यूपी : बलिया बेसिक शिक्षा अधिकारी की मेहनत ला रही रंग, सरकारी स्कूल बने पढ़ाई में अव्वल, प्रदेश की रैंकिग में मिला पहला और दूसरा स्थान

बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह
बलिया: अगर इरादे फौलादी हो और समाज के लिए सेवा का संकल्पित भाव हो तो आभाव में कोहिनूर बनना संभव है कुछ ऐसा ही कारनामा बलिया जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने कर दिखाया है जिन्होंने ने यूपी के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों की गिरती साख को बल दिया है,श्री सिंह के नेतृत्व में बलिया जिले में शासन के मानसा के अनुरूप कार्य कर सरकारी प्राथमिक विद्यालयों ने जो रैंक प्राप्त किया है. वह कहीं न कहीं हर किसी को एक बार फिर सरकारी विद्यालयों की तरफ आकर्षित करने का अनोखा उदाहरण पेश किया है. आपको बताते चलें कि शासन के द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्रगति की समीक्षा लगातार की जा रही है. जिसको लेकर सभी विकास खण्डों कि कंपोजिट रैंकिंग की गई है.
ओवरऑल ब्लॉकों की प्रदेश रैंकिंग में बलिया के ब्लॉक बैरिया और मनियर क्रमशः नंबर एक और नंबर दो स्थान प्राप्त कर लिया है. जो कहीं न कहीं बलिया के गौरव को शिक्षा क्षेत्र में अलग पहचान दे दिया. सरकारी विद्यालयों ने जिस प्रकार से बलिया में शिक्षा क्षेत्र को एक बड़ा ही महत्वपूर्ण प्रारूप दे दिया है. जिसको लेकर कहीं न कहीं जनपद वासियों में सरकारी विद्यालयों के प्रति एक नई उम्मीद और आशा की किरण जग गई है जिसके कर्णधार बलिया बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह है जिनके कुशल नेतृत्व में यह संभव हो पाया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि शासन द्वारा अभी हाल ही में 07 की पॉइंट्स पर बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित स्कूलों की रैंक जारी की. 823 विकास खण्डों की रैंक जारी की गई है. जिसमें बलिया के दो ब्लॉक क्रमशः नंबर एक और नंबर दो स्थान पर है. तो वहीं बेलहरी 9 वीं रैंक प्राप्त किया है। श्री सिंह ने कहा कि यह जनपद के लिए बड़ी उपलब्धि है. और यह सारी उपलब्धियां एक सक्रिय टीम के द्वारा संभव हो सकी है. जिसमें हमारे कार्यालय के सभी स्टाफ, खंड शिक्षा अधिकारी, शिक्षक, शिक्षिकाएं और निदेशक जैसे तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों का योगदान रहा है. आगे भी हम सभी मिलकर काम करेंगे और शासन द्वारा जो भी कार्य दिया जाएगा उसे पूरी पारदर्शी तरीके से लागू किया जाएगा. कोशिश यही रहेगा कि बलिया किसी भी रैंक में पीछे न रहे. निर्धारित समय पर हर संभव कार्य को पूरा किया जाएगा. श्री सिंह ने कहा कि ओवरऑल ब्लॉकों की रैंकिंग में बैरिया और मनियर को क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान पर बताया. आगे उन्होंने कहा कि इसी के अंतर्गत बेलहरी को 9 वां स्थान मिला है. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अन्य सभी खंड शिक्षा अधिकारीयों को निर्देशित किया है की योजनाबद्ध तरीके से अपने विकासखंडो की स्थिति में सुधार के लिए उचित कार्यवाही करें. प्रत्येक महीने में उपयुक्त रैंकिंग का अध्ययन किया जाए एवं न्यूनतम प्रगति वाले खंड शिक्षा अधिकारियों का जो उत्तरदायित्व है. उसको पूरे मन और लगन के साथ निर्वहन किया जाए.
Comments
Post a Comment