बलिया।निकाय क्षेत्र बलिया में नायब तहसीलदार प्रदीप यादव के नेतृत्व में पांचवें दिन चला अतिक्रमण अभियान

निकाय क्षेत्र बलिया में अतिक्रमण हटवाते नायब तहसीलदार प्रदीप यादव व अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार 


 बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार की मनसा एवं जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देशन में निकाय क्षेत्र बलिया में पांचवें  दिन प्रातः 11 बजे से अतिक्रमण अभियान नायब तहसीलदार प्रदीप यादव व अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, एवं नगर पालिका प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया।एलआईसी मोड़ से शनिचरी मंदिर तक अतिक्रमण अभियान जोर-शोर से चला, दुकानदारों द्वारा रोड व नाली पर अवैध अतिक्रमण को नगर पालिका व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ सख्ती से जेसीबी द्वारा हटाया गया, इस दौरान रोड पर अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों से जुर्माना के तौर पर कर वसूली की गई साथ ही हिदायत भी दिया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार प्रदीप यादव ने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि रोड व नली पर किसी प्रकार का अतिक्रमण अवैध है, नाली व रोड पर किसी प्रकार का अतिक्रमण निषेध है, अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी व जुर्माना के तौर पर कर भी वसूला जाएगा, श्री यादव ने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि समय से पूर्व रोड व नाली पर अतिक्रमण स्वयं हटा ले जिससे कि किसी प्रकार का नुकसान ना हो, नियमों का पालन न करने पर होगी कड़ी कार्रवाई जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ उस व्यक्ति की होगी, श्री यादव ने कहा कि अतिक्रमण मुक्त रोड व नली होने से व्यापारीगण व नगर वासियों को ट्रैफिक व अन्य समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा, यह नगर वासियों के हित में जरूरी व उचित कदम है जिसको सबको मानना चाहिए।अभियान के दौरान कुल 25 अतिक्रमणकारियो से अर्थदंड के रुप में 38500 रूपए की वसूली की गई। इस दौरान सहायक अभियंता नगर पालिका परिषद नीरज कुमार,अवर अभियंता नगर पालिका शशि प्रकाश,लेखपाल विवेक सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अहमद नदीम, राजस्व निरीक्षक अभिषेक सिंह, भारत भूषण मिश्र, अनिल राम, संतोष पाण्डेय, लिपिक अभिनव कुमार, अनिल कुमार राम आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

डॉ ओमवीर सिंह होंगे बलिया के नवागत एसपी, विक्रांत वीर को मिला देवरिया...

JNCU साइकिल यात्रा: चार दिवसीय साइकिल यात्रा के सफल समापन पर वित्त अधिकारी आनंद दुबे ने किया भव्य स्वागत, भावविभोर हुए विधार्थी

बलिया: ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 6 सूत्री मांगों को लेकर चेतावनी