स्वामी आनंद स्वरूप ने भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने को लेकर दिया बड़ा बयान
बलिया। यूपी के बलिया जिले के भृगु मंदिर से हनुमन दिग्विजय यात्रा का शुभारंभ किया गया। दिग्विजय यात्रा शुभारंभ के पूर्व संवाददाताओं से बातचीत करते हुए शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा की यात्रा उस दौर में निकल रही है, जब राम चरित मानस को जलाया जा रहा है, हिंदू संस्कृति पर हमला किया जा रहा है,ऐसे लोगों को जबाब देने के लिए यात्रा निकली है। यह हनुमान जन्म भूमि से राम जन्म भूमि अयोध्या तक जायेगी। स्वामी आनंद स्वरूप कहा कि हमारी धर्म व संस्कृति पर हमला करने वालो को हिंदू समाज जबाब दे रहा है। आज जो लोग भी धर्म पर हमला कर रहे थे, राजनीति के हाशिए पर हैं। कुछ दिन बाद उनका दमन हो जाएगा। स्वामी स्वरूप ने कहा आज संकल्प हुआ है ,भारत हिंदू राष्ट्र बनने तक यह रथ चलता रहेगा । लोगों को लगता था कि धारा 370 नही हटेगा तथा राम जन्म भूमि पर मंदिर नही बनेगा। वैसे ही लोगों को लगता है कि भारत हिंदू राष्ट्र नही बनेगा । एक दिन भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा। इसी के लिए यह रथ यात्रा निकली है।
हिंदू राष्ट्र बनने के समय को लेकर पूछे जाने पर स्वामी ने कहा की तीथि मै तय नही कर सकता। निश्चित रूप से अगली जो सरकार बनेगी , उसी में हिंदू राष्ट्र घोषित हो जायेगा । काफी काम हो गया है। नीव पड़ गई है। हिंदू राष्ट्र की इमारत बननी है । किसी दल के घोषणा पत्र में हिंदू राष्ट्र हो न हो , संतो व शंकराचार्य परिषद के घोषणा पत्र में यह है । संतो ने ही राम मंदिर को बनवाया है तथा संत ही हिंदू राष्ट्र भी बनायेंगे। ' यह पूछे जाने पर कि भारत के हिंदू राष्ट्र बन जाने पर भारत में मुसलमान की स्थिति क्या होगी, उन्होंने कहा ' भारत के हिंदू राष्ट्र बनने के बाद भारत में मुसलमान की स्थिति तय है। जो स्थिति पाकिस्तान में हिंदुओं की है , वही स्थिति भारत में मुसलमान की होगी।


Comments
Post a Comment