Posts

Showing posts from October, 2022

चर्चा में बलिया की सुखपुरा पुलिस, शराब तस्करों का पुलिस के सामने से भाग जाना पुलिस की कार्यपद्धति पर बड़ा प्रश्नचिन्ह, आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता हैं.......?

Image
  बलिया । आपने किताबों में पुलिस-चोर की तमाम कहानियां पढ़ी है जिसमें चोर पुलिस की सह पर या आंखों में धूल झोंककर भाग जाते हैं या फिर भगा दिए जाते हैं,इन दिनों शायद ऐसी ही कुछ मिलती जुलती घटना रियल में बलिया जिले की सुखपुरा पुलिस से संबंधित है जहां पर शराब तस्कर पुलिस के आंखों के सामने से गायब हो जाते हैं जो कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यपद्धति पर कई पश्नचिन्ह खड़े करते हैं साथ ही आम जनता भी पूछतीं कि आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है? दरअसल मामला सुखपुरा थाना अंतर्गत तपनी का है जहां सुखपुरा पुलिस द्वारा पकड़े गए अवैध अंग्रेजी शराब पर कई सवाल खड़े हो रहे है। बताते चलें कि सुखपुरा पुलिस के मुताबिक कुल 135 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है लेकिन जिस पिकअप वाहन से शराब की तस्करी की जा रही थी उसमें सवार चालक समेत तीन अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। यह वाक्या सुखपुरा पुलिस का है,अब इस अवैध शराब तस्करी मामले में सुखपुरा पुलिस की कामयाबी कहे या नाकामयाबी, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि पुलिस के पास सरकार ने वह सारे संसाधन उपलब्ध करा रखे है जिससे अपराध व अपरा...

नगरा थाना अंतर्गत किशोरी के साथ हुई अमानवीय घटना पर पूर्व विधायक का बड़ा बयान, शासन-प्रशासन की कार्यशैली पर खड़े किए कई सवाल।

Image
  पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह बलिया।   नगरा  थाना अंतर्गत पिछले दिनों हुई किशोरी के साथ अमानवीय घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया, लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोस है इसी क्रम में बुधवार की सायं उसके परिजनों से मिलने के बाद पूर्व विधायक और सपा नेता राम इकबाल सिंह ने प्रेसवार्ता में कहा कि लोग सवाल उठा रहे है कि आखिर एक किशोरी की हत्या कोई क्यों करना चाहेगा, न ही उसके पास कोई धन दौलत है ना ही कोई जमीन। फिर किस वजह से उसके साथ ऐसा कृत्य किया गया। लोगों को उसका जबाब चाहिये। मन व्यथित हुआ एसपी का बयान मैने पढ़ा। प्रशासन को लगे तो 5 या 9 सदस्यीय चिकित्सकों का पैनल गठित कर बीएचयू में ही एक बार और जांच कर ले। उसके साथ कोई घिनौना कार्य तो नहीं हुआ है ताकि लोगों के मन मे उठ रहे सवाल का सही जबाब मिल सके। युवाओं पर मुकदमा दर्ज करना पुलिस की दमन नीति को दर्शा रही है। ताकि प्रशासन की गलत नीतियों का कोई विरोध दर्ज न करा सके। जो अंग्रेजों के शासन काल मे होता था। उसे इस समय दुहराया जा रहा है। फायर ब्रांड नेता सिंह ने कहा कि बलिया की ही किशोरी के साथ दिल्ली में हुई निर्भया कांड के बाद बना...

4 नवम्बर को रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म धूप छाँव का भव्य ट्रेलर लॉन्च,राहुल देव,कैलाश खेर जैसे दिग्गज कलाकार हुए शामिल

Image
  फॉरएवर बिग एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म धूप छाँव का ट्रेलर मुम्बई के इनफिनिटी पीवीआर में एक भव्य कार्यक्रम कर लॉन्च किया गया। इस मौके पर फिल्म के अभिनेता राहुल देव,अभिषेक दुहान,अहम शर्मा,सिमृति भतीजा,समीक्षा भटनागर के अलावा फिल्म के डायरेक्टर हेमंत शरण और निर्माता सचित जैन भी मौजूद थे ।मीडिया से बातचीत के दौरान प्रसिद्ध अभिनेता राहुल देव ने फ़िल्म से जुड़े अपने कई अनुभव साझा किए। उन्होंने इस फ़िल्म को अपनी बेहतरीन जर्नी का एक अहम हिस्सा बताया है उन्होंने आगे कहा ये फ़िल्म आपको ऋषिकेश मुखर्जी के फिल्मो की याद दिलाएगी। अभिषेक दुहान व अहम शर्मा इस फ़िल्म के मुख्य भूमिका में हैं। अभिषेक ने कहा की ये फ़िल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। वह बड़े पर्दे पर पहली बार राहुल देव के साथ काम कर रहे हैं। राहुल देव एक अनुभवी अभिनेता हैं और शूटिंग के दौरान मुझे इनसे काफी कुछ सीखने का मौका भी मिला। अहम शर्मा ने भी इसे एक बेहतरीन फ़िल्म बताया है। बड़े पर्दे पर मेरी आने वाली फिल्म का इंतज़ार अब खत्म होने वाली है। फ़िल्म के निर्देशक हेमंत शरण हैं। हेमंत शरण ने फ़िल्म के विषय में आगे कहा एक मेहनतकश टीम का नतीजा ह...

