बलिया : एक्शन एड नई पहल के द्वारा एक दिवसीय किशोरी समूह उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन।

 





बलिया। एक्शन एड द्वारा संचालित नई पहल परियोजना के द्वारा ब्लॉक चिलकहर  में ग्राम सभा बलेसरा,असनवार और छिबी के पंचायत भवन में किशोरियों व उनके अभिभावकों के साथ *किशोरी समूह उन्मुखीकरण* कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोहम्मद एजाज के द्वारा किशोरी समूह के गठन व उद्देश्य, पास्को एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम, आरटीई एक्ट, जेजे एक्ट, बाल विवाह अधिनियम , विद्यालय प्रबंधन समिति, बाल संरक्षण समिति,पोस्ट ऑफिस,कॉमन सर्विस सेंटर,बैंक,स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र,पुलिस चौकीआदि के बारे में जानकारी दी गई गांव के बच्चों का चिन्हांकन व नामांकन, महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना , बाल श्रमिक विद्या योजना इसके अतिरिक्त विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन आदि योजनाओं के बारे में परिचर्चा की गई।



 ग्राम प्रधान के द्वारा बाल विवाह और शिक्षा का अधिकार अधिनियम पर चर्चा करते हुए सभी अभिभावकों से अपने अपने बच्चे को नियमित विद्यालय भेजने के लिए अपील की गई  कार्यक्रम में किशोरियों के साथ उनके अभिभावक ,आंगनबाड़ी कार्यकत्री , सहायिका , पंचायत सदस्य  ग्राम प्रधान, किशोर आदि  कुल 250 लोग उपस्तीथ रहे।


Comments

Popular posts from this blog

डॉ ओमवीर सिंह होंगे बलिया के नवागत एसपी, विक्रांत वीर को मिला देवरिया...

JNCU साइकिल यात्रा: चार दिवसीय साइकिल यात्रा के सफल समापन पर वित्त अधिकारी आनंद दुबे ने किया भव्य स्वागत, भावविभोर हुए विधार्थी

बलिया: ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 6 सूत्री मांगों को लेकर चेतावनी