भारत में लंपी वायरस का कहर, देशभर में 58 हजार से अधिक गायों की मौत, 16 राज्यों में फैली बीमारी










देश के 16 राज्यों में फैल चुकी लंपी वायरस नाम की बिमारी के कारण लगातार पशुओं की मौत हो रही है। अभी तक इसके 12 राज्यों में फैलने की बात चल रही थी, लेकिन अब केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा कि लंपी वायरस बिमारी 16 राज्यों में फैल चुकी है, ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पूरे देश में इस वायरस से तकरीबन 58, 000 गायों की मौत हो चुकी है. इनमें से सबसे ज्यादा 37 हजार मौतें राजस्थान में दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए सभी राज्यों के साथ काम करने के लिए दिल्ली में कंट्रोल रूम शुरू किया गया है, जिसके जरिए अधिकारी सभी राज्यों के अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए बिमारी के रोकथाम के लिए विचार-विमर्श कर रहे हैं।इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा कि लंपी वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन बना रहे निर्माताओं के साथ हमने वैक्सीन उत्पादन में तेजी लाने के लिए बात की है। उन्होंने कहा कि वह राज्यस्थान भी गए हाल जानने के लिए गए थे, जहां प्रदेश की सरकार ने पूरा सहयोग किया। दरअसल राजस्थान में लंपी वायरस के कारण सबसे अधिक गायों की मौत हो रही है।

लंपी वायरस के क्या हैं लक्षण

लंपी वायरस पशुओं में पाया जाने वाला एक खतरनाक वायरस है. यह मक्खियों और मच्छरों की कुछ प्रजातियों और टिक्स द्वारा एक पशु के शरीर से दूसरे पशु के शरीर तक यात्रा करता है. लंपी वायरस से संक्रमित पशुओं को तेज बुखार आने के साथ ही उनकी भूख कम हो जाती है. इसके अलावा चेहरे, गर्दन, थूथन, पलकों समेत पूरे शरीर में गोल उभरी हुई गांठें बन जाती हैं. साथ ही पैरों में सूजन, लंगड़ापन और नर पशु में काम करने की क्षमता भी कम हो जाती है. कई बार पशुओं की मौत भी हो जाती है.

स्थिति पर सरकार की नजर

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने बताया कि गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित 6-7 राज्यों में लंपी वायरस फैल चुका है. आंध्र प्रदेश में भी कुछ मामले दर्ज किए गए हैं. स्थिति पर नजर रखी जा रही है. राज्यों के लिए लगातार केंद्र एडवायजरी भी जारी कर रहा है.

टिकाकरण में तेजी लाने के निर्देश

पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने अपनी गायों को गोटपॉक्स वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है. राज्य सरकारों को टीकाकरण में तेजी लाने को कह दिया गया है. रूपाला के मुताबिक गुजरात में स्थिति में सुधार हुआ है, जबकि पंजाब और हरियाणा में बीमारी नियंत्रण में है. राजस्थान में यह बीमारी फैल चुकी है. फिलहाल, दूध उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ा है.



Comments

Popular posts from this blog

डॉ ओमवीर सिंह होंगे बलिया के नवागत एसपी, विक्रांत वीर को मिला देवरिया...

JNCU साइकिल यात्रा: चार दिवसीय साइकिल यात्रा के सफल समापन पर वित्त अधिकारी आनंद दुबे ने किया भव्य स्वागत, भावविभोर हुए विधार्थी

बलिया: ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 6 सूत्री मांगों को लेकर चेतावनी