बलिया ददरी मेला: बलिया नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि व पूर्व सभासद संजय पांडे ने जनपदवासियों से नंदीग्राम पशु मेले में आने की अपील व मेले को सफल बनाने का आग्रह किया

बलिया। समाज में अपनी बेबाक बात रखने व अपने कार्यों से अपनी अलग पहचान बनाने वाले बलिया नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि व पूर्व सभासद संजय पांडे ने बताया कि आज परिवहन मंत्री प्रतिनिधि व मेला संरक्षक धर्मेंद्र सिंह व बलिया नगर पालिका परिषद अध्यक्ष संत कुमार उर्फ मिठाईलाल ने ददरी मेला-2024 के अंतर्गत लगने वाले नंदीग्राम पशु मेले का विधिवत पूजा-अर्चना कर उद्घाटन किया। इस दौरान बलिया नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय पांडे ने पत्रकारों से बताया कि लंबे समय बाद ददरी मेले में नंदीग्राम मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए विधिवत पूजा अर्चना किया गया, नंदीग्राम पशु मेले शुरुआत आज से हो गई है, श्री पांडे ने ने बताया कि किसी प्रकार की असुविधा और अव्यवस्था ना हो इसको ध्यान में रखते हुए समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं और मेले संबंधी कोई समस्या उत्पन्न होती है तो तत्काल समस्या का समाधान एवं आवश्यक कार्यवाही की जाएगी, श्री पांडे ने कहा कि मेले में आने वाले पशुओं एवं कृषकों के लिए हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी जिससे कि पशुओं के साथ-साथ आने वाले कृषकों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, श्री पांडे ने ऐतिहासिक ददरी मेले को सरकारी दर्जा अभी तक न मिलने के सवाल पर बताया कि माननीय परिवहन मंत्री इसके लिए प्रयत्नशील हैं और जल्द ही ददरी मेले को सरकारी दर्जे के रूप में कामयाबी मिलेगी, श्री पांडे ने कहा कि इस बार का ददरी मेला व्यापक और भव्य होगा जिसकी शुरुआत नंदीग्राम पशु मेले से होगी,श्री पांडे ने कहा कि मेले को और भव्य एवं दिव्या बनाने के लिए आप सभी जनपद वासियों का सहयोग आवश्यक है,श्री पांडे ने जनपद वासियों से ऐतिहासिक ददरी मेले में आने की अपील की। श्री पांडे ने भृगु मुनि की तपस्या और उनके द्वारा सृष्टि पर किए गए कृत्यों का संक्षिप्त वर्णन किया।

Comments

Popular posts from this blog

डॉ ओमवीर सिंह होंगे बलिया के नवागत एसपी, विक्रांत वीर को मिला देवरिया...

JNCU साइकिल यात्रा: चार दिवसीय साइकिल यात्रा के सफल समापन पर वित्त अधिकारी आनंद दुबे ने किया भव्य स्वागत, भावविभोर हुए विधार्थी

बलिया: ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 6 सूत्री मांगों को लेकर चेतावनी