बलिया ददरी मेला: बलिया नगरपालिका अध्यक्ष संत कुमार उर्फ मिठाईलाल व मेला संरक्षक धर्मेंद्र सिंह ने पूजा-अर्चन कर नंदीग्राम पशु मेले का किया उद्घाटन

 



ददरी मेले में बलिया नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार मिठाईलाल व संरक्षक धर्मेंद्र सिंह पूजा-अर्चन कर नंदीग्राम पशु मेले का उद्घाटन करते हुए।


बलिया।परिवहन मंत्री प्रतिनिधि व मेला संरक्षक धर्मेंद्र सिंह व बलिया नगर पालिका परिषद अध्यक्ष संत कुमार उर्फ मिठाईलाल ने आज ददरी मेला-2024 के अंतर्गत लगने वाले नंदीग्राम पशु मेले का विधिवत पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया। इस दौरान बलिया नगर पालिका अध्यक्ष मिठाईलाल ने पत्रकारों से बताया कि लंबे समय बाद ददरी मेले में नंदीग्राम मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए विधिवत पूजा अर्चना किया गया ताकि नंदीग्राम मेला सकुशल संपन्न हो सके, जिसकी शुरुआत आज से हो गई है, श्री मिठाईलाल ने बताया कि किसी प्रकार की असुविधा और अव्यवस्था ना हो इसको ध्यान में रखते हुए समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं और मेले संबंधी कोई समस्या उत्पन्न होती है तो आपस में मिलजुल कर सौहार्द पूर्वक समस्या का समाधान एवं आवश्यक कार्यवाही की जाएगी, श्री मिठाईलाल ने कहा कि मेले में आने वाले पशुओं एवं कृषकों के लिए हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी जिससे कि पशुओं के साथ-साथ आने वाले कृषकों को किसी प्रकार की समस्या व शोषण का सामना न करना पड़े, श्री मिठाईलाल ने ऐतिहासिक ददरी मेले को सरकारी दर्जा अभी तक न मिलने के बारे में बताया कि माननीय परिवहन मंत्री इसके लिए निरंतर लगे हुए हैं और जल्द ही जिले को कामयाबी मिलेगी, वही परिवहन मंत्री प्रतिनिधि व दादरी मेला संरक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मेले में किसी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए हम सभी तैयार हैं,इस क्रम में आज पूज-अर्चन के बाद नंदीग्राम पशु मेले का उद्घाटन किया गया, श्री सिंह ने कहा कि इस बार का ददरी मेला व्यापक और भव्य होगा जिसकी शुरुआत नंदीग्राम पशु मेले से होगी,श्री सिंह ने कहा कि मेले को और भव्य एवं दिव्या बनाने के लिए आप सभी जनपद वासियों का सहयोग आवश्यक है,जिससे कि मिले संबंधी कोई समस्या होने पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही के साथ समस्या का समाधान किया जाएगा श्री सिंह ने कहा कि ददरी मेले का संरक्षक होने के नाते मैं पुरे जनपद वासियों से अपील करता हूं, ऐतिहासिक ददरी मेले में आप सभी का स्वागत है।

   इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बलिया, सुभाष कुमार, सदर तहसीलदार मनोज राय, बलिया नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय पांडेय,अवर अभियंता शशि प्रकाश, सदर लेखपाल अक्षय सिंह, कार्यालय अधीक्षक प्रमोद सिंह अजय कुमार राघव मिश्रा, श्याम जी, जल कल अभियंता, सभासदगण तथा नगर पालिका परिषद के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

डॉ ओमवीर सिंह होंगे बलिया के नवागत एसपी, विक्रांत वीर को मिला देवरिया...

JNCU साइकिल यात्रा: चार दिवसीय साइकिल यात्रा के सफल समापन पर वित्त अधिकारी आनंद दुबे ने किया भव्य स्वागत, भावविभोर हुए विधार्थी

बलिया: ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 6 सूत्री मांगों को लेकर चेतावनी