर विश्वविद्यालय के गेट का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है,गेट के सामने परिसर में स्वर्गीय जननायक चंद्रशेखर जी की 50 से 101 फीट की प्रतिमा स्थापित करने की योजना पर काम किया जा रहा है साथ ही यहां के स्वतंत्रता सेनानी एवं समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाले महापुरुषों के विषय में प्रदर्शनी के माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को दिखाया एवं बताया जाएगा,श्री दुबे ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में एकाडमिक भवन एवं सबसे बड़े लाइब्रेरी का निर्माण कार्य अपने अंतिम रूप में चल रहा है।

Comments
Post a Comment