यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 : नकल करने पर लगेगा NSA, संलिप्त टीचरों पर भी होगी बड़ी......
यूपी में हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) बोर्ड परीक्षा 2023 में नकल करते हुए पकड़े जाने पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-1980 (NSA) लगाया जाएगा. इसमें शामिल शिक्षक या अन्य किसी की संलिप्त पाए जाने पर कुर्की भी की जाएगी. इस बार उन स्कूलों को परीक्षा केंद्रों नहीं बनाया गया है, जिनके खिलाफ एसटीएफ ने रिपोर्ट दी थी. परीक्षा पेपर भी डबल लॉक में रखे जाएंगे जिसका अलग स्ट्रांग रूम बनाया गया है. स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं.
साभार- आजतक

Comments
Post a Comment