बलिया जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सदर तहसील का किया आकस्मिक निरीक्षण

 

सदर तहसील का औचक निरीक्षण करते हुए बलिया जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व मौके पर मौजूद एसडीएम आत्रेय मिश्रा और तहसीलदार मनोज कुमार राय 


बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शनिवार को तहसील सदर का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया।जिलाधिकारी ने तहसीलदार न्यायालय के निरीक्षण के दौरान पोर्टल से 10 सबसे पुराने वादों को निकलवाकर निस्तारण की स्थिति देखी। उन्होंने धारा-34 के सबसे पुराने वाद की फाइल का अवलोकन करते हुए तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम समाज भूमि पर अवैध कब्जे का वाद लंबित पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही कर निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने तहसीलदार को पुराने वादों की फाइलों को नियमित अवलोकन कर वादों के निस्तारण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नामांतरण वादों के निस्तारण में भी प्रगति लाने को कहा। उन्होंने तहसीलदार द्वारा नवंबर माह में वादों के निस्तारण में दिए गए आदेश की पत्रावली का अवलोकन किया। उन्होंने रजिस्ट्रार कार्यालय से आए बैनामों को दर्ज करने वाले रजिस्टर का अवलोकन तथा दाखिल दफ्तर पत्रावलियों की जानकारी ली और निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अभिलेखों का रखरखाव व्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने न्यायालय उप जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान सबसे पुराने वादों के निस्तारण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने माह नवम्बर में किए गए आदेशों की पत्रावली का अवलोकन तथा दाखिल दफ्तर रजिस्टर का अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने रजिस्ट्रार कानूनगो कक्ष के निरीक्षण के दौरान आज कितने नकल दिए गए तथा नकल के लिए आए प्रार्थना पत्रों का अवलोकन किया।
डीएम ने लेखपालों एवं अमीनो की सर्विस बुक तथा जीपीएफ पास बुक का अवलोकन किया। सर्विस बुक तथा जीपीएफ पासबुक विगत वर्षों से अद्यतन न किए जाने पर तहसीलदार को सभी कार्मिकों के सर्विस बुक एवं जीपीएफ पासबुक अद्यतन कराने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने संग्रह अनुभाग कक्ष के निरीक्षण के दौरान सबसे पुरानी आरसी की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए तहसीलदार को निर्देशित किया कि अमीनो के कार्यों की नियमित समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व अभिलेखागार तथा नजारत का निरीक्षण कर संबंधित कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर आत्रेय मिश्रा आदि रहे। वही सदर तहसीलदार मनोज कुमार राय ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय ने सदर तहसील का वार्षिक निरीक्षण किया इसके उपरांत उन्होंने हमें आवश्यक निर्देश दिए हैं, श्री राय ने कहा कि जिलाधिकार द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए वादों एवं समस्याओं का अभिलंब निस्तारण किया जाएगा, श्री राय ने कहा कि हम अपने कार्यों के प्रति जिम्मेदार व निष्ठावन है, हमारा एकही लक्ष्य है फरियादियों की समस्याओं एवं वादों का समय से शांतिपूर्ण निस्तारण करना जिसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं।


Comments

Popular posts from this blog

डॉ ओमवीर सिंह होंगे बलिया के नवागत एसपी, विक्रांत वीर को मिला देवरिया...

JNCU साइकिल यात्रा: चार दिवसीय साइकिल यात्रा के सफल समापन पर वित्त अधिकारी आनंद दुबे ने किया भव्य स्वागत, भावविभोर हुए विधार्थी

बलिया: ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 6 सूत्री मांगों को लेकर चेतावनी