चर्चा में बलिया की सुखपुरा पुलिस, शराब तस्करों का पुलिस के सामने से भाग जाना पुलिस की कार्यपद्धति पर बड़ा प्रश्नचिन्ह, आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता हैं.......?
बलिया । आपने किताबों में पुलिस-चोर की तमाम कहानियां पढ़ी है जिसमें चोर पुलिस की सह पर या आंखों में धूल झोंककर भाग जाते हैं या फिर भगा दिए जाते हैं,इन दिनों शायद ऐसी ही कुछ मिलती जुलती घटना रियल में बलिया जिले की सुखपुरा पुलिस से संबंधित है जहां पर शराब तस्कर पुलिस के आंखों के सामने से गायब हो जाते हैं जो कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यपद्धति पर कई पश्नचिन्ह खड़े करते हैं साथ ही आम जनता भी पूछतीं कि आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है? दरअसल मामला सुखपुरा थाना अंतर्गत तपनी का है जहां सुखपुरा पुलिस द्वारा पकड़े गए अवैध अंग्रेजी शराब पर कई सवाल खड़े हो रहे है। बताते चलें कि सुखपुरा पुलिस के मुताबिक कुल 135 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है लेकिन जिस पिकअप वाहन से शराब की तस्करी की जा रही थी उसमें सवार चालक समेत तीन अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। यह वाक्या सुखपुरा पुलिस का है,अब इस अवैध शराब तस्करी मामले में सुखपुरा पुलिस की कामयाबी कहे या नाकामयाबी, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि पुलिस के पास सरकार ने वह सारे संसाधन उपलब्ध करा रखे है जिससे अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके, सिर्फ इतना ही नही बेहतर पुलिसिंग के लिए यूपी पुलिस को ट्रेनिंग भी दी जाती है जिससे अपराधियों को तत्काल पकड़ा जा सके बावजूद इसके सुखपुरा प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह अपनी पीठ थपथपाने व अपने उच्चाधिकारियों को खुश करने के लिए शराब को तो चलान कर दिए परंतु शराब तस्कर इनकी पंहुच से कोसो दूर रहे। अब ऐसे में सुखपुरा पुलिस की इस कार्रवाई पर कई सवाल खड़े हो रहे है क्यों कि अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि बलिया पुलिस शराब तस्करो को पकड़ती है तो शराब व उसमे प्रयोग की जाने वाली गाड़ी तो बरामद हो जाती है परंतु कभी एक या दो शराब तस्कर तो कभी सभी शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो जाते है। ठीक उसी का उदाहरण सुखपुरा पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब का है, जहां सभी शराब तस्कर फरार होने में सफल रहे। अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या सुखपुरा पुलिस वाहन को रोककर चेक कर रही थी या खड़ी वाहन को चेक किया जा रहा था? यह वाक्या अपने आप में सन्देहास्पद प्रतीत होता है। बहरहाल बलिया के सुखपुरा थाना पुलिस द्वारा 135 अवैध अंग्रेजी शराब व 01 पीकप वाहन बरामद किया गया है । पुलिस के मुताबिक वाहन चेकिंग के दौरान मुखबीर के सूचना पर तपनी गांव के तरफ से आ रही पिकअप को हरिहरपुर मंदिर के पास रोक लिया गया मगर रात्रि में अंधेरे का फायदा उठा कर गाड़ी में सवार चालक समेत 3 अभियुक्त भागने में कामयाब हो गए। सम्बन्धित धाराओं में पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।


Comments
Post a Comment