व्यापारी राजू गुप्ता ने शोषण के खिलाफ लगाई मुख्यमंत्री योगी से गुहार।

राजू गुप्ता, व्यापारी


व्यापारी राजू गुप्ता ने बलिया खाद्य विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा की हर समय बलिया खाद्य विभाग की टीम द्वारा सैंपलिंग के नाम पर व्यापारियों को परेशान किया जाता रहा है। गुप्ता ने लिखित आरोपी लगाते हुए कहा कि प्रतिष्ठान/खाद्यकारोबार स्थल पर जाकर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, विनियम और उससे सम्बन्धित शासनादेशों का क्रमवार उल्लंघन किया जाता रहा हैं जो पूर्णतया विधि विरूद्ध है, अपने को पीड़ित बताते हुए राजू गुप्ता ने शासनादेश एवं श्रीमान के आचरण के सम्बन्ध में शिष्टापूर्वक ध्यान आकृष्ट कराया गया है , गुप्ता ने कहा कि नियमों व प्राविधानों का गलत तरीके से दुरूपयोग यह कहते हुए किया है कि अधिकारी मैं हूँ । अधिकारी हम है या तुम! कानून हम जानते है की तुम। परिपेक्ष नें राजू गुप्ता द्वारा दिनांक-06/07/2020 के शिकायती पत्र में विभाग के कृत्यों के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को लिखित व मौखिक रूप में अवगत करा दिया गया है जिसमें विभाग के द्वारा किये गये क्रियाकलापों को जो घोर रूप में विधि विरुद्ध एवं नियम विरूद्ध है के सम्बन्ध में कमवार अवगत कराया गया है।












Comments

Popular posts from this blog

डॉ ओमवीर सिंह होंगे बलिया के नवागत एसपी, विक्रांत वीर को मिला देवरिया...

JNCU साइकिल यात्रा: चार दिवसीय साइकिल यात्रा के सफल समापन पर वित्त अधिकारी आनंद दुबे ने किया भव्य स्वागत, भावविभोर हुए विधार्थी

बलिया: ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 6 सूत्री मांगों को लेकर चेतावनी