प्याज बीज प्राप्त करना और प्याज पैदा करने एवं प्याज भंडारण करना हुआ आसान, अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

Image
  राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान विकास प्रतिष्ठान द्वारा किसान भाइयों को प्याज की अच्छी पैदावार के लिए प्याज की उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराने के लिए पहल किया गया है,इस क्रम में प्रतिष्ठान द्वारा देवरिया सेंटर पर रवि प्याज का बीज वितरण करना शुरू कर दिया गया है, इसकी जानकारी तकनीकी अधिकारी विनोद सिंह ने दी ,श्री सिंह ने बताया कि जिन किसान भाइयों को प्याज बीज की आवश्यकता है कृपया राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान विकास प्रतिष्ठान देवरिया सेंटर पर ले सकते हैं या उनकी सुविधा के अनुसार बीज उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा साथ ही किसान भाई अधिक जानकारी के लिए  हमारे संपर्क नंबर 9644132975 पर काल कर सकते है।श्री सिंह ने बताया कि  प्याज पैदा करने की तकनीकी जानकारी एवं प्याज भंडारण करने की जानकारी भी किसान बंधुओं को दिया जाएगा, समय-समय पर किसान भाइयों के खेतों में जाकर निरीक्षण भी किया जाएगा। 

बलिया : सरकार ने जेपी के सर्वोदय से अंत्योदय को जोड़कर देश का किया विकास: अमित शाह

Image
  लोकनायक जेपी की 120वीं जयंती पर गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को किया सम्बोधित बलिया। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर बिहार के हिस्से वाले उनके पैतृक गांव सिताबदियारा में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित किया। उन्होंने जेपी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट परिसर में जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का लोकार्पण भी किया। इसके बाद जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी और बिहार की मिलन स्थान पर जेपी का जन्म हुआ था। जयप्रकाश नारायण का जीवन विशिष्ट रहा है। आजादी के लिए क्रांति के रास्ते भी लड़े। गांधी जी के बताए रास्ते पर भी चले। पूरा जीवन भूमिहीनों और दलितों-पिछड़ों के लिए गुजारा। जेपी का सबसे बड़ा योगदान सत्तर के दशक में देश में आपातकाल डाला गया तो उन्होंने आंदोलन किया। तब जेल भी गए। श्री शाह ने कहा कि मैं गुजरात से आता हूं। जहां से इंदिरा गांधी के खिलाफ शुरू हुए आंदोलन का नेतृत्व जेपी ने किया। आपातकाल हटा तो विपक्ष को जेपी ने संगठित और एक किया। जेपी ने यह दिखाया कि परिवर्तन कैसे किया जाता है। देश में मोदी के नेतृत्...

बलिया : गंगा-सरयू के संगम स्थल का होगा समग्र विकास: सीएम योगी

Image
  बलिया: जेपी जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उनके पैतृक गांव सिताबदियारा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मां गंगा और मां सरयू का आशीर्वाद इस क्षेत्र को प्राप्त है। यहां प्रतिवर्ष बाढ़ के बावजूद इस भूमि में पैदा हुए लोगों में जो जुझारूपन दिखता है। वह अलग ही दिखता है। महात्मा गांधी के नेतृत्व में चले आंदोलन में देश के साथ पूरे बिहार ने हिस्सा लिया। लेकिन सरकार से बाहर रह कर के जिन महापुरुषों ने स्वतन्त्र भारत में अपने चिंतन से आगे बढ़ाया, उनमें जेपी अग्रणी थे। लोकतंत्र को कुचलने का जब कार्य हुआ तो बिहार कैसे शांत रह सकता था। सबसे पहले बलिया की आजादी का जिक्र करते हुए कहा कि लोकतंत्र के प्रति जितना सजग बिहार है, वह अभूतपूर्व है। देश की आजादी के बाद सबसे बड़ा आंदोलन जेपी ने किया। मोदी सरकार जेपी के सपने को साकार कर रही है। उज्ज्वला योजना का हवाला देते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में समाज के हर तबके के हितों के लिए बिना भेदभाव के कार्य हो रहा है। 135 करोड़ लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने का कार्य जेपी, पं दीनदयाल और लोहिया के आदर्शों पर चल कर किया जा र...

