प्रदेश स्तरीय सबजूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता हेतु जिला/मण्डल स्तरीय चयन का आयोजन इस तारीख से शुरू

 



बलिया। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में उ0प्र0 कबड्डी एसोसिएशन के समन्वय से प्रदेश स्तरीय सबजूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 18 सितम्बर तक स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में किया जा रहा है। 
जिला क्रीड़ा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पुरूशोत्तम ने बताया है कि उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सबजूनियर कबड्डी बालिका का जनपदीय चयन/ट्रायल्स 09 सितम्बर को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रातः 10 से एवं मण्डलीय चयन/ट्रायल्स 13 सितम्बर को सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में प्रातः 09 बजे से किया जायेगा। उक्त चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले सबजूनियर बालिका कबड्डी खिलाड़ियों की आयु 31 दिसम्बर, 2022 को 16 वर्ष या उससे कम अर्थात जन्मतिथि 01.01.2007 के बाद की हो एवं वजन 55 किग्रा0 या उससे कम होनी चाहिए। आयु के सम्बन्ध में विद्यालय/संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा प्राप्त जन्मतिथि प्रमाण-पत्र, पात्रता प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। जिले के इच्छुक कबड्डी बालिका वर्ग के खिलाड़ी इस चयन/ट्रायल में भाग ले सकते है। मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी 16 से 18 सितम्बर तक स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में आयोजित प्रदेशीय सबजूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्यालय दिवस में जिला खेल कार्यालय बलिया़ में सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

डॉ ओमवीर सिंह होंगे बलिया के नवागत एसपी, विक्रांत वीर को मिला देवरिया...

JNCU साइकिल यात्रा: चार दिवसीय साइकिल यात्रा के सफल समापन पर वित्त अधिकारी आनंद दुबे ने किया भव्य स्वागत, भावविभोर हुए विधार्थी

बलिया: ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 6 सूत्री मांगों को लेकर चेतावनी