बलिया:इनर व्हील क्लब ने कैंसर पीड़ित की आर्थिक सहायता कर पेश किया नजीर

 


बलिया। परोपकार सबसे बड़ा धर्म है, इस वाक्य को इनर व्हील क्लब ने चरितार्थ किया है, क्लब ने शुक्रवार को विजई पुर बलिया के कैंसर पीड़ित अखिलेश चौहान को दस हजार की आर्थिक सहायता दिया है ताकि वह अपना उचित ढंग से इलाज कर सके। उस व्यक्ति के मुंह में कैंसर है और वह अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण इलाज करने में  सक्षम नहीं है ।क्लब के सदस्यों ने उसे आश्वासन दिया कि  वह समय-समय पर आगे भी उसकी सहायता करते रहेंगे। क्लब की प्रेसिडेंट कविता सिंह ने कहा क्लब का उद्देश्य गरीबों और जरूरतमंदों की  मदद करना है । यह क्लब की प्राथमिकता रही है कि वह जरूरतमंदों तक स्वयं पहुंचकर उनकी सेवा को तत्पर रहता है ।मौके पर नीलिमा सिंह, मधुश्रीवास्तव ,जया सिंह, महेंद्र पाल कौर, अल्पना सोनी, आशा पांडे ,सपना पाठक ,सरिता गुप्ता , उषा पांडे, रेनू सिंह आदि गणमान्य मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

डॉ ओमवीर सिंह होंगे बलिया के नवागत एसपी, विक्रांत वीर को मिला देवरिया...

JNCU साइकिल यात्रा: चार दिवसीय साइकिल यात्रा के सफल समापन पर वित्त अधिकारी आनंद दुबे ने किया भव्य स्वागत, भावविभोर हुए विधार्थी

बलिया: ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 6 सूत्री मांगों को लेकर चेतावनी