बलिया बीएसए एक्सन मोड में,इन विद्यालयों पर लटकी तलवार, मांगी रिपोर्ट
बीएसए मनीष कुमार सिंह यूपी, बलिया । यूपी में बिना मान्यता चल रहे विद्यालयों के खिलाफ शासन ने व्यापक अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में बलिया जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह एक्सन मोड में आ गए हैं श्री सिंह ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। साथ ही, 22 नवंबर तक अभियान के दौरान किए गए कार्यों की रिपोर्ट भी मांगी गई है। श्री सिंह ने शिक्षा निदेशक (बेसिक) के पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि 6 से 14 वर्ग के बच्चों की शिक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा परिषदीय प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कल, सहायता प्राप्त, जूनियर हाईस्कूल, मान्यता प्राप्त प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल संचालित किये जा रहे हैं, जिनमें बच्चे नामांकित है। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 लागू किया जा चुका है, जिसमें स्पष्ट प्राविधान है कि बिना मान्यता प्राप्त किये कोई स्कूल न तो स्थापित किया जा सकता है और न ही संचालित किया जा सकता है। अधिनियम 2009 की धारा-18 में स्कूल की मान्यता के सम्बन्ध में ये है प्राविधान -समुचित सरकार या स्थान...