बलिया: राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर का बलिया लोकसभा में प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत
बलिया।भाजपा से टिकट मिलने के बाद जिले में प्रथम आगमन पर राज्यसभा सांसद एवं बलिया लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर का लोकसभा क्षेत्र में लोगों ने भव्य स्वागत किया। सुबह नीरज शेखर ने वाराणसी में बाबा विश्वनाथ व भैरों बाबा मंदिर में दर्शन पूजन कर बलिया के लिए रवाना हुए। इस बीच जन आशीर्वाद यात्रा का पूरे रास्ते में सैकड़ों की संख्या में लोग जगह-जगह प्रत्याशी नीरज शेखर का स्वागत किया। प्रत्याशी के लोकसभा की सीमा में प्रवेश करते ही लोगों का काफिला स्वागत करने के लिए उमड़ पड़ा।
नीरज शेखर का कासिमाबाद से उजियार, भरौली, नरहीं, लक्ष्मणपुर, फेफना, सागरपाली, माल्देपुर से बलिया शहर में कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। इस बीच बलिया विधानसभा की सीमा पांडेयपुर गांव के पास परिवहन मंत्री व नगर विधायक दयाशंकर सिंह ने सैकड़ों लोगों के साथ प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया। यहां काशी से आए विद्वान आचार्यों ने विधिवत पूजन कर नीरज शेखर को जीत का आशीर्वाद दिया। इस दौरान मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि पूरे रास्ते में लोगों ने जिस तरह से ऐतिहासिक स्वागत किया है उससे यह साबित होता है कि जनता भाजपा के साथ है। यहां जन आशीर्वाद यात्रा नगर में प्रवेश किया और नीरज शेखर ने भृगु और बालेश्वर मंदिर में मत्था टेका। नीरज शेखर ने कहा कि लोगों ने जो मान-सम्मान दिया है, उसे विकास के माध्यम से पाई-पाई करके चुकाया जाएगा। यहां से यात्रा हनुमानगंज स्थित भाजपा कार्यालय पर पहुंचा जहां पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने कहा कि बलिया की धरती ऐतिहासिक रही है। भाजपा पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मुझे लोकसभा प्रत्याशी बनाया जाना सौभाग्य की बात है। यह बलिया की जनता का सम्मान है। बलिया को विकास की पथ पर आगे ले जाने के लिए आप सब का भरपूर सहयोग और समर्थन चाहिए। पिछली सरकारों में देशवासियों को जिन बुनियादी सुविधाओं से दूर रखा गया। प्रधानमंत्री मोदी ने मात्र एक दशक में उन सभी सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाया हैं। कहा कि अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम सब को एकजुट होकर कमल के निशान पर वोट करना हैं।



Comments
Post a Comment