बलिया जिले की तमाम छोटी-बड़ी खबरें जानने के लिए देखें बलिया ब्रेकिंग (बीबी न्यूज स्पेशल)

 


दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड के लिए इन बेवसाइट www.svavlambancard.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करा लें।

बलिया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए०के० गौतम ने बताया है कि जनपद बलिया में स्थाई रूप से निवास करने वाले ऐसे दिव्यांगजन जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड अभी तक नहीं बना है वे www.svavlambancard.gov.in पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा लें या जिन्होंने पूर्व में आवेदन कर दिया है वे अपने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बलिया के कार्यालय में निर्धारित दिन सोमवार एवं शुक्रवार में से किसी भी दिन चिकित्सा बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र/ यूडीआईडी कार्ड निर्गत कराना सुनिश्चित करें।


निषाद वोट सब्सिडी योजना का लाभ उठाएं

बलिया। वित्तीय वर्ष 2023-24 में मत्स्य पालन विभाग में संचालित निषाद वोट सब्सिडी योजना अन्तर्गत मछुआरो को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने व उनके जीवन स्तर को सुधारने के उद्देश्य से निषाद वोट सब्सिडी योजना शुरू की गयी है। जनसामान्य को आच्छादित करने के लिए आनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल hhh/fisheries. up.gov.in 01 से 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। इस के तहत पात्र आवेदकों को नाव खरीदने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। नाव के कुल मूल्य रू0 67000.00 में से 40 प्रतिशत अनुदान के रूप में लाभार्थियों को मिलेगी जिन मछुआरों के पास पट्टे या निजी तालाब 0.400 हे० का उपलब्ध हो वह भी योजना हेतु पात्र है। योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण इकाई लागत आवेदन करने की प्रक्रिया आवेदन के साथ संलग्नक किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण विभागीय पोर्टल पर देखा जा सकता है। इस के अतिरिक्त अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण बलिया मुहल्ला बनकटा से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी संजय कुमार ने दी है।


ज़िलाधिकारी ने की सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 की प्रगति की समीक्षा

बलिया। जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें सघन मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई 5.0) की मॉनिटरिंग के संबंध में ब्लॉकवार कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। यह अभियान ७ से १२ अगस्त तक चला था। सभी ब्लॉकों में कितने बच्चों का नियमित टीकाकरण हुआ है, ज़िलाधिकारी में इसकी विस्तृत जानकारी ली। सीएमओ को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग से संबंधित जो भी प्रोग्राम है उसकी ब्लॉकवार मॉनिटरिंग अनिवार्य रूप से करें।विकास खंड हनुमानगंज व रेवती में खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ को निर्देश दिया कि इसके ज़िम्मेदार अधिकारी का वेतन रोककर अवगत कराएँ। विकासखंड सीयर में आयुष्मान कार्ड बनाने में खराब प्रगति पर निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आशा बीपीएम मिलकर आयुष्मान कार्ड का कार्य पूर्ण करें। सीएमओ को यह भी निर्देश दिया कि जिस बीपीएम का कार्य ठीक नहीं हो, उन पर कठोर कार्यवाही की संस्तुति कर भेजें। बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा, सीएमओ एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