मुलायम सिंह के निधन पर यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक, सीएम योगी ने......

Image
  सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह जी के पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके भाई रामगोपाल यादव से फोन पर बात की और संवेदनाएं व्यक्त की. सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदाई है. उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ एवं संघर्षशील युग का अंत हुआ है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना है. शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा.

आईए जानें देश के सबसे बड़े सियासी कुनबे मुलायम सिंह जिनके सानिध्य में फूले-फले शिवपाल, अखिलेश, डिंपल से लेकर............ अरविंद यादव,शीला यादव

Image
  मुलायम सिंह के परिवार को यूपी ही नहीं देश में सबसे बड़े सियासी कुनबे के रूप में जाना जाता है. मुलायम सिंह ने अपने परिवार के हर उस शख्स को सियासी पारी खेलने का मौका दिया, जिसने इसमें रुचि दिखाई. मुलायम ने सिर्फ अपने बेटे-भाई को राजनीति में आगे नहीं बढ़ाया बल्कि उनके भतीजे, बहुएं, पोते सभी सक्रिय राजनीति में हैं. इनमें सबसे बड़ा नाम है अखिलेश यादव का. अखिलेश यादव मुलायम सिंह के सियासी वारिस के तौर पर अखिलेश यादव यूपी की राजनीति में स्थापित हैं. साल 2000 में अखिलेश यादव ने राजनीति में कदम रखा और कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर पहली बार देश की संसद में पहुंचे. इसके बाद वे लगातार सांसद रहे. 2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत के बाद अखिलेश यूपी के मुख्यमंत्री बने. वर्तमान में वे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. डिंपल यादव डिंपल यादव, अखिलेश यादव की पत्नी और मुलायम सिंह यादव की बहू हैं. साल 2009 में उनकी राजनीतिक पारी का आगाज फिरोजाबाद सीट से हुआ लेकिन वह चुनाव हार गईं. इसके बाद साल 2012 में अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो...

राजनीति के दमदार पहलवान थे मुलायम सिंह, आइए जानें कैसा रहा सियासी सफर

Image
  सपा सरंक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया. वे 82 साल के थे. मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते पिछले दिनों गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी.  मुलायम सिंह यादव के भर्ती होने के बाद से अस्पताल में नेताओं के मिलने सिलसिला लगातार जारी था. रविवार को नेताजी का हाल जानने के लिए रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया मेदांता अस्पताल पहुंचे. वहीं इससे पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अस्पताल पहुंचकर अखिलेश यादव से की मुलाकात थी.  पीएम मोदी ने जाना था हाल  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बातचीत कर मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली. पीएम मोदी ने अखिलेश यादव को आश्वासन दिया था कि वे हर संभव मदद और सहायता देने के लिए मौजूद हैं. वहीं, राजनाथ सिंह मुलायम सिंह यादव का ह...

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन

Image
  सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज निधन हो गया है। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली।वे 82 साल के थे. मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते पिछले दिनों गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी. 

बलिया : एक्शन एड नई पहल के द्वारा एक दिवसीय किशोरी समूह उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन।

Image
  बलिया। एक्शन एड द्वारा संचालित नई पहल परियोजना के द्वारा ब्लॉक चिलकहर  में ग्राम सभा बलेसरा,असनवार और छिबी के पंचायत भवन में किशोरियों व उनके अभिभावकों के साथ *किशोरी समूह उन्मुखीकरण* कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोहम्मद एजाज के द्वारा किशोरी समूह के गठन व उद्देश्य, पास्को एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम, आरटीई एक्ट, जेजे एक्ट, बाल विवाह अधिनियम , विद्यालय प्रबंधन समिति, बाल संरक्षण समिति,पोस्ट ऑफिस,कॉमन सर्विस सेंटर,बैंक,स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र,पुलिस चौकीआदि के बारे में जानकारी दी गई गांव के बच्चों का चिन्हांकन व नामांकन, महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना , बाल श्रमिक विद्या योजना इसके अतिरिक्त विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन आदि योजनाओं के बारे में परिचर्चा की गई।  ग्राम प्रधान के द्वारा बाल विवाह और शिक्षा का अधिकार अधिनियम पर चर्चा करते हुए सभी अभिभावकों से अपने अपने बच्चे को नियमित विद्यालय भेजने के लिए अपील की गई  कार्यक्रम में किशोरियों के साथ उनके अभिभावक ,आंगनबाड़ी कार्यक...