Posts

Showing posts from October, 2024

बलिया ददरी मेला: पशु मेले को अंतिम रूप देने के लिए सदर तहसीलदार मनोज राय व अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने झोंकी पूरी ताकत

Image
बलिया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बलिया जिले में ऐतिहासिक ददरी मेले का आयोजन होता है जिसको ध्यान में रखते हुए बलिया जिलाधिकारी प्रवीण कुमार‌ लक्षकार ने पशु मेला एवं कार्तिक पूर्णिमा स्नान और ददरी मेले को सफल और भव्य बनाने के लिए शासन और प्रशासन को निर्देशित किया है। ददरी मेले के प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय त्रिभुवन को बनाया गया है, जिनके नेतृत्व में प्रोग्राम संपन्न होगा। इस क्रम में आज बलिया सदर तहसीलदार मनोज राय व बलिया नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने अपनी टीम के साथ पशु मेले के आयोजन स्थल पहुंचे जहां मिले की चल रही तैयारीयों का जायजा लिया इस दौरान उक्त अधिकारियों ने पशु मेले को अंतिम रूप देने के लिए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सदर तहसीलदार मनोज राय ने पत्रकारों से बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में मेले को अंतिम रूप देने के लिए आयोजन स्थल का निरीक्षण किया गया एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया जिससे कि मेले का सफल आयोजन किया जा सके श्री राय ने बताया कि इस साल मेले में गाय भैंस खच्चर घोड़े आदि पशुओं का आगमन होगा जिनके रखरखाव की सुविधा व...

बलिया: कायाकल्प अवॉर्ड स्कीम के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में अवार्ड प्राप्त जनपद की सूची में बलिया चिकित्सालय का नाम।

Image
  बलिया। मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ सुजीत कुमार यादव ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, कायाकल्प अवार्ड के अंतर्गत 2023-24 में अवार्ड प्राप्त जनपद स्तरीय चिकित्सालय हेतु अवार्ड धनराशि के लिए बलिया चिकित्सालय का चयन किया गया है जो हमारे लिए गर्व की बात है,वित्त वर्ष 2023 24 में कायाकल्प अवॉर्ड स्कीम के अंतर्गत जनपद स्तरीय चिकित्सालय्यों का तीन चरणों में इंटर्नल, पियर एवं एक्सटर्नल एसेसमेंट किया गया है, प्रथम चरण में प्रदेश के कुल 121 जनपद स्तरीय चिकित्सालय का इंटर्नल असेसमेंट किया गया तत्पश्चात राज्य स्तर से असेसमेंट कराया गया, पियर असेसमेंट में 70% या उससे अधिक स्कोर प्राप्त 117 चिकित्सालय का एक्सटर्नल असेसमेंट कराया गया, अंतिम चरण के आधार पर वर्ष 2023-24 में कुल 108 चिकित्सा इकाइयों 70% से अधिक स्कोर प्राप्त कर अवार्ड हेतु चयनित हुए हैं जिसमें यूपी के बलिया चिकित्सालय का भी नाम है। भारत सरकार द्वारा प्रेषित दिशा निर्देश के क्रम में चिकित्सा इकाई के स्कोर की गणना में निम्न प्रक्रिया पालन किया गया है  1-मेरा अस्पताल स्कीम के अंतर्गत अंतिम स्कोर के गणना में मरीजों की संतुष्टि के...

बलिया चिकित्सालय में मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ सुजीत कुमार यादव की पहल से प्लेटलेट्स मशीन का 28 अक्टूबर से होगा संचलन।

Image
  बलिया। वर्तमान मौसम एवं परिस्थितियों के कारण संचारी रोग जिसमें डेंगू मलेरिया आदि का प्रकोप उत्तर प्रदेश और खासकर बलिया जिले में प्रभावी है ऐसे में डेंगू होने के बाद से मरीजों में प्लेटलेट्स काउंट काफी तेजी से घटने लगता है जिससे मरीज की हालत गंभीर हो जाती है, इसके उपरांत डेंगू मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाना आवश्यक हो जाता है, ऐसे में बलिया जिले में प्लेटलेट्स चढ़ाने की मशीन का अभाव, रखरखाव व आदि कारणों से संचालन नहीं हो पा रहा था जिससे मरीजों के लिए समस्याएं बढ़ती जा रही थी। संचारी रोग डेंगू की गंभीरता को भापते हुए बलिया चिकित्साधीक्षक डॉक्टर सुजीत कुमार यादव ने पिछले साल से ही प्लेटलेट्स मशीन के संचालन करने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे थे जिसमें जिला चिकित्सालय बलिया को सफलता भी मिली श्री यादव ने बताया कि संचारी रोगों में डेंगू मलेरिया काफी घातक होता है, डेंगू होने पर मरीजों में प्लेटलेट्स की कमी तेजी से होने लगती है, इसके बाद मरीज की हालत नाजुक हो जाती है, इस गंभीरता को देखते हुए मैंने पिछले साल से ही प्लेटलेट्स मशीन के सफल संचालन के लिए प्रयासरत था जिसमें सफलता भी मिली, जिला चिकित्...