मौसम विभाग : यूपी के इन जिलों में भारी बारिश के साथ आंधी का अलर्ट जारी।
IMD ने लखनऊ और आसापस के इलाकों में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है. दो दिन का आंधी-तूफान इन इलाकों के किसानों के लिए परेशानी ला सकता है. मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ में कल यानी 22 मार्च को न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. लखनऊ में 24 मार्च तक बादलों का डेरा रह सकता है. इसी के साथ, 24 मार्च को लखनऊ में धूलभरी आंधी भी चल सकती है.
इन इलाकों में भी अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजिपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, सीतापुर, लखीमपुर, गौतम बुद्ध नगर, बरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, गाजियाबाद, रायबरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर समेत और भी कई इलाकों में गरज के साथ आंधी और बारिश का अलर्ट है.

Comments
Post a Comment