Posts

Showing posts from November, 2023

बलिया बीएसए एक्सन मोड में,इन विद्यालयों पर लटकी तलवार, मांगी रिपोर्ट

Image
  बीएसए मनीष कुमार सिंह  यूपी, बलिया । यूपी में बिना मान्यता चल रहे विद्यालयों के खिलाफ शासन ने व्यापक अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में बलिया जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह एक्सन मोड में आ गए हैं श्री सिंह ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। साथ ही, 22 नवंबर तक अभियान के दौरान किए गए कार्यों की रिपोर्ट भी मांगी गई है।  श्री सिंह ने शिक्षा निदेशक (बेसिक) के पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि 6 से 14 वर्ग के बच्चों की शिक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा परिषदीय प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कल, सहायता प्राप्त, जूनियर हाईस्कूल, मान्यता प्राप्त प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल संचालित किये जा रहे हैं, जिनमें बच्चे नामांकित है। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 लागू किया जा चुका है, जिसमें स्पष्ट प्राविधान है कि बिना मान्यता प्राप्त किये कोई स्कूल न तो स्थापित किया जा सकता है और न ही संचालित किया जा सकता है। अधिनियम 2009 की धारा-18 में स्कूल की मान्यता के सम्बन्ध में ये है प्राविधान  -समुचित सरकार या स्थान...

बलिया बीएसए मनीष कुमार सिंह के बड़े एक्सन से मचा हड़कंप

Image
  बलिया बीएसए मनीष कुमार सिंह  बलिया बीएसए मनीष कुमार सिंह अपनी जिम्मेदारियों के प्रति बेहद संवेदनशील है और विभागीय कार्यो में लापरवाही उन्हें कतई बर्दाश्त नहीं है यही कारण है कि विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले 92 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों के खिलाफ बीएसए मनीष कुमार सिंह ने एक्शन लिया है। अनुपस्थित तिथि का वेतन काटते हुए बीएसए ने सम्बंधितों से स्पष्टीकरण तलब किया है। बीएसए ने स्पष्ट किया है कि बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित रहना घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता का द्योतक है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वहीं, बीएसए की इस कार्रवाई से विभागीय गलियारे में हड़कम्प मच गया है।  बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के आदेश के क्रम में विद्यालयों का नियमित निरीक्षण एवं कार्यक्रमों की प्रगति का अनुश्रवण लगातार खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयकों द्वारा प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। इसी क्रम में 26 अक्टूबर से 09 नवम्बर के बीच किये गये निरीक्षण में 92 अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व चतुर्थ श्रेणी कर्मच...

बलिया : यूनिसेफ द्वारा संचालित एक्शन एड 'नई पहल परियोजना' के अंतर्गत बाल संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन।

Image
  बलिया।  यूनिसेफ द्वारा संचालित एक्शन एड 'नई पहल परियोजना' के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय समितियां (सीडब्लूपीसी, एसएमसी व पीआरआई) को सक्रिय करने एवं बाल संरक्षण समिति,विद्यालय प्रबंधन समिति,सामाजिक सुरक्षा योजना, बाल अधिकारों के संरक्षण, एवं बच्चों के नेतृत्व विकास हेतु जागरूकता बैठक का आयोजन विकासखंड गढ़वाल के ग्राम मनियर  गांधी भवन में आयोजित किया गया  ।आज की इस बैठक में एक्शनएड द्वारा नई पहल परियोजना पर किशोरियों ने अपना समझ व अनुभवों को साझा करते हुए बैठक की शुरुआत की गई, जिसके बाद जिला समन्वयक मोहम्मद एजाज के द्वारा बाल संरक्षण, एसएमसी के कार्यों जैसे कि राइट टू एजुकेशन के तहत सभी बच्चों को निशुल्क शिक्षा, आउट आफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन कर बच्चों का नामांकन किया जाए और विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए की जिन बच्चों का नामांकन किया गया है उनकी नियमित उपस्थिति भी कराई जाए, साथ ही विद्यालय में नियमित कक्षाएं व पठन-पाठन, साफ- सफाई,पोषित आहार, खान -पान,स्वच्छ पेयजल,स्वच्छ शौचालय, खेल का मैदान, स्वस्थ रहने के लिए समय-समय पर योग संबंधित व्यवस्था उपलब्ध र...

