बलिया ददरी मेला: पशु मेले को अंतिम रूप देने के लिए सदर तहसीलदार मनोज राय व अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने झोंकी पूरी ताकत


बलिया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बलिया जिले में ऐतिहासिक ददरी मेले का आयोजन होता है जिसको ध्यान में रखते हुए बलिया जिलाधिकारी प्रवीण कुमार‌ लक्षकार ने पशु मेला एवं कार्तिक पूर्णिमा स्नान और ददरी मेले को सफल और भव्य बनाने के लिए शासन और प्रशासन को निर्देशित किया है। ददरी मेले के प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय त्रिभुवन को बनाया गया है, जिनके नेतृत्व में प्रोग्राम संपन्न होगा। इस क्रम में आज बलिया सदर तहसीलदार मनोज राय व बलिया नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने अपनी टीम के साथ पशु मेले के आयोजन स्थल पहुंचे जहां मिले की चल रही तैयारीयों का जायजा लिया इस दौरान उक्त अधिकारियों ने पशु मेले को अंतिम रूप देने के लिए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सदर तहसीलदार मनोज राय ने पत्रकारों से बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में मेले को अंतिम रूप देने के लिए आयोजन स्थल का निरीक्षण किया गया एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया जिससे कि मेले का सफल आयोजन किया जा सके श्री राय ने बताया कि इस साल मेले में गाय भैंस खच्चर घोड़े आदि पशुओं का आगमन होगा जिनके रखरखाव की सुविधा व उपचार हेतु पशु चिकित्सक नियुक्त किया गया है ताकि पशुओं को किसी प्रकार की चिकित्सा उपचार आसानी से उपलब्ध कराया जा सके, वही बलिया नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि पशु मेले के सफल संचालन के लिए नगर पालिका की पूरी टीम पूरी शिद्दत के साथ कार्य कर रही है, अधिशासी अधिकारी ने बताया कि मिले की एक-एक बारी क्यों पर चर्चा करने के उपरांत कर्मचारियों को अंतिम निर्देश दिया जा चुका है और अभिलंब कार्य को पूरा कर लिया जाएगा, अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि इस साल मेले में आने वाले पशुओं जिसमें खच्चर, घोड़ा,गाय-भैंस के साथ आने वाले कृषकों को  किसी प्रकार की चिकित्सीय उपचार व अन्य परेशानी ना हो उसके लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई है। इस दौरान नगर पालिका अवर अभियंता शशि प्रकाश, सदर लेखपाल अक्षय सिंह व विभागीय बाबू व कर्मचारी गण मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog

डॉ ओमवीर सिंह होंगे बलिया के नवागत एसपी, विक्रांत वीर को मिला देवरिया...

JNCU साइकिल यात्रा: चार दिवसीय साइकिल यात्रा के सफल समापन पर वित्त अधिकारी आनंद दुबे ने किया भव्य स्वागत, भावविभोर हुए विधार्थी

बलिया: ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 6 सूत्री मांगों को लेकर चेतावनी