Posts

Showing posts from October, 2025

रामलीला मैदान में गूंजेगा बलिया महोत्सव, तैयारियों की समीक्षा बैठक में दिए गए दिशा-निर्देश

Image
  01 से 03 नवम्बर तक मनाया जाएगा बलिया महोत्सव, सीडीओ ने व्यवस्थाओं को लेकर दिए सख्त निर्देश बलिया महोत्सव की तैयारियों का खाका तैयार, हर दिन होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम बलिया। जिले के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 01 से 03 नवम्बर तक रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले बलिया महोत्सव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को महोत्सव से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान स्थल पर हैंगर टेंट, सांस्कृतिक मंच, साफ-सफाई, प्रकाश एवं पेयजल व्यवस्था सहित अन्य सभी सुविधाओं की अग्रिम तैयारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए और सभी विभाग अपने-अपने दायित्वों को समयबद्ध रूप से पूरा करें। उन्होंने बताया कि बलिया महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन शाम 07 बजे से रात 11 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। हर दिन अलग- अलग कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इस...