बलिया समाज सेवी गंगासागर मिश्रा ने छठ महापर्व पर महिलाओं में साड़ी,फल-फूल किया वितरण

 

छठ महापर्व पर महिलाओं को पूजन सबंधी सामग्री साड़ी,फल आदि वितरण करते बलिया समाजसेवी गंगासागर मिश्र।


बलिया। छठ महापर्व के अवसर पर ओझा कछुआ,उग्रसेनपुर के समाजसेवी गंगासागर मिश्रा ने अनोखी मिसाल कायम करते हुए   सबके लिए पूरे विधि विधान से  ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज की सुबह उग्रसेनपुर एवं आसपास के गांवों के महिलाओं को छठ महापर्व पर पूजन संबंधी सभी सामग्री,साड़ी,फल आदि वितरित किया।श्री मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि साल में एक बार आने वाला छठ महापर्व  महत्वपूर्ण त्योंहार है जो महिलाएं बड़ी श्रद्धा और निष्ठा के साथ निर्जला व्रत करती हैं। श्री मिश्र ने कहा कि संसाधन के अभाव में कोई इस व्रत त्योहार से वंचित न रह जाए उसके लिए मैं पूरे एक साल इंतजार करते हुए सभी को यथा संभव छठ महापर्व पर पूजा संबंधी सारा सामान पूरी श्रद्धा से  महिलाओं में वितरित करता हूं, इस कार्य को करने से मुझे आत्म संतुष्टि एवं आनंद की अनुभूति होती है।इस मौके पर भुवनेश्वर मिश्रा, जनार्दन दुबे, सुधीर सिंह, पशुपति मिश्रा, देवता पांडेय, बृजेश मिश्रा, किशोर पांडेय, वीर बहादुर दुबे, भूषण दुबे, शंभू यादव, अनिल मिश्रा, कुलदीप दुबे एडवोकेट, संदीप गुप्ता, शिव कुमार राम, रामसागर यादव, भरत राजभर, शिव शंकर यादव, अनिल प्रजापति, राजेंद्र राम, देऊ चौधरी आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

डॉ ओमवीर सिंह होंगे बलिया के नवागत एसपी, विक्रांत वीर को मिला देवरिया...

JNCU साइकिल यात्रा: चार दिवसीय साइकिल यात्रा के सफल समापन पर वित्त अधिकारी आनंद दुबे ने किया भव्य स्वागत, भावविभोर हुए विधार्थी

बलिया: ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 6 सूत्री मांगों को लेकर चेतावनी