Posts

Showing posts from April, 2024

बलिया: राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर का बलिया लोकसभा में प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत

Image
बलिया।भाजपा से टिकट मिलने के बाद जिले में प्रथम आगमन पर राज्यसभा सांसद एवं बलिया लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर का लोकसभा क्षेत्र में लोगों ने भव्य स्वागत किया। सुबह नीरज शेखर ने वाराणसी में बाबा विश्वनाथ व भैरों बाबा मंदिर में दर्शन पूजन कर बलिया के लिए रवाना हुए। इस बीच जन आशीर्वाद यात्रा का पूरे रास्ते में सैकड़ों की संख्या में लोग जगह-जगह प्रत्याशी नीरज शेखर का स्वागत किया। प्रत्याशी के लोकसभा की सीमा में प्रवेश करते ही लोगों का काफिला स्वागत करने के लिए उमड़ पड़ा। नीरज शेखर का कासिमाबाद से उजियार, भरौली, नरहीं, लक्ष्मणपुर, फेफना, सागरपाली, माल्देपुर से बलिया शहर में कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। इस बीच बलिया विधानसभा की सीमा पांडेयपुर गांव के पास परिवहन मंत्री व नगर विधायक दयाशंकर सिंह ने सैकड़ों लोगों के साथ प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया। यहां काशी से आए विद्वान आचार्यों ने विधिवत पूजन कर नीरज शेखर को जीत का आशीर्वाद दिया। इस दौरान  मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि पूरे रास्ते में लोगों ने जिस तरह से ऐतिहासिक स्वागत किया है उससे यह साबित होता है कि जनता भाज...