बलिया:कुलपति प्रोफेसर संजीत गुप्ता के मार्गदर्शन एवं वित्त अधिकारी आनंद दुबे के देखरेख में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में तेजी चल रहा विकास का कार्य।
बसंतपुर, बलिया।यूपी के बलिया में हनुमानगंज अंतर्गत बसंतपुर सुरसा ताल के प्राकृतिक वातावरण में स्थित बलिया का इकलौता जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय अपना मूर्त रूप ले रहा है, जहां पर विकास के क्रम में बच्चों का क्लासरूम, प्रशासनिक भवन, लाइब्रेरी आदि का निर्माण कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है, जिसकी मॉनिटरिंग जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति संजीत कुमार गुप्ता एवं वित्त अधिकारी आनंद दुबे द्वारा किया जा रहा है। पत्रकारों से बात करते हुए कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारे यहां एकेडमिक भवन एवं पूर्वांचल का सबसे बड़ा लाइब्रेरी भवन का निर्माण कार्य अंतिम रूप में चल रहा है,जो विश्वविद्यालय एवं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा, प्रोफेसर गुप्ता ने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के उन्नति एवं प्रगति के लिए जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों से सहयोग के लिए आग्रह किया है, तो वही अपने कार्यों से समाज में अलग पहचान बनाने वाले वित्त अधिकारी आनंद दुबे ने दोहरी जिम्मेदारी निभाते हुए विश्वविद्यालय में चल रहे विकास कार्यों में कुलपति का भरपूर सहयोग कर रहे हैं, श्री दुबे द्वारा चंद्रशेखर विश...