पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी अपर मंडल रेल प्रबंधक रोशन लाल यादव ने त्योहारों के दृष्टिगत बलिया रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण।
![]() |
| बलिया रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण करते पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी अपर मंडल रेल प्रबंधक रोशन लाल यादव |
बलिया।पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशन में अपर मंडल रेल प्रबंधक रोशन लाल यादव ने त्योहारों के दृष्टिगत बलिया रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया,इस दौरान श्री यादव ने बलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा से लेकर स्टेशन की सारी व्यवस्थाएं एवं सेवाओं के सकुशल संचालन हेतु बारीकी से जांच पड़ताल किए। श्री यादव ने स्टेशन के बाहर चल रहे शौचालय निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और अभिलंब शौचालय को यात्रियों के लिए सुचारू रूप से चालू करने का निर्देश दिया।श्री यादव ने छठ पर्व पर यात्रियों के आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए। श्री यादव ने छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए दर्जन भर ट्रेनों के संचालन की बात कही जिससे की छठ पर्व पर यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। श्री यादव ने स्टेशन पर सारी सुविधाओं के संचालन के लिए स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार और उनकी टीम को प्रोत्साहन दिया।इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजय सिंह, स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार, आरपीएफ इंचार्ज बीके सिंह, जीआरपी इंचार्ज विवेकानंद यादव व अन्य रेलवे कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Comments
Post a Comment