बलिया : संचारी रोगों के प्रति छात्र छात्राओं को किया गया जागरुक।

 



इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी  एवं  स्वास्थ्य विभाग बलिया के संयुक्त तत्वाधान में संचारी रोगों पर छात्राओं को विस्तार से जागरूक करते अधिकारीगण 


बलिया। जिलाधिकारी/अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया के निर्देशन के क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी/उपाध्यक्ष  के आदेशानुसार आज दिनांक 07/11/23 दिन मंगलवार को श्री दयालू बाबा सत्यनयन इंटरमीडिएट कॉलेज तिखमपुर, परिखरा, विकास खण्ड हनुमानगंज  बलिया  में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की रोकथाम के लिए जन जागरुकता अभियान के तहत गोष्ठी इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी  एवं  स्वास्थ्य विभाग बलिया के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी  सुनील कुमार यादव द्वारा डेंगू ,मलेरिया,फाइलेरिया आदि संचारी रोगों पर छात्राओं को विस्तार से जागरूक किया गया।मच्छरों वा संचारी रोगों से बचाव हेतु साफ सफाई,मच्छर दानी के प्रयोग,पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने,जल जमाव न होने देने,समय से जांच इलाज कराने हेतु छात्राओं को प्रेरित किया गया,हाथ धोने,पानी उबाल कर पीने,बाहर की खाद्य सामग्रियों का सेवन न करने के लिए प्रेरित किया गया।



रेड क्रॉस सोसायटी बलिया द्वारा सभी छात्राओं को स्वच्छता एवं साफ सफाई से संबंधित स्वच्छता कीट, सेनेटरी पैड का वितरण किया गया।

इस दौरान डीडी एम आईडीएसपी बलिया श्री मुरली श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक योगेन्द्र नाथ पांडेय, अरविंद तिवारी उप प्रधानाध्यापक, मोहन जी श्रीवास्तव प्रबंधक और कॉलेज स्टॉफ , एमआई सुशील कुमार यादव आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

डॉ ओमवीर सिंह होंगे बलिया के नवागत एसपी, विक्रांत वीर को मिला देवरिया...

JNCU साइकिल यात्रा: चार दिवसीय साइकिल यात्रा के सफल समापन पर वित्त अधिकारी आनंद दुबे ने किया भव्य स्वागत, भावविभोर हुए विधार्थी

बलिया: ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 6 सूत्री मांगों को लेकर चेतावनी