बलिया: कायाकल्प अवॉर्ड स्कीम के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में अवार्ड प्राप्त जनपद की सूची में बलिया चिकित्सालय का नाम।

 


बलिया। मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ सुजीत कुमार यादव ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, कायाकल्प अवार्ड के अंतर्गत 2023-24 में अवार्ड प्राप्त जनपद स्तरीय चिकित्सालय हेतु अवार्ड धनराशि के लिए बलिया चिकित्सालय का चयन किया गया है जो हमारे लिए गर्व की बात है,वित्त वर्ष 2023 24 में कायाकल्प अवॉर्ड स्कीम के अंतर्गत जनपद स्तरीय चिकित्सालय्यों का तीन चरणों में इंटर्नल, पियर एवं एक्सटर्नल एसेसमेंट किया गया है, प्रथम चरण में प्रदेश के कुल 121 जनपद स्तरीय चिकित्सालय का इंटर्नल असेसमेंट किया गया तत्पश्चात राज्य स्तर से असेसमेंट कराया गया, पियर असेसमेंट में 70% या उससे अधिक स्कोर प्राप्त 117 चिकित्सालय का एक्सटर्नल असेसमेंट कराया गया, अंतिम चरण के आधार पर वर्ष 2023-24 में कुल 108 चिकित्सा इकाइयों 70% से अधिक स्कोर प्राप्त कर अवार्ड हेतु चयनित हुए हैं जिसमें यूपी के बलिया चिकित्सालय का भी नाम है। भारत सरकार द्वारा प्रेषित दिशा निर्देश के क्रम में चिकित्सा इकाई के स्कोर की गणना में निम्न प्रक्रिया पालन किया गया है 

1-मेरा अस्पताल स्कीम के अंतर्गत अंतिम स्कोर के गणना में मरीजों की संतुष्टि के प्रतिशत के आधार पर 15% वेटेज प्रदान किया गया है।

2- एक्सटर्नल प्रोसेसर के स्कोर की गणना करते हुए एक्सटर्नल असेसमेंट स्कोर 85% वेटेज प्रदान किया गया है चिकित्सा इकाइयों को कायाकल्प अवार्ड धनराज एवं इको फ्रेंडली अवार्ड धनराशि आवंटित किया गया है कायाकल्प अवॉर्ड स्कीम के अंतर्गत चिकित्सा इकाइयों हेतु इको फ्रेंडली अवार्ड के लिए 10 लाख प्रावधान है, उक्त श्रेणी में वर्ष 2023-24 में चिकित्सालय को अवार्ड राशि को क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्कोर के सापेक्ष चिकित्सालय को आवंटित किया गया है। भारत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार अवार्ड हेतु प्रावधान धनराशि का 75% चिकित्सालय के नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड एवं कल्याण अवॉर्ड स्कीम के अंतर्गत चिन्हित गैर क्लोजर सुदृढ़ीकरण, रखरखा, स्वच्छता व्यवस्था इत्यादि सुनिश्चित किए जाने हेतु उपयोगिता की जाए, जिससे चिकित्सालय के स्कोर में वृद्धि हो सके, कायाकल्प अवॉर्ड स्कीम के अंतर्गत अवार्ड धनराशि के 25% धनराशि जो अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इंसेंटिव धनराशि ,उत्साहवर्धन हेतु दिए जाने का प्रावधान है, इंसेंटिव धनराशि मुख्य चिकित्साधीक्षकों द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके द्वारा कायाकल्प अवॉर्ड स्कीम के क्रियान्वयन में भूमिका एवं सहयोग के आधार पर निर्धारित किए जाने हेतु अधिकृत किया गया है,चिकित्सा इकाई स्तर पर अवार्ड समारोह का आयोजन किया जाना जिसमें प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण, भोजन, रिफ्समेंट अन्य समारोह के आयोजन विषयक कंटीन्जेंसी व्यय आदि किया जा सकता है,अधिकारियों, कर्मचारियों को छोटे गिफ्ट, आइटम लंच बॉक्स, वाटर बोतल, डायरी आदि दिया जाना है, इसके अलावा अधिकारी, कर्मचारियों को नजदीकी स्थानीय स्तर अथवा जनपद की नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस सर्टिफाइड चिकित्सा इकाई पर एक्स्पोज़र भ्रमण किया जाना है, अधिकारी,कर्मचारियों को नियमित प्रशिक्षण में लर्निंग रिसोर्स मैटेरियल्स रिफ्रेशमेंट आदि किया जाना है,अधिकारी एवं कर्मचारी (संविदा एवं आउटसोर्सिंग सहित) का कैश इंसेंटिव, यह ध्यान रखा जाना आवश्यक है कि अन्य मध्य से प्राप्त बजट की कोई डुप्लीकेसी ना हो, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति में उपलब्ध धनराशि से संबद्ध चिकित्सालयों को हस्तांतरित किया जाना है, जनपदों द्वारा समस्त भुगतान एफएएमएस पोर्टल का प्रयोग करके हुए पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा,इसके उपरांत बजट का अनुसरण किया जा सके, भारत सरकार द्वारा दिए गए फाइनेंशियल मैनेजमेंट मैचुअल में निर्धारित वित्तीय नियमों एवं कार्यक्रम संबंधी दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए सक्षम स्तर से स्वीकृति के उपरांत कार्यक्रम मध्य में आवंटित धनराशि की सीमा पर नियमानुसार उपयोग का किया जाना सुनिश्चित होगा।

Comments

Popular posts from this blog

डॉ ओमवीर सिंह होंगे बलिया के नवागत एसपी, विक्रांत वीर को मिला देवरिया...

JNCU साइकिल यात्रा: चार दिवसीय साइकिल यात्रा के सफल समापन पर वित्त अधिकारी आनंद दुबे ने किया भव्य स्वागत, भावविभोर हुए विधार्थी

बलिया: ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 6 सूत्री मांगों को लेकर चेतावनी