बलिया: डीएम रवीन्द्र कुमार एवं एसपी एस आनंद ने दीपाली,छठ व गोबर्धन र्पर्व की शुभकामनाएं दी

Image
  बलिया जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक एस आनंद  जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने जनपदवासियों को दीपावली,छठ एवं गोबर्धन र्पर्व की बधाई देते हुए उनके स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि एवं खुशहाल भविष्य की कामना किया है।  जनपद के सभी अधिकारियों ने लोगों से अपील किया है कि इस अवसर पर कम से कम पटाखों का प्रयोग करें, सावधानी बरतें तथा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित मानक का पालन करें। जिलाधिकारी ने लोगो से अपील किया है कि दिपावली के अवसर पर कम से कम पटाखे जलाये। पटाखे जलाते समय बच्चों के साथ बड़े अवश्य रहें। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने यह भी अपील किया है कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि ग्रीन पटाखे जलाये जाए।

बलिया : पुलिस अधीक्षक द्वारा दीपावली के त्योहार पर बालगृह बालक में बच्चों को मिष्ठान, फल एवं आतिशबाजी/पटाखें वितरित कर उन्हें स्नेह सहित दीपावली की शुभकामनाएं दी

Image
  बलिया। पुलिस अधीक्षक श्री एस.आनन्द व अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी, CWC के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रशान्त पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी सदर श्री अशोक मिश्रा, थानाध्यक्ष फेफना श्री रोहन राकेश सिंह थाना फेफना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पहिया स्थित बालगृह/विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण सेन्टर में जाकर वहां रह रहे बच्चों के साथ उत्साहपूर्वक दीपावली के त्योहार को मनाया गया।  इस दौरान बच्चों के रहन-सहन के विषय में पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की गई तथा बच्चों को मिष्ठान, फल, चॉक्लेट व फुलझड़ी वितरित कर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी गयी।  पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ अन्य क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अनाथ व बेशहारा बच्चों/बुजुर्गों तथा गरीब परिवारों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया गया।  इस अवसर पर अधिकारीगण द्वारा बच्चों व बुजुर्गों के बीच उपस्थित रहकर फल, मिठाइयाँ, पटाखें, मोमबत्ती आदि वितरित करते हुए इन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी गयी। पुलिस की इस सहृदयता से बच्चे काफी प्रसन्न दिखे तथ...

बलिया : जंगली बाबा मेले में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

Image
    बलिया । यूपी के बलिया  में शुक्रवार को धन्वन्तरि पूजा, धनतेरस  एवं जंगली बाबा  निर्वाण  दिवस के  उपलक्ष्य  में  जंगली  बाबा धाम  के एतिहासिक मेले  में  वैष्णवी पाली क्लिनिक गड़वार, इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी व स्वास्थ्य विभाग बलिया के संयुक्त तत्वावधान में डॉ अमित कुमार  (फिजीशियन एवम बाल रोग चिकित्सक)  व सदस्य रेड क्रॉस सोसाइटी बलिया के  सौजन्य  से निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं दवा वितरण किया  गया, इस शिविर में निःशुल्क श्वास जाँच (spirometry), शुगर जांच  भी  किया गया, इस चिकित्सा शिविर में  सैकड़ों  मरीजों  को  दवा वितरण किया गया! यह शिविर पिछ्ले  आठ सालो  से  इस  स्थान  पर  प्रत्येक  धनतेरस  के  दिन  जंगली  बाबा  मेले  में  डॉ   अमित कुमार द्वारा  लगाया  जा  रहा है जिसमें  दूर  दूर  के मरीज़  आकर  अपना निःशुल्क इलाज  कराते  हैं ! डॉ अमित...

यूपी : बलिया बेसिक शिक्षा अधिकारी की मेहनत ला रही रंग, सरकारी स्कूल बने पढ़ाई में अव्वल, प्रदेश की रैंकिग में मिला पहला और दूसरा स्थान

Image
  बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह   बलिया: अगर इरादे फौलादी हो और समाज के लिए सेवा का संकल्पित भाव हो तो आभाव में कोहिनूर बनना संभव है कुछ ऐसा ही कारनामा बलिया जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने कर दिखाया है जिन्होंने ने यूपी के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों की गिरती साख को बल दिया है,श्री सिंह के नेतृत्व में बलिया जिले में शासन के मानसा के अनुरूप कार्य कर सरकारी प्राथमिक विद्यालयों ने जो रैंक प्राप्त किया है. वह कहीं न कहीं हर किसी को एक बार फिर सरकारी विद्यालयों की तरफ आकर्षित करने का अनोखा उदाहरण पेश किया है. आपको बताते चलें कि शासन के द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्रगति की समीक्षा लगातार की जा रही है. जिसको लेकर सभी विकास खण्डों कि कंपोजिट रैंकिंग की गई है. ओवरऑल ब्लॉकों की प्रदेश रैंकिंग में बलिया के ब्लॉक बैरिया और मनियर क्रमशः नंबर एक और नंबर दो स्थान प्राप्त कर लिया है. जो कहीं न कहीं बलिया के गौरव को शिक्षा क्षेत्र में अलग पहचान दे दिया. सरकारी विद्यालयों ने जिस प्रकार से बलिया में शिक्षा क्षेत्र को एक बड़ा ही महत्वपूर्ण प्रारूप दे दिया है. जिसको लेकर कही...

बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन श्री जमुना राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चितबड़ागांव, बलिया द्वारा वीर लोरिक स्टेडियम बलिया में किया गया।

Image
  बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय  बलिया के तत्वावधान में आयोजित अंतर महाविद्यालयीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत बास्केटबॉल प्रतियोगिता का  आयोजन श्री जमुना राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चितबड़ागांव, बलिया द्वारा वीर लोरिक  स्टेडियम बलिया में  किया गया। बास्केटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया के प्राचार्य प्रोफेसर रविंद्र नाथ मिश्र ने किया। विश्वविद्यालय के तरफ से विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के संयोजक प्रोफेसर फूलबदन सिंह, क्रीड़ा सचिव डॉ० विवेक सिंह एवम् प्रो० अखिलेश राय रहे।  इस प्रतियोगिता की पुरुष टीम में गौरी भैया स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय सागरपाली विजेता तथा  श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया उपविजेता रहे। महिला टीम में दूजा देवी महाविद्यालय, सहतवार  विजेता तथा श्री जमुना राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चितबड़ागांव उपविजेता रही। प्रतियोगिता में 5 पुरुष टीम एवं 2 महिला टीम ने प्रतिभाग किया। अंपायर की भूमिका राजेश सिंह, अविनाश पाण्डेय बादल एवं उमेश जी रहे। जमुना ...

बलिया : संचारी रोगों के प्रति छात्र छात्राओं को किया गया जागरुक।

Image
  इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी  एवं  स्वास्थ्य विभाग बलिया के संयुक्त तत्वाधान में  संचारी रोगों पर छात्राओं को विस्तार से जागरूक करते अधिकारीगण  बलिया। जिलाधिकारी/अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया के निर्देशन के क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी/उपाध्यक्ष  के आदेशानुसार आज दिनांक 07/11/23 दिन मंगलवार को श्री दयालू बाबा सत्यनयन इंटरमीडिएट कॉलेज तिखमपुर, परिखरा, विकास खण्ड हनुमानगंज  बलिया  में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की रोकथाम के लिए जन जागरुकता अभियान के तहत गोष्ठी इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी  एवं  स्वास्थ्य विभाग बलिया के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।  जिला मलेरिया अधिकारी  सुनील कुमार यादव द्वारा डेंगू ,मलेरिया,फाइलेरिया आदि संचारी रोगों पर छात्राओं को विस्तार से जागरूक किया गया।मच्छरों वा संचारी रोगों से बचाव हेतु साफ सफाई,मच्छर दानी के प्रयोग,पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने,जल जमाव न होने देने,समय से जांच इलाज कराने हेतु छात्राओं को प्रेरित किया गया,हाथ धोने,पानी उबाल कर पीने,बाहर की खाद्य सामग्रियों का...

बसपा विधायक के जन्म दिवस पर कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय बलिया में मरीजों को बांटे फल, बिस्किट।

Image
  जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल बिस्किट व ब्रेड वितरित करते कार्यकर्ता  बलिया। उत्तर प्रदेश में एकलौते रसड़ा विधानसभा से बसपा के लोकप्रिय विधायक एवं समाजसेवी उमाशंकर सिंह के जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बलिया जिला चिकित्सालय में मरीजों के बीच जाकर उन्हें फल, बिस्किट व ब्रेड वितरित किया साथ ही कार्यकर्ताओं ने मरीज से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लिया और स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर सुविधाओं के लिए उन्हें आश्वासन देते हुए जिला चिकित्सालय के स्वास्थ्य कर्मियों से बेहतर चिकित्सा के लिए बातचीत किया जिससे कि इन मरीजों को बेहतर चिकित्सा मुहैया कराया जा सके। इस मौके पर नमन सिंह, रविंद्र सिंह, राम प्रकाश सिंह, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, संतोष सिंह , पिंटू राम आदि कार्यकर्ता  मौजूद रहे।