आकांक्षात्मक विकासखंड के कार्यों की प्रगति की हुई समीक्षा

इस कार्य योजना में शामिल 75 इंडिकेटरों पर पूरी लगन से काम करने के निर्देश

बलिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आकांक्षात्मक विकासखंड की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें जिले के आठ विकासखंड शामिल हैं। इस बैठक में मुख्य रूप से स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि, जल संसाधन, कृत्रिम गर्भाधान, सूक्ष्म सिंचाई, एवं 15 से 29 साल के युवाओं को कम या अधिक अवधि के प्रशिक्षण के संबंध में समीक्षा की गई।स्वास्थ्य एवं पोषण में पन्दह का सबसे अच्छा, जबकि रसड़ा का प्रदर्शन अच्छा न होने पर रसड़ा के सीएम फेलो से खराब प्रदर्शन का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि sam एवं mam की वजह से प्रदर्शन खराब हुआ इसमें बच्चों की ऊंचाई और भार का मापन अभी नहीं हो पाया है। इस पर जिलाधिकारी ने सभी विकास खण्डो के सीएम फेलो को इस क्षेत्र में सुधार करने के निर्देश दिये कृषि/ जल संसाधन की समीक्षा के दौरान कृषि क्षेत्र में जिला कृषि अधिकारी को खरीफ फसल की बीमा में प्रगति लाने के निर्देश दिए । सूक्ष्म सिंचाई के अंतर्गत जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिले के सभी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किसान तथा निजी क्षेत्र में इस सिंचाई का प्रयोग करने वाले किसानों का समस्त डाटा एटीएम एवं वीटीएम के माध्यम से  इकट्ठा कर पोर्टल पर अपलोड करें। जिलाधिकारी ने पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान में प्रगति लाने के लिए जिला पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया।वित्तीय समावेशन में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,एवं अटल पेंशन योजना को अभियान चला कर जिले के एलडीएम को लाभार्थियों की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी भी बैंकों के खातों का आधार सीडिंग का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है। इसे बढ़ाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री जनधन योजना में स्थिति अच्छी है। जिलाधिकारी ने महिलाओं के प्रशिक्षण प्रमाणपत्र, जिसमें एससी एसटी ओबीसी एवं अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाएं शामिल है, का डाटा पोर्टल पर अपलोड करने को कहा ।जिलाधिकारी ने सीएम फेलो और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकासखंडो में जो 75 इंडिकेटर तय किये गए हैं उसे पर पूरी तन्मयता से लगकर काम करना होगा। उन्होंने सभी को चेताया कि अगली बैठक में यदि स्थिति नहीं सुधरी तो कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। कहा कि हमारे जिले की रैंकिंग 25 रैंक के अंदर होनी चाहिए।जिलाधिकारी  ने विकासखंड सोहाव को इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कृत किए जाने पर वहां के सीएम फेलो  को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कुछ अच्छी चीजों में जनपद का नाम आना चाहिए।आप लोग यदि मेहनत से काम करेंगे तो परिणाम भी सकारात्मक ही आएगा। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


जे एन सी यू में भारतीय अंतरिक्ष सप्ताह‘ के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन

बलिया।  जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के निर्देशन में  ‘भारतीय अंतरिक्ष सप्ताह‘ के अंतर्गत निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हमारे ग्रह एव ंपर्यावरण की रक्षा करना विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता एवं नये अन्तरिक्ष युग की ओर विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विवि परिसर के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। अन्तरिक्ष विज्ञान में भारत की सशक्त उपस्थिति को विद्यार्थियों ने अपने भाषण में प्रस्तुत किया। इसरो की कामयाबी और चन्द्रयान-3 मिशन की सफलता से गौरवान्वित विद्यार्थियों के विचारों में अन्तरिक्ष विज्ञान के प्रति बढ़ता आकर्षण व्यक्त हुआ। इस कार्यक्रम का संयोजन डाॅ. अजय चैबे एवं डाॅ. विनय प्रताप वर्मा प्राध्यापक, भौतिक विज्ञान, विवि परिसर  ने किया। कार्यक्रम में   डाॅ. पुष्पा मिश्रा निदेशक, शैक्षणिक, डाॅ. प्रियंका सिंह, डाॅ. गोपाल कृष्ण गुप्ता, डा. छबिलाल, डाॅ. रामशरण , डाॅ. शैलेन्द्र सिंह आदि प्राध्यापक एवं विभिन्न विभागों के विद्यार्थी  उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

डॉ ओमवीर सिंह होंगे बलिया के नवागत एसपी, विक्रांत वीर को मिला देवरिया...

JNCU साइकिल यात्रा: चार दिवसीय साइकिल यात्रा के सफल समापन पर वित्त अधिकारी आनंद दुबे ने किया भव्य स्वागत, भावविभोर हुए विधार्थी

बलिया: ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 6 सूत्री मांगों को लेकर चेतावनी